नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा | NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega

नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा ( NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega ) :- यह सवाल हर नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के मन में रहता ही है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा और देश भर में मेडिकल के कितने सरकारी कॉलेज हैं, और उनकी हर साल कट ऑफ कितनी जाती है इन सभी सवालों के जवाब के बारे में जानेंगे।

NEET मेडिकल सेक्टर की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो MBBS डॉक्टर की पढ़ाई पुरी करने के लिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा जहां, आपके कम पैसे भी लगेंगे और डॉक्टर बनने के लिए बेहतरीन ट्रेनिंग भी दी जाएगी। तो यदि आप आपका सपना डॉक्टर बनने का है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Neet Me Kitne Marks Chahiye Overview

परीक्षा का नामNEET UG
ऑर्गेनाइजेशननेशनल टेस्टिंग एजेंसी
परीक्षा की तिथि7 मई, 2023
रिजल्ट की तिथि17 जून, 2023
सरकारी कॉलेज के लिए न्यूनतम अंक600 से अधिक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nta.ac.in

नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा । Neet Me Kitne Number Par Sarkari College Milega

NEET मेडिकल क्षेत्र सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। एक MBBS डॉक्टर बनने के लिए इस एग्जाम को पास करना अनिवार्य होता है। देश भर में MBBS की सीमित सीट और दिन प्रतिदिन उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या के कारण कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अक्सर विद्यार्थियों का सवाल रहता है कि Neet Me Kitne Number Par Sarkari College Milega , क्योंकि सरकारी कॉलेज मिलने पर MBBS डॉक्टर बनने तक का सारा खर्चा सरकार उठती है।

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega
NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega

वैसे तो ऑर्गनाइजेशन द्वारा नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए और कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिल जाएगा इसका कोई निश्चित नंबर नहीं है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) हर साल परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट जारी करती है। इस लिस्ट को देखकर आपको अंदाजा मिल जाएगा की कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज जाएगा ।

नीट में सरकारी कॉलेज प्राप्त करने के लिए नंबर इस प्रकार होने चाहिए:

सामान्य वर्ग / जनरल

आरक्षित वर्ग की तुलना में जर्नल / सामान्य वर्ग छात्रों की कट ऑफ लिस्ट सबसे अधिक जाती है। यदि आप सामान्य वर्ग से हैं और NEET की परीक्षा दे रहे हैं तो सरकारी कॉलेज पाने के लिए कम से कम 615+ से अधिक नंबर लाना अनिवार्य है। तभी किसी भी सरकारी कॉलेज में MBBS सीट के लिए बिना किसी दिक्कत के एडमिशन हो पाएगा ।

ओबीसी / OBC

जर्नल कैटिगरी के बाद सबसे अधिक कट ऑफ लिस्ट OBC वाले छात्रों की जाती है। ओबीसी छात्रों को नीट की परीक्षा में किसी सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस की सीट प्राप्त करने के लिए कम से कम 580+ नंबर की आवश्यकता होगी।

एससी / SC

SC वर्ग की उम्मीदवारों के लिए Neet परीक्षा के कट ऑफ के अनुसार सरकारी कॉलेज में MBBS की सीट प्राप्त करने के लिए कम से कम 450+ नंबरों की आवश्यकता होगी। हालांकि हर साल कट ऑफ लिस्ट के अनुसार यह अंक घटता बढ़ता रहता है।

एसटी वर्ग / ST

ST वर्ग की उम्मीदवारों के लिए Neet परीक्षा के जरिए सरकारी कॉलेज में MBBS वह अन्य मेडिकल कोर्स की सीट प्राप्त करने के लिए कम से कम 400+ नंबरों की आवश्यकता होगी।

वर्गवांछित अंक
सामान्य वर्ग610+अंक
पिछड़ा वर्ग580+अंक
अनुसूचित जाति वर्ग450+अंक
अनुसूचित जन जाति वर्ग420+अंक

सरकारी कॉलेज पाने के लिए सभी स्टेट में मेडिकल की काउंसलिंग अलग-अलग होती है। यदि आपके नंबर अधिक है तो आप अपने अनुसार किसी भी स्टेट के सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। कम नंबर लाने पर आपके पास कॉलेज का चुनाव करने के लिए काम ऑप्शन होंगे इसलिए हमेशा जितना हो सके उतना अधिक नंबर लाने की कोशिश करें ताकि आपका एडमिशन बिना किसी दिक्कत के हो जाए।

NEET Exam क्या है?

दोस्तों, NEET का पूरा नाम National Eligibility cum Entrance Test होता है यह ऑर्गेनाइजेशन हर साल नीट की परीक्षा लेती है नीट की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को उनके रैंक के अनुसार अलग-अलग तरह के मेडिकल कोर्स जैसे: MBBS ,BDS ,BAMS ,BHMS, BUMS, Veterinary और B.Sc. nursing दिए जाते हैं

डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए Neet परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। यदि आप इस परीक्षा में अच्छी रैंक ले आते हैं तो किसी भी सरकारी कॉलेज से MBBS की तैयारी कर लेते हैं। देश भर में मेडिकल की सीटे सीमित होने के कारण इस एग्जाम में काफी अधिक कंपटीशन होता है।

NEET कॉउंसलिंग किसी कहते हैं?

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नीट काउंसलिंग अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। NEET कॉउंसलिंग के दौरान छात्र अपना पसंदीदा कॉलेज और मेडिकल कोर्स जैसे: MBBS ,BDS ,BAMS ,BHMS, BUMS, Veterinary और B.Sc. nursing एवं अन्य कोर्स का चुनाव करते हैं। छात्रों को उनके पसंद का कॉलेज और कोर्स मिलेगा या नहीं यह उनके नीट एग्जाम नंबर पर निर्भर करता है।

हर साल MCC ( मेडिकल कॉउंसलिंग कमेटी ) NEET कॉउंसलिंग को आयोजित करवाती है आप ऑनलाइन माध्यम से इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। नीट काउंसलिंग एक All India प्रक्रिया है जिसमें इंडिया के सभी नीट एग्जाम देने वाले विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

MBBS Ke Liye Neet Me Kitne Marks Chahiye

नीट एग्जाम को देने से पहले इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में अच्छे से जानकारी होना आवश्यक है। नीट की परीक्षा कुल 720 नंबर की होती है जिसमें 140 अंक लाने वाले विद्यार्थियों को इस एग्जाम में पास मान लिया जाता है। परीक्षा में कुल 200 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें विद्यार्थियों को 3 घंटे में 180 प्रश्नों का उत्तर देना होता है और प्रत्येक गलत उत्तर के एक अंक काट लिए जाते हैं।

मेडिकल क्षेत्र में MBBS डॉक्टर का पद सबसे ऊंचा होता है। एमबीबीएस डॉक्टर बनने के लिए नीट एग्जाम में आपका काम से कम 610+ नंबर होना चाहिए तभी जाकर किसी सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस की सीट मिलेगी।

Neet Exam Pattern 2023 :-

विषयपाठ्यक्रम प्रश्न संख्यानिर्धारित अंक 
प्राणिविज्ञान खंड A35140
खंड B1540
वनस्पतिविज्ञानखंड A35140
खंड B1540
भौतिक विज्ञान खंड A35140
खंड B1540
रासायनिक विज्ञान खंड A35140
खंड B1540
कुल 200720

ये आर्टिकल भी पढ़ें-

12वीं के बाद गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन कैसे लेIIM में एडमिशन कैसे लें
गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए12वीं के बाद पशु चिकित्सक कैसे बने
AIIMS में Admission कैसे लेDoctor कैसे बने

नीट की फीस कितनी है Neet Ki Fees Kitni Hai

नीट परीक्षा जिसमें पास होने के बाद आपको मेडिकल कॉलेज दिया जाएगा इसमें आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होती है नीट परीक्षा की रजिस्ट्रेशन फीस जर्नल और आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग होती है।

NEET की Application Fees इस प्रकार है:-

  • GEN Category – Rs. 1500
  • OBC/Gen EWS – Rs. 1400
  • SC/ST/PWD – Rs. 800
  • Foreign Students – Rs 7500 (generally)

Conclusion

दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से हमने नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा ( NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega ) इसके बारे में पूरी जानकारी दी है और साथ ही MBBS Ke Liye Neet Me Kitne Marks Chahiye इसके बारे में भी बताया है। मुझे उम्मीद है कि आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

अगर फिर भी आपका नीट परीक्षा से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम आपके सारे सवालों के जवाब दे सकें और इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों को जरुर शेयर कीजिए जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

यदि आप एक स्टूडेंट हैं और शिक्षा से संबंधित सही गाइडेंस प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारी वेबसाइट  mystudentshelpline.com पर विजिट करते रहे यहां पर हम प्रतिदिन शिक्षा से संबंधित जानकारी शेयर करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की मदद हो सके, धन्यवाद।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

क्या नीट में 300 अंकों के साथ सरकारी कॉलेज मिल सकता है?

यदि आपका नीट एग्जाम में 300 से 400 नंबर है तो, ताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर, एम्स, देवघर,सविता मेडिकल कॉलेज, चेन्नई, एसएलबीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बदांयू आदि में डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

नीट में कितने नंबर पर सिलेक्शन होता है?

नीट परीक्षा 720 नंबर का होता है जिसमें 140 अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पास मान लिया जाता है। लेकिन यदि MBBS आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको काम से कम 620+ नंबर लाने की आवश्यकता होगी।

नीट में सरकारी कॉलेज पाने के लिए कितने अंक चाहिए?

देशभर में मेडिकल की सीट काफी सीमित है लेकिन करोड़ों विद्यार्थियों का सपना डॉक्टर बनने का होता है और अधिकतर विद्यार्थी सरकारी मेडिकल कॉलेज से ही डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते हैं। क्योंकि, मेडिकल कॉलेज की फीस काफी कम होती है। इसलिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कंपटीशन भी काफी अधिक है। इसलिए नीट में सरकारी कॉलेज पाने के लिए कम से कम 400+ अंक होना चाहिए।

एमबीबीएस के लिए नीट में कितने नंबर होने चाहिए?

किसी सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए NEET एग्जाम में आपका काम से कम 620+ अंक होना चाहिए। लेकिन यदि आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो 400 से 500 नंबर आने पर भी आपका सिलेक्शन एमबीबीएस के लिए हो जाएगा।

Leave a Comment