आईटीआई में Admission कैसे ले – योग्यता, सिलेबस, फीस, नौकरी | ITI Me Admission Kaise Le

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ITI Me Admission Kaise Le और ITI में Admission के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे इससे संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो यदि 10वीं या 12वीं के बाद आईटीआई में दाखिला लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि यहां पर हमने आईटीआई कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी दी है।

आप में से ज्यादातर विद्यार्थी अभी स्कूल में पढ़ रहे होंगे और उन्होंने केवल आईटीआई का नाम ही सुना होगा लेकिन ITI Kya Hai यह पता नहीं होगा आईटीआई का फुल फॉर्म Industrial Training Institutes होता है। यह इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर जिसे डायरेक्टर जनरल आफ एंप्लॉयमेंट और ट्रेनिंग, भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है।

Directorate General of Training (DGT) ने ITI की स्थापना 1990 में की थी और इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम शिक्षा पात्रता 8वीं पास होना अनिवार्य है बहुत से आईटीआई कोर्स 6 महीने के होते हैं और ज्यादातर टेक्निकल और नॉन टेक्निकल आईटीआई कोर्स 1 से 2 साल में खत्म हो जाते हैं।

यदि आप 10वीं या 12वीं टेक्निकल फील्ड की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं ITI Me Admission Kaise Le और आईटीआई की फीस कितनी होती है आईटीआई किस कॉलेज से करना चाहिए इससे संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ना अनिवार्य है।

आईटीआई में एडमिशन से जुड़ी जानकारी

आर्टिकल का नामITI Me Admission Kaise Le
संस्थान का नामराज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद 
फीस 10 से 50 हजार (कोर्स के आधार पर) 
पात्रताकक्षा 8वीं, कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं पास
समय अवधि1 वर्ष-2 वर्ष (पाठ्यक्रम के आधार पर)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

आईटीआई क्या है | ITI Kya Hai

ITI Kya Hai इसकी थोड़ी बहुत जानकारी अपने ऊपर पोस्ट में पढ़ ली होगी आईटीआई में एडमिशन कैसे लें और आईटीआई में कौन-कौन से कोर्स होते हैं यह जानने से पहले आईटीआई क्या होता है और आईटीआई में एडमिशन क्यों लेना चाहिए आईटीआई में एडमिशन लेने की योग्यता क्या है यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको पता होनी चाहिए।

ITI Me Admission Kaise Le
ITI Me Admission Kaise Le

यदि आप आईटीआई में एडमिशन लेने का विचार कर रहे हैं तो इस कोर्स को करने के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है ITI में एडमिशन लेने के लिए आपके दसवीं में अच्छे परसेंटेज होना जरूरी है। क्योंकि आईटीआई में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाती है और यदि आपके अच्छे नंबर नहीं होंगे तो ना ही आपको आपके पसंद का कॉलेज मिलेगा और ना ही आप अपने पसंदीदा स्ट्रीम से कोर्स कर पाएंगे।

ITI में अलग-अलग कोर्स की समय ही अवधि अलग-अलग होती है अधिकतर आईटीआई कोर्स 2 साल के होते हैं लेकिन कुछ आईटीआई कोर्स 1 वर्ष या 6 महीने का भी होते हैं ITI की फ़ीस भी कोर्स की समय अवधि और कॉलेज के आधार पर अलग-अलग होती है

आईटीआई का फुल फॉर्म | ITI Full Form in Hindi

आईटीआई का हिंदी में पूरा नाम “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” होता है और इंग्लिश में ITI का Full Form  “Industrial Training Institute” (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) के नाम से जाना जाता है।

ये आर्टिकल भी पढ़ें-

बी.एड (B.Ed.) में एडमिशन कैसे लेंजर्नलिस्ट कैसे बने
Ph.D. में Admission कैसे लेNCC में एडमिशन कैसे लें
IIM में एडमिशन कैसे लेंDoctor कैसे बने

आईटीआई कितने प्रकार के होते है | Types of ITI Trade in Hindi

आईटीआई में दाखिला लेने से पहले आईटीआई के प्रकार और आईटीआई ट्रेड के बारे में आपको पता होना चाहिए देश भर में आईटीआई दो प्रकार के होते हैं। सरकारी आईटीआई और प्राइवेट आईटीआई यदि आपके दसवीं में अच्छे परसेंटेज हैं तो आपका सरकारी आईटीआई में एडमिशन हो सकता है देश भर में लगभग 2284 सरकारी आईटीआई सेंटर मौजूद हैं आप अपने राज्य के अंदर निकटतम आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं।

आईटीआई की तरह ही आईटीआई ट्रेड के भी दो प्रकार होते हैं 1. इंजीनियरिंग ट्रेड्स (Engineering Trades) और 2. नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड (Non-Engineering Trades) इन दोनों ट्रेड्स के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है नीचे दिए गए जानकारी से आप आपको आईडिया मिल जाएगा कि आपको कौन सा आईटीआई करना चाहिए।

  1. इंजीनियरिंग ट्रेड्स (Engineering Trades)- अधिकतर उम्मीदवार इंजीनियरिंग ट्रेड से ही ईट करना पसंद करते हैं क्योंकि यह कोर्स टेक्नोलॉजी से जुड़ा होता है इसमें प्रैक्टिकल चीज है अधिक सिखाई जाती है इस ट्रेड में छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, विज्ञान, गणित जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है।
  2. नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स (Non-Engineering Trades)- नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स में विद्यार्थियों को टेक्निकल चीज नहीं सिखाई जाती है और ना ही इसमें अधिक साइंस या गणित पढ़ाया जाता है यदि आप पढ़ाई में कमजोर हैं तो नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड से आईटीआई आईटीआई कर सकते हैं।

आईटीआई में एडमिशन कैसे ले | ITI Me Admission Kaise Le

सरकारी हो या प्राइवेट नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड हो या इंजीनियरिंग ट्रेड आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें यदि आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो निश्चित ही आपका आईटीआई में एडमिशन हो जाएगा।

  • सबसे पहले आपको अपना ट्रेड चुना है जी जैसे आप इंजीनियरिंग ट्रेड से ईट करना चाहते हैं या नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड से।
  • इसके बाद जैसे ही आपके राज्य में आईटीआई का फॉर्म निकले उसे तुरंत भर दीजिए।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद अपने नजदीकी आईटीआई में जाकर सर्टिफिकेट वेरीफाई करवा।
  • सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद आईटीआई द्वारा एक मेरिट लिस्ट निकल जाती है इस मेरिट के आधार पर ही विद्यार्थियों का आईटीआई में चयन किया जाता है।
  • किसी भी प्राइवेट कॉलेज में आप 10वीं और 12वीं के प्रतिशत के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं लेकिन सरकारी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
  • एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेने के बाद आईटीआई द्वारा इंटरव्यू भी दिया जाता है।
  • यदि आप सभी एडमिशन प्रक्रिया को पास कर लेते हैं तो आईटीआई कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा।

ITI में Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज

आईटीआई का फॉर्म भरने के लिए आपके पास नीचे बताए गए सभी दस्तावेज होनी चाहिए यदि इनमें से कोई भी दस्तावेज आपके पास नहीं है तो आपका आईटीआई में ऐडमिशन रुक सकता है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदन फॉर्म
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

आईटीआई करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए | ITI Karne Ke Liye Kitne Percent Chahiye

यदि आप आईटीआई करना चाहते हैं तो आपको 10वीं और 12वीं में अच्छे परसेंटेज लाना बहुत जरूरी है क्योंकि ज्यादातर आईटीआई मेरिट लिस्ट के आधार पर ही विद्यार्थियों को एडमिशन देते हैं। इसलिए आपके काम से कम 10वीं और 12वीं में 80% अंक होना अनिवार्य है ताकि बिना किसी परेशानी के आपका आईटीआई में एडमिशन हो जाए।

10वीं और 12वीं में अच्छे परसेंटेज लाने के लिए आप शुरू से ही अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें आईटीआई एग्जाम में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, से बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सभी सवालों को करने के लिए NCERT की किताबों को ज्यादा से ज्यादा पढ़े यदि आप आईटीआई के एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आपको अपना मनपसंद कॉलेज और ट्रेड भी मिल जाएगा।

आईटीआई में एडमिशन की योग्यता | ITI Admission Eligibility in Hindi

अलग-अलग राज्य में आईटीआई में एडमिशन लेने की योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है, लेकिन ज्यादातर आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने की योग्यता कुछ इस प्रकार होती है:-

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों के वार्षिक परीक्षा में काम से कम 35% अंक होने चाहिए।
  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग, पूर्व सैनिकों, दिव्यांगों को आयु सीमा में छूट दी गई है।
  • SC , ST , OBC उम्मीदवारों को अधिकतम 3 वर्ष की छूट और सेपरेटेड महिलाओं के लिए आईटीआई में दाखिला लेने की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है।

आईटीआई की फीस कितनी है | ITI Ki Fees Kitni Hai

आईटीआई की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप सरकारी कॉलेज से आईटीआई कर रहे हैं या किसी प्राइवेट कॉलेज से आपका ट्रेड्स जैसे: टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्स भी आईटीआई की फीस को प्रभावित करता है सामान्य तौर पर एक आईटीआई कोर्स की फीस ₹7000 से लेकर ₹30000 तक हो सकती है आरक्षित वर्ग के छात्रों को सरकार द्वारा स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

ITI कितने साल का होता है | ITI Kitne Saal Ka Hota Hai

टेक्निकल और नॉन टेक्निकल आईटीआई कोर्स को मिला दिया जाए तो लगभग 100 से भी अधिक आईटीआई कोर्स होते हैं जिनमें से ज्यादातर आईटीआई कोर्स 2 साल के होते हैं लेकिन कुछ आईटीआई कोर्स 6 महीने, 9 महीने और कुछ कोर्स 1 साल के भी होते हैं।

ITI Mein Kaun Kaun Se Course Hote Hain

आईटीआई में कौन-कौन से कोर्स होते हैं (ITI Mein Kaun Kaun Se Course Hote Hain) और इन सभी कोर्स को करने की शैक्षणिक योग्यता किया है इसकी पूरी जानकारी आप नीचे दिए गए सारणी के माध्यम से जान सकते हैं यदि आपका आईटीआई कोर्स से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

(Course Group A) इंजीनियरिंग ट्रेड्स

व्यवासयप्रशिक्षण अवधिशैक्षणिक योग्यता
फिटर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
टर्नर1 वर्ष
(4 सेमेस्टर)
10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिस्ट2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर1 वर्ष
(2 सेमेस्टर)
10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
उपकरण और डायमेकर (डाय और मोल्ड2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
टूल और डिमर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
ड्राफ्ट्समन (सिविल)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
सर्वेयर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
इलेक्ट्रीशियन (बिजली वितरण)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)
विद्युत्‌-लेपक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिस्ट ग्रीनर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
आईसीटीएसएम Information Communication Technology System Maintenance (ICTSM)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
मैकेनिक डीजल इंजन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
मैकेनिक मोटरसाइकिल1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क प्रबंधन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
मैकेनिक मोटर वाहन2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
फ़ॉन्ड्रेमेअन तकनीशियन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)
मैकेनिक कृषि मशीनरी2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
भौतिक चिकित्सा तकनीशियन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 ऑर्डर के अंतर्गत)
मैकेनिक ट्रेक्टर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास विज्ञान और गणित विषयों के साथ
टेक्नियन पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
वस्त्र अपशिष्ट प्रसंस्करण तकनीकी2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ
मैकेनिक चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ
मैकेनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
लिफ्ट और एस्केलेटर मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ
रेडियोलॉजी तकनीशियन2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 ऑर्डर के अंतर्गत)
मैकेनिक ऑटो बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ
मैकेनिक अॉटो बॉडी मरम्मत1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
आर्किटेक्चर सहायक1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ न्यूनतम 40%
औद्योगिक चित्रकार1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ या बराबर
पलंबर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
आंतरिक सजावट और डिजाइन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ कम से कन 40%
आईटी2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ)

(Course Group A) नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स

ट्रेड्स के नामप्रशिक्षण समयावधिशैक्षणिक योग्यता  
स्टेनोग्राफी और सचिवीय सहायक (अंग्रेजी) और हिंदी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (हिंदी अनिवार्यता के साथ)
सीओपीए (COPA)1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  10 वीं पास
ड्रेस डिज़ाइनर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  10 वीं पास
फैशन डिज़ाइनर टेक्नोलॉजी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  10 वीं पास
सचिवीय अभ्यास (अंग्रेजी)1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  10 वीं पास
बेसिक कोस्मेटिकोलोजी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  10 वीं पास

(Course Group Bइंजीनियरिंग ट्रेड्स

ट्रेड्स के नामप्रशिक्षण की समयावधिन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता  
वायरमैन  2 वर्ष (4 सेमेस्टर)8 वीं पास
पेंटर सामान्य  2 वर्ष (4 सेमेस्टर)8 वीं पास
मैसन (बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर)1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  8 वीं पास
बढ़ई  1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास
शीट मेटल कर्मचारी  1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास
वेल्डर  1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास
असबाब1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  8 वीं पास

(Course Group B) नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स

ट्रेड्स के नामप्रशिक्षण की समयावधिशैक्षणिक योग्यता  
भूतल अरनेंटेशन तकनीशियन (भ्रूण)  1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास
प्रोविजनिंग टेक्नोलॉजी  1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास
चमड़े की वस्तु निर्माता1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास  
जूते निर्माता1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास  

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से हमने ITI Kya Hota Hai in Hindi, ITI Me Admission Kaise Le, ITI Mein Kaun Kaun Se Course Hote Hain, ITI Ki Fees Kitni Hai होती है एवं आईटीआई से जुड़ी पूरी जानकारी बताने की पूरी कोशिश की है मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको आईटीआई से संबंधित जानकारी मिल गई होगी।

यदि आपका कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमारी टीम आपके सारे सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेगी और इस पोस्ट को उन लोगों तक जरूर शेयर कीजिए जो ITI Me Admission Kaise Le इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

यदि आप एक स्टूडेंट हैं और शिक्षा से संबंधित सही गाइडेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी mystudentshelpline.com पर विजिट करते रहे यहां पर हम प्रतिदिन शिक्षा से संबंधित जानकारी शेयर करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की मदद हो सके, धन्यवाद।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

आईटीआई में कितने नंबर से पास होते हैं?

आईटीआई में लगभग 600 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं आईटीआई में पास होने के लिए आपका काम से कम 300 नंबर होने चाहिए और यदि आप अच्छी जगह नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो कम से कम 400 से 450 अंक होना अनिवार्य है।

आईटीआई में कितना खर्च आता है?

आईटीआई कोर्स की समय अवधि अलग-अलग होती है अधिकतर आईटीआई 1 से 2 वर्ष के होते हैं। लेकिन कुछ कुछ आईटीआई कोर्स 6 से 9 महीने के भी होते हैं सामान्यतः आईटीआई करने में 7 से 30 हजार रुपए का खर्चा आ जाता है प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई की फीस और अधिक होती है।

आईटीआई करने से क्या बनते हैं?

आईटीआई कोर्स पूरा होने के बाद छात्र रेलवे, वायु सेवा, नौसेना, सेना, सिंचाई, इलेक्ट्रीशियन, वेबसाइट शिक्षा विभाग, वेबसाइट डेवलपमेंट एवं अन्य सरकारी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं इन सभी डिपार्टमेंट में समय-समय पर आईटीआई की वैकेंसी जारी की जाती है।

आईटीआई करने की उम्र कितनी होती है?

आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्ग के छात्रों को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।

2 thoughts on “आईटीआई में Admission कैसे ले – योग्यता, सिलेबस, फीस, नौकरी | ITI Me Admission Kaise Le”

  1. Hi there, just became alert to your blog through Google, and found that it’s truly informative.

    I’m gonna watch out for brussels. I will be grateful if you
    continue this in future. Many people will be benefited from your writing.
    Cheers! Escape room

    Reply

Leave a Comment