10 तरीके YouTube से पैसे कमाने के Students के लिए

10 Ways to Earn Money On YouTube: इन दिनों आप यूट्यूब पर खूब पैसे कमा सकते हैं। आपको यकीन नहीं होगा कि मैंने यूट्यूब से अब तक कितनी कमाई की है। यूट्यूब को लेकर आपके मन में ये एक सवाल हमेशा उठता होगा.

YouTube से पैसे कैसे कमाए? खासकर आज के समय में विद्यार्थियों को इस बात में बहुत दिलचस्पी है कि वे YouTube का उपयोग करके पैसे कैसे कमा सकते हैं.

इसलिए, यदि आप एक छात्र या आम व्यक्ति हैं और आप भी YouTube का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए 10 तरीके लेकर आए हैं, जिनसे आप निश्चित रूप से जान सकते हैं कि YouTube Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे मे।

1.Create a Own YouTube Channel

Create a Own YouTube Channel

अगर आप यूट्यूब पर पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपके पास निश्चित रूप से अपना खुद का YouTube चैनल होना चाहिए। अपना खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और अपना खुद का चैनल कैसे बनाएं, इस पर आपको यूट्यूब पर कई अच्छे वीडियो मिल सकते हैं। यदि आपको पता नहीं है कि चैनल कैसे बनाएं और इस चैनल में विषय पर कैसे काम करें.

तो आप YouTube पर सर्च्च् कर सकते हैं कि अपना YouTube चैनल कैसे बनाएं और नए वीडियो विषय पर विचार कैसे खोजें? आपको बता दें कि यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके हैं.

जिनमें से एक है earn from Ad जिसमें 70 प्रतिशत यूट्यूब पर विडिओ बनाने वाले लोग यूट्यूब से पैसे सिर्फ एक ही तरीके से कमाते हैं वह सिर्फ Google AdSense हैं.

YouTube चैनल कैसे बनाये step by step
  1. कंप्यूटर या मोबाइल साइट पर YouTube में साइन इन करें।
  2. अपने प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें एक चैनल बनाएं
  3. आपसे एक चैनल बनाने के लिए कहा जाएगा
  4. सब डिटेल्स को अच्छा से चके करे

जिसमें Google आपके द्वारा बनाए गए वीडियो पर अपना स्पॉन्सरशिप विज्ञापन देता है और उससे कमाए गए पैसे का हिस्सा आपको देता है.

लेकिन Google AdSense के अलावा ऐसे भी तरीके हैं यूट्यूब से पैसे कमाने के जिनसे लाखों रुपये कमाया जा सकता हैं । आइए जानते हैं उन सभी तरीकों के बारे में,

2.Affiliate Marketing

Affiliate Marketing

अगर आप यूट्यूब क्रिएटर हैं तो आपने Affiliate Marketing के बारे में जरूर सुना होगा.

जब हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट को को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से या किसी के भी माध्यम से बेचते हैं तो इसके बदले हमे कंपनी का मालिक commision देता हे.

जैसा कि हम उनके उत्पादों को बिक्री पर पाते हैं। आप लोगों को Affiliate product के बारे में बताकर अपने YouTube वीडियो से कमाई करेस्कते हे.

3.Sponsored Video

Sponsored Video

आप Sponsored Video या ब्रांड प्रमोशन करके भी YouTube से पैसे कमा सकते हैं। इसकी एक और खास बात यह है कि आप Sponsorship में बिना वीडियो बनाए अपने Sponsor’s के वीडियो को अपने चैनल पर पब्लिश करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपने अपने चैनल मे monetization नहे किए हो और फिर भी कमाई करना चाहते हैं तो Sponsored Video आपके लिए एक बेहतरीन तरीका हो सकता है।

4.Video Integration

Video Integration

इसी तरह YouTube से पैसे कमाने का अर एक तरीका है वीडियो इंटीग्रेशन, जिसके जरिए आप यूट्यूब से बहुत आसानी से कमाई कर सकते हैं। तो इसके लिए आपके समझना पडेगा के YouTube पर एक वीडियो एकीकरण तब होता है जब किसी ब्रांड का उल्लेख किया जाता है.

आप जो वीडियो बना रहे हैं उसमें कुछ देर के लिए या वीडियो में दिखाया जाता है। ऐसी प्रक्रिया में भी आप अपने खुद के वीडियो बनाते समय वीडियो इंटीग्रेशन करके कमाई कर सकते हैं।

5.YouTube Video editing

YouTube Video editing

आज ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इसी टेक्नोलॉजी के जरिये वीडियो बनाकर लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं । जैसे-जैसे आय बढ़ने लगती है, उनके पास कंटेंट बनाने का समय नहीं होता है।

ऐसे मामलों में, वे अपने YouTube चैनल पर Video editing करने और अपलोड करने के लिए ऐसे लोगों को नियुक्त करते हैं.

जिनके पास Video editing कौशल है। यदि आपके पास वास्तविक Video editing कौशल है तो आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं ।

6.YouTube Content Research

आजकल बहुत से लोग यूट्यूब के जरिए पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं, अगर आप YouTube कंटेंट रिसर्च करते हैं तो भी आप YouTube से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आज, YouTube पर कई बड़े चैनलों में Content Research का अभाव है। वे आपको अपने चैनल पर किस विषय पर वीडियो बनाना है, इस पर Content Research करने के लिए भी नियुक्त करते हैं। ऐसा करके आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं ।

7.YouTube Script Writing

YouTube Script Writing

आज के टाइम में एक स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर नाम और पैसा कमाने के अलावा आप अपने करियर को भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं ।

इसमें यूट्यूब आपकी काफी मदद कर सकता है. कई चैनल अपने स्वयं के वीडियो विषय लिखने के लिए भी लोगों को नियुक्त करते हैं।

फिर आप किसी भी चैनल के वीडियो के टॉपिक पर Script Writing कर सकते हैं और यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं,

8.YouTube Channel Management

YouTube Channel Management

आजकल हर कोई चाहता है कि उसका एक यूट्यूब चैनल हो। हालाँकि, ऐसे कई लोग हैं जिनके पास बहुत सारे चैनल हैं जिन्हें प्रबंधित करने के लिए उनके पास समय नहीं है।

तो ऐसे में वे गोटे चैनल मैनेजमेंट को हायर करते हैं। जिन्हें हम चैनल मैनेजर के नाम से भी जानते हैं. आज आप यूट्यूब चैनल मैनेजमेंट करके काफी पैसे बना सकते हैं।

9.YouTube Thumbnail Designing

YouTube Thumbnail Designing

इसी तरह, जब यूट्यूब चैनल वीडियो बनाने की बात आती है तो वे अपने वीडियो ख़ुद बनाते हैं लेकेन आजकल लोगों के पास वीडियो थंबनेल डिजाइनिंग स्किल नहीं है।

यूट्यूब वीडियो के थंबनेल बनाना भी लोगों के लिए एक सीख है । तो ऐसे में वे अपने यूट्यूब वीडियो के थंबनेल डिजाइनिंग के लिए हायर करते हैं। जिसके जरिए आप अच्छी खासी इनकम भी कमा सकते हैं।

10.Caption Writing

Caption Writing

इस तरह आप Freelancer या Upwork जैसी जॉब फाइंडिंग वेबसाइट पर कई तरह की पोस्ट के साथ कैप्शन राइटिंग जैसी जॉब आसानी से पा सकते हैं।

अगर आप इन दिनों यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म से पैसा कमाने की सोच रहे हैं। तो यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए वीडियो कैप्शन लिखना बहुत आसान हो सकता है। जिसके लिए लोग आपको अच्छे खासे पैसे दे सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में हम बताए है, की कोई स्टूडेंट कैसे YouTube से पैसे कमा सकता है।, इसकी पूरी जानकारी दिया गया है। मै खुद एक B.tech की स्टूडेंट हूँ,मैं YouTube से पैसे कमती हूँ। आप भी ऐसे करके अपने कॉलेज की फीस और अपना खर्चे निकल सकते है। इस पोस्ट पढ़ने के बाद उम्मीद है आप को काफी कुछ सिखने को मिला होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

Leave a Comment