AIIMS में Admission कैसे ले ? जानें Fees , Qualification | AIIMS Me Admission Kaise Le

AIIMS Me Admission Kaise Le :- दोस्तों अगर आपका भी सपना AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) में पढ़कर डॉक्टर बनने का है तो उसके लिए आपको पहले NEET की परीक्षा पास करनी पड़ेगी जिसके उपरांत ही आप AIIMS में पढाई कर पाएंगे।

लेकिन बहुत सारे मेरे साथियों को इस बात का पता नहीं होता कि AIIMS Me Admission Kaise Le और एडमिशन लेने के लिए क्या Qualification जरूरी हैं।
यदि आपको भी AIIMS में Admission लेंना है तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा क्योकि हमने इस लेख में AIIMS में Admission से लेकर उसके लिए Qualification व Fees तक सभी Topics इस आर्टिकल में अच्छे से बताएं है।

AIIMS क्या है ?

देखिये AIIMS Me Admission Kaise Le इससे ज़्यादा जरूरी जानना यह है कि AIIMS क्या हैं ? अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि कि AIIMS जिसकी Full Form (All India Institute of Medical Sciences) हैं। यह एक ऐसा संस्थान होता है जहाँ बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई करवाने के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी किया जाता है। भारत का पहला AIIMS दिल्ली में 1956 में बनकर तैयार हुआ था। अभी तक भारत में कुल 20 AIIMS CAMPUS सुचारु रूप से चल रहे है व भविष्य में इनके बढ़ने की उम्मीद हैं।

AIIMS me Admission Kaise le ?

चलिए अब बात करते है कि AIIMS में Admission कैसे ले ? जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया था कि AIIMS में Admission लेने के लिए आपको NEET की परीक्षा पास करनी होती है लेकिन उससे भी ज़्यादा जरूरी यह है कि आप 12वीं कक्षा में PCB (Physics , Chemistry , Biology) Subjects से पास आउट होने चाहिए। लेकिन अगर अभी तक आप 12वीं कक्षा तक नहीं पहुँचे है और आपको भविष्य में AIIMS में admission लेकर डॉक्टर की पढाई करनी है तो आपको 12वीं कक्षा में PCB (Physics , Chemistry ,Biology) Subjects लेना Compulsory हैं।

चलिए आपको AIIMS में Admission लेने के लिए आसान शब्दों में एक छोटा सा RoadMap बताता हूँ :-

  • 12वीं कक्षा PCB (Physics , Chemistry , Biology) Subjects के साथ अच्छे अंको से पास करें।
  • उसके बाद प्रतिवर्ष होने वाली NEET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन (Form Apply) करें।
  • NEET की परीक्षा पास करके अच्छी AIR (ALL INDIA RANK) लाएं।
  • उसके बाद AIIMS में अपना मनचाहा कोर्स पूरा करें।

AIIMS में Admission के लिए क्या Age और Qualification चाहिए ?

जैसा की आपको अभी तक समझ आ गया होगा कि AIIMS में Admission लेने के लिए आपको 12वीं कक्षा PCB (Physics , Chemistry , Biology) Subjects से पास करनी होगी लेकिन उसके साथ साथ AIIMS में Admission लेने के लिए General , OBC के लिए 50% व SC/ST के लिए 40% का 12वीं के Final Exams में Minumum Percentage Criteria रखा गया हैं। साथ ही AIIMS कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी जरूरी है।

AIIMS की Fees कितनी होती है ?

AIIMS की Fees इस चीज़ पर निर्भर करती है कि आपका Admission कहाँ व किस Course में हुआ है। अलग अलग Campus में Course की Fees प्रत्येक वर्ष के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। नॉर्मल तौर से एक आंकड़ा बताया जाए तो AIIMS कॉलेज में MBBS की पढाई के लिए आपको 2,000 रुपए से लेकर 60,000 रुपए प्रतिवर्ष देने पड़ सकते हैं। पुख्ता जानकारी के लिए आप अपने कैंपस की फीस लिस्ट इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है।

AIIMS में कौन कौन से कोर्स होते है ?

AIIMS में विभिन्न प्रकार के अनेक Courses होते है जैसे UnderGraduate (UG) Courses , PostGraduate (PG) Courses और P.hD. UG कोर्स को पूरा करने के लिए आपको सामान्यतः 5 साल तक लग सकते है वहीं PG कोर्स के लिए आपको 3-6 साल तक का समय लग सकता है। AIIMS UG PG Courses की list नीचे दी गई हैं।

Branch Under Graduate (UG) CoursesPostGraduate (PG) Courses
MedicineMBBS INI-CET (MD/MS/MCh(6yrs)/DM(6yrs)
DentistryBSc Programme in Dental SpecializationsINI-CET(MDS)
NursingB.Sc. (Hons)
B.Sc. (Post Basic)
MSc (Nursing)
BiotechnologyM Biotech
ParamedicalB.Sc. (Hons) in Medical Technology in Radiology
Bachelor of Optometry
MSc

AIIMS डॉक्टर सैलरी :-

किसी भी Profession की सैलरी के बारे में जानना बड़ा ही रोचक होता है। ऐसे में अगर बताए तो एक AIIMS ग्रेजुएट डॉक्टर लगभग शुरुवाती तौर पर 10LPA तक कमा लेता है। यह कमाई अनुभव व साल बढ़ने के साथ साथ बढ़ती जाती है।

AIIMS के बाद नौकरी की संभावनाएं :-

अगर आप एक बार AIIMS से Graduate हो जाते है तो आपके पास जॉब्स के बहुत सारे विकल्प होते है। AIIMS से Graduate डॉक्टर को आसानी से जॉब मिलने के ज़्यादा चान्सेस होते है। AIIMS के बाद की Job Profile हमने आपको नीचे पॉइंट्स बना कर बताई है ताकि आपको किसी प्रकार का कोई Confusion ना हो।

  1. आप चाहे तो आप किसी भी गैर-सरकारी हस्पताल में अपनी सेवा एक डॉक्टर के रूप में दे सकते हैं। बहुत सारे डॉक्टर अपने प्रोफेशन की शुरुवात गैर-सरकारी हॉस्पिटल से करना ज्यादा अच्छा समझते है क्योकि वहाँ आपको अनेक सुविधाओं के साथ साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है।
  2. अगर आपका मन एक सरकारी हॉस्पिटल में एक डॉक्टर के रूप में सेवा देने का है तो यह भी आपके लिए मुमकिन है।
  3. देखिये अगर चाहते है की आप खुद का एक हॉस्पिटल खोल कर वहा पर एक डॉक्टर के रूप में सेवा प्रदान करे तो यह भी आप कर सकते है। बहुत सारे डॉक्टर कुछ समय सरकारी या गैर-सरकारी हॉस्पिटल में जॉब करके उसके बाद खुद का हॉस्पिटल शुरू कर देते हैं।
  4. अगर आपको विदेश में जाकर एक डॉक्टर के रूप में अपनी सेवा प्रदान करनी है तो यह विकल्प भी आपके लिए हमेशा खुला हुआ है।

AIIMS में Admission लेने के फायदे

अगर आपका एडमिशन AIIMS में हो जाता है तो आपको अनेक सुविधाएँ मिल सकती है जिनकी लिस्ट हमने नीचे बनाई है। इन्हे पढ़ कर आपका भी मन AIIMS में एडमिशन लेने को करेगा।

  • सबसे बड़ा फायदा यह है कि AIIMS में आपको अन्य मेडिकल संस्थानों के मुकाबले कम फीस में बहतर पढाई करने का अवसर मिलता है। यदि आप एक गरीब परिवार से आते है और आपका सपना एक डॉक्टर बनने का है तो AIIMS आपके सपने को साकार करने में आपकी मदद कर सकता है।
  • AIIMS आपको अच्छी पढाई के साथ साथ एक अच्छा माहौल भी प्रदान करता है।
  • AIIMS में आप पढाई के साथ साथ देश की विभिन्न संस्कृतियों को भी अच्छे से जान सकते हो क्योंकि AIIMS में अलग अलग राज्यों से छात्र पढ़ने के लिए आते है जिससे आप दुसरो के कल्चर के बारे में भी जान पाएंगे।
  • AIIMS एक उच्च गौरव वाला संस्थान है जहाँ से पढ़ने के बाद आप एक प्रतिष्ठित डॉक्टर का सम्मान हासिल कर सकते है।
  • AIIMS के बाद नौकरी के मामले में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी क्योकि आपको किसी भी हॉस्पिटल में आसानी से नौकरी मिल जाएगी।

FAQs

Q.1 12वीं के बाद AIIMS Me Admission Kaise Le ?

Ans. 12वीं के बाद AIIMS Me Admission लेने के लिए आपको 12वीं कक्षा PCB (Physics , Chemistry , Biology) Subjects के साथ अच्छे अंको से पास करनी होगी। उसके बाद NEET की परीक्षा पास करके आप AIIMS में एडमिशन ले सकते है।

Q.2 AIIMS की फीस कितनी होती है ?

Ans. नॉर्मल तौर से एक आंकड़ा बताया जाए तो AIIMS कॉलेज में MBBS की पढाई के लिए आपको 2,000 रुपए से लेकर 60,000 रुपए प्रतिवर्ष देने पड़ सकते हैं।

Q.3 AIIMS में Admission के लिए कितने Marks चाहिए ?

Ans. AIIMS में Admission लेंना आजकल बहुत ज़्यादा मुश्किल हो गया है इसलिए आपका NEET में 700 अंको के आस पास का टारगेट होना चाहिए।

Q.4 भारत में कितने AIIMS है ?

Ans. भारत में अभी 20 AIIMS सुचारु रूप से चल रहे है व भविष्य में इनकी संख्या बढ़ सकती है।

Q.5 AIIMS डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है ?

Ans. AIIMS ग्रेजुएट डॉक्टर लगभग शुरुवाती तौर पर 10LPA तक कमा लेता है। यह कमाई अनुभव व साल बढ़ने के साथ साथ बढ़ती जाती है।

AIIMS Me Admission Kaise Le

Conclusion / निष्कर्ष :-

दोस्तों हमने इस लेख में AIIMS Me Admission Kaise Le से जुडी हर जानकारी आपको आसान शब्दों में समझाने व बताने का प्रयास किया है। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने उन साथियों , रिश्तेदारों व जान पहचान वालो तक जरूर शेयर करे जो AIIMS में Admission लेना चाहते है ताकि उनको इस बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके। यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
धन्यवाद

Team mystudentshelpline.com

Leave a Comment