Kya Students Ko Mutual Funds me Investment Karna chahiye? 

Kya Students Ko Mutual Funds me Investment Karna chahiye : क्या आप एक स्टूडेंट है और सोच रहे है अपनी बचत को Mutual Fund में Invest करना चाहते है  ? तो ये लेख सिर्फ आपके लिए है। जैसा की हम सभी जानते है की एक स्टूडेंट की लाइफ पूरी तरीके से अपने अभिभावक यानि पेरेंट्स पर निर्भर होती है.

स्टूडेंट के पास जो भी पैसे वो एक तरीके से उनकी पॉकेट मनी होती जो उन्हें अपनी जेब खर्च के तौर पर मिलता है , उसमे से स्टूडेंट अगर पैसा बचा के रखते है चाहे वो थोड़ा पैसा ही क्यों न हो , और उन्हें इन्वेस्ट करना चाहते है तो इसे खुशी की बात किसी पेरेंट्स के लिए क्या हो सकती है। लेकिन ये ध्यान रखना बहुत जरुरी है की Mutual Fund जोखिमों के अधीन है ,यदि आप एक स्टूडेंट है और इनवस्टमेंट की सोच रहे है.

तो आपको Mutual Fund के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए , जैसे की कौनसे Mutual Fund Student के लिए बढ़िया है ,क्या रिस्क है इत्यादि। आज के इस लेख में आपको पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस करेंगे और वो पांच बाते जो आपको ध्यान रखनी चाहिए। 

क्या Student को Mutual Fund में Invest करना चाहिए ?

Video Credit: Aman Dhattarwal, For Students | How their small savings can amount to Crores 🔥

अगर आप एक स्टूडेंट है और अपने सोच रखा है की Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के लिए , तो आपको बधाई हो अपने बहुत काम उम्र में एक अच्छा फैसला लिया है। एक स्टूडेंट होने के कारण इन्वेस्टमेंट के तौर पर आपके पास अपनी पॉकेट मनी से बचाया हुआ पैसा होता , जो की एक न्यूनतम राशि होती है.

लेकिन आपको सोचने की जरूरत नहीं की ये पैसा हम इन्वेस्ट कर सकते है की नहीं , इसके लिए  Mutual Fund में आप एक SIP ओपन कर हर महीने कुछ न कुछ पैसे अपनी जेब खर्च से बचा कर कर सकते है.

लेकिन ध्यान रहे की इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी एक्सपर्ट या अपने घर के किसी बड़े से जरूर सलाह ले। 

Investment से पहले ध्यान रखे ये 5 बाते 

एक स्टूडेंट के तौर पे आपके पास इन्वेस्टमेंट करने को आपके बचत किये हुए पैसे के अलवा कोई ऑप्शन नहीं होता , ऐसे में अगर आप जो भी इन्वेस्टमेंट करे उसे सोच समज करना चाहिए। निचे दिए हुए 5 ऐसे पॉइंट्स है जिन्हे आपको जानना बहुत ही जरुरी है। 

1.पैसे की बचत 

जैसे की हमें ज्ञात है एक स्टूडेंट के लाइफ में पैसा बहुत ही काम होता है , क्योकि जो भी पैसा हम इन्वेस्टमेंट में लगते है वो एक तरीके से हमारी जेब खर्च होती है। इसीलिए जब भी आपको कॅश मिले,

उसे आप बचा के रखे , जो बाद में आपके इन्वेस्टमेंट में मदद करेगी। Mutual Fund में इन्वेस्ट करने से आपको तुरंत तो फायदा नहीं होगा लेकिन एक पीरियड ऑफ़ टाइम के बाद आपको अपने इन्वेस्ट का फल देखने को मिलेगा। 

2.Investment से पहले ले किसी की सलाह 

Mutual Fund में या फिर शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट की सोच रहे है तो ध्यान रहे की म्यूच्यूअल फण्ड या शेयर मार्केट पूरी तरीके से जोखिमों के अधीन है और इसमें रिस्क होता है.

यदि आप स्टूडेंट तो आपको ये ध्यान रखना चाहिए की इन्वेस्टमेंट जो भी आप करे , वो सोच समझ कर करे। कोसिस करिये की Investment करने से पहले किसी एक्सपर्ट या फिर घर में सलाह ले जिसे इन्वेस्टमेंट का ज्ञान हो.

यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर रहे है तो आपको Mutual Fund with Low Risk Tolerance का ध्यान रखना चाहिए। 

3.पहले से परख ले की क्या रिस्क है और क्या मार्जिन 

कैलकुलेशन की बात करे तो ये बहुत जरुरी है किसी भी इन्वेस्टमेंट में। ये आपको ये बताता है की आपकी जो इन्वेस्टमेंट है उसका क्या Return है और उसके की रिस्क है। अगर आप एक कॉमर्स के स्टूडेंट है.

तो ये बात आपको अच्छे से पता होगी की कोई भी Mutual Fund में कई तरीके के रिस्क है ,चाहे अपने इन्वेस्टमेंट इक्विटी में किया हो या डेब्ट में, अगर आप इनसब चीज़ो के बारे में नहीं जानते है तो इस में आपका ब्रोकर आपकी पूरी तरीके से मदद करेगा , जिससे अपने अपना म्यूच्यूअल फण्ड ओपन करवाया है। 

4.थोड़े थोड़े पैसे में कर सकते है इन्वेस्टमेंट 

अगर आप एक स्टूडेंट है और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते है तो SIP आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। SIP का मतलब होता है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान,

ये एक तरीके का प्लान होता है म्यूच्यूअल फण्ड में जो आपको एक साथ इन्वेस्टमेंट से अच्छा हर महीने कुछ पैसे इन्वेस्टमेंट करने का ऑप्शन देता है। आप मात्र 500 से लेकर 1000 रुपये महीना में अपना SIP शुरू कर सकते है। एक्सपर्ट भी किसी नए इन्वेस्टर को SIP का ऑप्शन चुनने की राय देते है।  

5.ओवर एक्ससिटेड मत होइए 

Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के बाद आपको तुरंत ही Return नहीं देखने को मिलेंगे , इसीलिए ये ध्यान रखे की जब भी आप इन्वेस्ट करे तो स्थिर रहे ज्यादा उत्साहित न हो। समय के साथ आपको आपकी इन्वेस्टमेंट का फल देखने को मिल जायेगा , और जो भी प्रॉफिट आपको दिखया जाता है वो सिर्फ कैलक्यूशन पर आधारित होते है वास्तविक में ये काम और ज्यादा हो सकते है।   

Mutual Fund में Invest कैसे करे ?

Mutual Fund में Invest करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है , Demat Account की मदद से आप Mutual Fund के साथ साथ Stocks में भी इन्वेस्ट कर सकते है.

Demat Account खोलने के लिए बाजार में कई सारी ऐप है जो आपको घर बैठे डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देते है। जैसे Groww , Zerodha , Upstox इत्यादि , अकाउंट खोलने के लिए आपका 18 वर्ष से ऊपर की आयु होना अनिवार्य है आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए , इसके साथ आपके पास भारत की नागरिकता होना अनवार्य है। 

Mutual Fund के तीन प्रकार 

म्यूच्यूअल फण्ड में अगर स्टूडेंट के तौर पर इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आपको ये ज्ञात होना बहुत जरुरी है की मुतौल फण्ड कितने प्रकार के होते है और किस्मे इन्वेस्ट करना करना सबसे ज्यादा सेफ मन जाता है। निचे दिए हुए सब म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार है , जिन्हे इन्वेस्टमेंट  से पहले जानना जरुरी है। 

1.Equity Fund 

इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड सबसे ज्यादा रिस्की फण्ड होता है , क्योकि ये कम्पनीज के शेयर में इन्वेस्ट करते है। इस फण्ड में आपको लार्ज कैप , मिड कैप और स्माल कैप कम्पनीज देखने को मिलेंगी। इक्विटी फण्ड में आपको सबसे ज्यादा रेतुर्न देखने को मिलता है , क्युकी ये सबसे ज्यादा रिस्की और कम्पनीज के शेयर पर निर्भर करती है तो आपको Return काम या ज्यादा देखने को मिलता है। 

2.Debt Fund

डेट फण्ड को सबसे सुरक्षित मुचाल फण्ड इन्वेस्टमेंट माना जाता है। यह म्यूच्यूअल फण्ड सरकारी बांड , कोपोराते बांड , गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट करते है। क्योकि इसमें गवर्नमेंट की इंवोल्मेंट होती है तो इसमें आपका नुकसान होने के बहुत कम उम्मीद होती है। डेट फण्ड में आपको इक्विटी फण्ड के मुकाबले काम रिटर्न देखने को मिलेगी।  

3.Hybrid Fund

हाइब्रिड फण्ड एक तरीके से इक्विटी और डेट फण्ड का मिश्रण होता है , इसमें आपको लार्ज , मिड , स्माल कैप कम्पनीज के साथ गवर्नमेंट बांड , कॉर्पोरेट बांड देखने को मिलेंगे। इस तरीके के म्यूच्यूअल फण्ड में आप जिस भी केटेगरी में इन्वेस्ट करने को कहेंगे , आपका म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर उस केटेगरी में आपकी इन्वेस्टमेंट करेगा। इस फण्ड की सबसे खास बात ये की ये आपको इक्विटी और डेट दोनों में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन देता है। 

Best Mutual Fund For Student in 2023 (For Long Term)

Video Credit: FinnovationZ by Prasad

Axis Blue Chip Mutual Fund 

Axis Bluechip Mutual Fund अब तक का सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड माना गया है स्टूडेंट इन्वेस्टमेंट के रूप में। इस म्यूच्यूअल फण्ड की शुरुआत साल 2010 में हुआ था , इनके रिटर्न की बात करे तो ये 12.99% का रिटर्न देते है , इस म्यूच्यूअल के प्रोफाइल में आपको 85% इक्विटी इन्वेस्टमेंट देखने को मिलेगी.

Axis Bluechip Mutual Fund स्टूडेंट के लिए बेहतरीन इसलिए भी है क्योकि ये मार्केट को अच्छी तरह से समझ कर इन्वेस्टमेंट करते है। इनके पिछले एक साल की रिटर्न की बात करे तो इन्होने तीन साल में 17.00% का और पांच सालो में 21.00% का रिटर्न दिया है। इस म्यूच्यूअल फण्ड के रिकॉर्ड के अनुसार ये एक अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड है स्टूडेंट के लिए।  

SBI Bluechip Mutual Fund 

SBI Bluechip Mutual Fund में आपको ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलती है अगर आपकी इन्वेस्टमेंट ज्यादा लम्बे समय तक चलती है। इस म्यूच्यूअल फण्ड की बात करे तो ये अब तक 11.68% का रिटर्न अपने इन्वेस्टर को दे चूका है।

SBI Bluechip Mutual Fund के पोर्टफोलियो की बात करे तो इनका ज्यादा तर इन्वेस्टमेंट आपको ऑटोमोबाइल और बैंकिंग सेक्टर के साथ फर्मास्यूटिकल कम्पनीज में देखने को मिलेगा।

इस फण्ड की शुरुआत 2006 में हुआ था , इसके अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार इसमें रिस्क अस्सेस्मेंट काफी ज्यादा है। लेकिन इस फण्ड की Diversified पोर्टफोलियो होने की वजह से इन्वेस्टमेंट थोड़ी सिक्योर हो जाती है। अगर प इस फण्ड में इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो इसके बारे में एक बार फण्ड मैनेजर से जरूर बात करे,

10 Ways to Earn Money On YouTube

Conclusion

ऊपर दी गयी सारी जानकारी एक स्टूडेंट के लिए जो म्यूच्यूअल में इन्वेस्टमेंट को लेकर सोच रहा है , उसके लिए लिखी गयी है। इस लेख में आपको आपको ये बताया गया है, की कैसे म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करे और कौनसे म्यूच्यूअल फण्ड लॉन्ग टर्म में सबसे अच्छे है.

म्यूच्यूअल फण्ड में अगर आप एक स्टूडेंट के तौर पर इन्वेस्ट कर रहे है तो ध्यान रहे हमेशा लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करे जिससे  आपकी आने वाला टाइम सिक्योर हो। आशा करता हु आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। 

Leave a Comment