Best Bank For Student Education Loan – 10 बैंको की लिस्ट 2023

Best Bank For Student Education Loan : एक माध्यम वर्गीय परिवार के लिए अपने बच्चो को एक अच्छी शिक्षा और एक बेहतर जिंदगी देने की इच्छा होती है , उनका सपना होता है की उनके बच्चे अपनी जिंदगी में एक मुकाम हासिल कर सके , और उस मुकाम को हासिल में मदद करता है शिक्षा , चुकी माध्यम वर्गीय परिवार के इतना पैसा नहीं होता की कोई भी चीज़ वो समय से पूरी कर सके , इस इस्थिति में उनके पास सिर्फ एक ही हल बचता है वो है बैंक से लोन लेना। मौजूदा समय पर भारत में हायर एजुकेशन के लिए  Education Loan एक बेहतरीन विकल्प है। ऐसे में हम आपको इस लेख की मदद से कौनसी सबसे अच्छी 10 ऐसी बैंक है जो आपको कम इंटरेस्ट रेट और आसानी से आपको Education Loan दे सकते है। 

Best Bank For Student Education Loan
Best Bank For Student Education Loan

Best Bank For Student Education Loan 2023 List

1.State Bank Of India (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत की जानी मानी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है , जो की ऐसे छात्रों की मदद करती है जो आगे जा कर हायर एजुकेशन के इच्छुक होते है। यह बैंक घरेलु और विदेशी पाठ्यक्रम को पूर्ण करने हेतु अलग अलग तरीके के Education Loan प्रदान करता है जो की अलग अलग धरो पर आपको प्रदान किया जाता है। छात्र जो की पहले ही एक अच्छे संस्था में प्रवेश ले चुके है , उन्हें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एजुकेशन लोन में 100 % फाइनेंस के साथ कम ब्याज दर (8.30% से 9.80%) प्रदान की जाती है। उधारकर्ता को 6 से 12 महीने की लाभ प्रदान किया जाता है उसके बाद लोन ली गयी राशि को EMI में बदल कर 15 साल के लिए कर दी जाती है। अगर किसी अवस्था में छात्र अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पता है तो बैंक उसे 2 साल की की छूट देता है अपने पाठ्क्रम को पूरा करने के लिए। 

लाभनुकसान 
कम ब्याज दर विदेशी छात्रों के लिए ये लोन मान्य नहीं है
महिला वर्ग को 0.50% कम दर में लोन
EMI को भरने के दिनों को काम या ज्यादा करने की सुविधा

2.Punjab National Bank  

पंजाब नेशनल बैंक एक सरकरी बैंक होने के साथ ही घरेलु और विदेशी पाठ्यक्रम के लिए एजुकेशन लोन प्रदान करता है। फोर्बेस एडवाइजरी वेबसाइट के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक को स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन के आधार पर इसे 5 में से 4 की रेटिंग दी है। यह बैंक उधारकर्ता को काम ब्याज पर एजुकेशन लोन प्रदान करता है। उधारकर्ता बैंक से 15 साल की अवधि एवं एक साल के लाभ के साथ इसे पाठ्यक्रम के दौरन चूका सकते है जिससे उधारकर्ता पर शुरू में EMI का काम बोझ पड़ता है। 

लाभनुकसान 
कम ब्याज दर विदेशी छात्रों के लिए ये लोन मान्य नहीं है
OCI केटेगरी के छात्रों के लिए , अथवा वो छात्र जो विदेश में जन्म लिया हो और पढ़ाई इंडिया में कर रहे हो 
महिला वर्ग को 0.50% कम दर में लोन

पंजाब नेशनल बैंक मेघावी एवं विकलांग छात्रों को 50 लाख तक एजुकेशन लोन प्रदान करता है। यह बैंक महिलाओ को 0.50% कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है। यह बैंक लाभकर्ताओ को शून्य राशि देय पर लोन प्रदान करता है। 

3.Bank Of Baroda 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपनी अनोखी विशेषताओ के साथ ही एक बेहरतीन और आसान एजुकेशन लोन प्रधान करता है। अभिभावक अपने बच्चो के लिए अगर नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए लोन प्राप्त करना चाहते है तो ये बैंक आपको एजुकेशन लोन प्रदान करता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लिया गया एजुकेशन लोन डेबिट माद्यम से काम करता है , अर्थात लोन की राशि सीधे  शिक्षा संस्थान के अकाउंट में भेज दी जाती है। महिला उधारकर्ता ऋण पर 0.50% रियायत का भी लाभ उठा सकते हैं।

लाभनुकसान 
कोई प्रोसेसिंग फीस नहींसंपार्श्विक पर प्रति संपत्ति अग्रिम शुल्क लगता है 
स्कूल छात्रों के लिए लोन उपलब्ध है
कोई डॉक्यूमेंट फीस नहीं है 
महिला वर्ग के लिए विशेष छूट
मुफ्त में डेबिट कार्ड का ऑप्शन 

4.ICICI Bank 

आईसीआईसीआई बैंक प्राइवेट बैंक के साथ ही एक अच्छा बिकल्प है एजुकेशन लोन के लिए ,यदि आप 18 से 35 वर्ष आयु वाले उधारकर्ता है तो आप अपने शिक्षा के और GPA स्कोर के आधार पर आप एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते है। माता पिता एवं अभिभवक इसमें सह -आवेदक बन जाते है और उन्हें पाठ्यक्रम, ऋण राशि और आय के स्रोत के आधार के साथ ही संपार्श्विक (Collateral) जमा करना होता है। ऐसे लोन पर ब्याज ऍम तौर पर कम होता है। 

लाभनुकसान 
लोन की राशि को बढ़ा सकते है पाठ्यक्रम के अनुसार ज्यादा प्रोसेसिंग फीस
पहले से अप्प्रोवे लोन्स उपलब्ध है कोई रियायत नहीं दर में महिला वर्ग के लिए 

5.Bank Of India 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरह ही अभिभावक अपने बच्चो के लिए नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन ले सकते है। बैंक ऑफ़ इंडिया में अभिभावक चार लाख से लेकर 7 लाख तक बिना किसी न्यूनतम शुल्क के एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते है। यह बैंक महिलाओ को 1 % काम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन प्रदान करता है। लोन की राशि सीधा शिक्षा संस्थान को पाठ्यक्रम के अनुसार प्रदान की जाती है। 

लाभनुकसान 
टर्म इन्सुरेंस कवर उपलब्ध स्कीम में चेंज होने पर एक बार फीस लिया जाता है
ऋणों का अधिग्रहण उपलब्ध हैअगर आप विद्या लख्मी वेब पोर्टल से अप्लाई करते है तो उसपे शुल्क लगेगा 

6.Bank Of Maharashtra 

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एक बहु चर्चित निजी बैंक है जो निजी संसथाओ के लिए अभिभावक को एजुकेशन लोन प्रदान करता है। यह बैंक मेघावी छात्रों को 1% तक छूट पर लोन प्रदान करता है एवं महिला वर्ग को 0.50% तक रियायत दर प्रदान करता है। यह बैंक अभिभवक को बिना किसी न्यूनतक शुल्क के 4 लाख तक एजुकेशन लोन  प्रदान करता है। उधारकर्ता की लोन राशि जब 7.5 लाख रुपये के ऊपर होने पर सुरक्षा षुल्क लिया जाता है। 

लाभनुकसान 
कम ब्याज दर ऋणों का अधिग्रहण उपलब्ध नहीं है
महिला वर्ग को 0.50% कम दर में लोन

7.Central Bank Of India 

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपने उधारकर्ताओं को 1 % की रिआयत प्रदान करता है अगर एजुकेशन लोन पाठ्यक्रम के दौरान चुकाई जाती है। यह बैंक MBA के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके छात्रों को 8.30% से कम ब्याज पर एजुकेशन लोन प्रदान करता है। यदि लोन ली गयी राशि 7.50 लाख रुपये तक तो उधारकर्ता 8 साल तक भुगतन की अवधि चुन सकते है यदि राशि 7.50 लाख से ज्यादा होती है तो 12 साल की अवधि चुन सकते है। 

लाभनुकसान 
1 % रियायत अगर लोन पाठ्यक्रम के दौरान भरा जाता है विदेशी छात्रों के लिए ये लोन मान्य नहीं है
अलग से लाइफ इन्शुरन्स कवर
कोई डॉक्यूमेंट चार्जेज नहीं

8.IDBI Bank 

IDBI बैंक अपने सबसे काम दर में एजुकेशन लोन प्रदान करने के लिए जाना जाता है। बैंक के अनुसार 6.75 दर पर आप एजुकेशन लोन प्रदान कर सकते है। यदि उधारकर्ता बैंक से 30 लाख रुपये तकएजुकेशन लोन लेते है और इस लोन को चुकाने की अवधि 7 साल की होती है तो उधारकर्ता पर EMI 29789 रुपये होगी। IDBI बैंक एक निजी बैंक के तौर पर अपने लाभकर्ताओ को एजुकेशन लोन पर काफी आकर्सक रियायत देता है। 

लाभनुकसान 
कम ब्याज दर कोई रियायत नहीं दर में महिला वर्ग के लिए
लोन राशि भरने की अवधी को काम जाता कर सकते है 

9.Union Bank 

यूनियन बैंक एक निजी बैंक के साथ ही एक स्वामिताओ बैंक है जो की अपने उपयोगकर्ताओं को काफी काम दर पर एजुकेशन लोन प्रदान करता है।  बैंक के अनुसार अभिभावक अपने बच्चो के हायर एजुकेशन  के लिए मात्रा 7 प्रतिसत की दर पर एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते है। यह बैंक अपने लाभकर्ताओ को 20 लाख रुपये तक बिना किसी न्यूनतम शुल्क के प्राप्त कर सकते है। 

लाभनुकसान 
कम ब्याज दर विदेशी छात्रों के लिए ये लोन मान्य नहीं है
महिला वर्ग को 0.50% कम दर में लोन

10.Canara Bank

यदि आप  किसी निजी बैंक से एजुकेशन लोन प्राप्त करना चाहते है तो केनरा बैंक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है , बैंक 20 लाख तक का एजुकेशन लोन 7.30 % दर पर प्रदान करता है। अभिभावकों को इस लोन को चुकाने के लिए 7 सालो की अवधि बैंक द्वारा प्रदान की जाती है। केनरा बैंक  उपयोगकर्ताओं को अन्य लाभ भी प्रदान करात है एजुकेशन लोन पर।   

लाभनुकसान 
कम ब्याज दर स्कीम में चेंज होने पर एक बार फीस लिया जाता है
EMI को भरने के दिनों को काम या ज्यादा करने की सुविधा

Conclusion

ऊपर दी गयी बैंको की अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली इंडिया की सबसे बढ़िया बैंक जी की एजुकेशन लोन प्रदान करती है। इनकी रेटिंग फोर्बेस इन्वेस्टर , और बड़ी वेबसाइट मनी कंट्रोल द्वारा उनके इंटरेस्ट और लाभ के आधार पर दी गयी है। अगर आप एजुकेशन लोन लेना चाहते है तो फिर आप अपने नजदीकी बैंक में जरूर संपर्क करे।

Leave a Comment