About

My Students Helpline एक ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल है. इसकी शुरुआत करने के पीछे एक बड़ा कारण है. इंजीनियरिंग के दौरान कई बार ऐसा मुझे लगा की स्टूडेंट के लिए एक ऐसा पोर्टल होना चाहिए जिसके बारे में एक्सपीरियंस शेयर किया जाए. जहाँ से स्टूडेंट्स से जुड़े सवालों के जवाब प्रदान किये जाए. इसी मकशद से मैंने My Students Helpline की शुरुआत किया.

About My Students Helpline Blog

यहाँ पर स्टूडेंट से जुड़े सवाल जैसा की एडमिशन, एग्जाम, रिजल्ट और जॉब के बारे में जानकारी दी जाती है. इसकी शुरुआत अभी इसी वर्ष 2023 में हुआ है, इसको एक ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाया गया है. जो की स्टूडेंट रह चूका है और नौकरी, रिजल्ट से रिलेटेड बहुत सारे चीज़ो का अनुभव है. इस ब्लॉग के माध्यम से हमारा अहम् उद्देश्य है. स्टूडेंट को सहायता प्रदान करना.

Shailesh Chaudhary

मेरा नाम Shailesh Chaudhary है, मैं पेशे से एक Blogger और YouTuber (Blogging Insider) हूँ. मैंने इंजीनियरिंग में पढ़ाई किया है उसके बाद से अपने करियर एक ब्लॉगर के रूप में शुरू किया। अभी तक मैंने 2000 से ज्यादा आर्टिकल लिखे है और मेरे आर्टिकल से $30000 से ज्यादा कमाई हुयी है. My Student Helpline Blog बनाने का मेरा पर्पस है. स्टूडेंट के लिए सभी जरुरी जानकारी जल्दी से जल्दी प्रोवाइड कराना.

Founder: https://mystudentshelpline.com/

My Students Helpline’s Vision

जब मैं पढ़ाई कर रहा था, तो एक स्टूडेंट के रूप में ऐसे कई सारे सवाल थे. जिसके बारे में जवाब नहीं मिला, ऐसे में मैं सोचा था जब भी कुछ चीज़े लर्न करूँगा उसको ऑनलाइन ब्लॉग के माध्यम से शेयर करूँगा। ऐसे में मैंने My Students Helpline ब्लॉग इसी लिए बनाया, ताकि स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की मदद कर सकू.

यहाँ पर ऐसे जानकारी शेयर करते है, जो स्टूडेंट्स के ऐसे सवालों का जवाब होगा जो की किसी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेण्टर में नहीं पढ़ाया जाता है. जैसे की स्टूडेंट बैंक अकाउंट कैसे करेंगे? क्या स्टूडेंट म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है?, 12th करने के बाद करियर में क्या ऑप्शन है? ये सब कुछ जानकारी यहाँ से मिलेगा.

इससे स्कूल, कॉलेज में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को सही दिशा मिल सके.