Ph.D. में Admission कैसे ले: फीस, योग्यता, सैलरी | PhD Me Admission Kaise Le

नमस्कार दोस्तों, Ph.D. कैसे करे और PhD Me Admission Kaise Le , पीएचडी करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होती है। पीएचडी करने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी, PhD कितने प्रकार के होते हैं? आपकी इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट के माध्यम से दिया गया है तो यदि आप पीएचडी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

आप में से बहुत से लोग अभी ग्रेजुएशन और स्कूल में होंगे और काफी लोगों का सपना Ph.D. करने का होता है। क्योंकि डॉक्टरेट की डिग्री होती है और पीएचडी करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर की जॉब का सकते हैं और जब आपका पीएचडी कोर्स पूरा हो जाता है तो आपका नाम के आगे Dr. लग जाता है।

एक कॉलेज प्रोफेसर का जॉब प्रोफाइल और सैलरी काफी अच्छी होती है और इनका काम भी काम होता है इसलिए बहुत से विद्यार्थी बड़े होकर प्रोफेसर बनना चाहते हैं। प्रोफेसर बनने के लिए आपको मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन से Ph.D. की डिग्री प्राप्त करनी होती है आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी विषय में Ph.D. कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं PhD Me Admission Kaise Le और PhD करने के लिए आपको कितने पैसे की आवश्यकता होगी।

PhD क्या है और पीएचडी क्यों करना चाहिए?

PhD Me Admission Kaise Le यह जाने से पहले आपको पीएचडी का फुल फॉर्म और पीएचडी कोर्स क्या है? और इसे क्यों करना चाहिए इसके बारे में जानना चाहिए क्योंकि आपको यह पता होना चाहिए कि आप एचडी क्यों करना चाहते हैं। Phd का Full Form डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी (Doctor Of Philosophy) होता है यह डॉक्टरेट की डिग्री है यदि आप PhD कर लेते हैं तो आप भले ही डॉक्टर ना हो लेकिन आपका नाम के आगे Dr. लग जाता है।

PhD उच्च स्टार की डिग्री है इस मास्टर के बाद किया जाता है आमतौर पर PhD कोर्स की समय अवधि 4 से 6 साल की होती है जिस तरह से आप कॉलेज और स्कूल में एडमिशन लेते हैं। उसे तरह से PhD में एडमिशन नहीं होता है PhD में एडमिशन लेने के लिए आपके पास किसी भी विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए और उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है।

PhD Me Admission Kaise Le
PhD Me Admission Kaise Le

किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी करने के लिए या रिसर्च सेक्टर में काम करने के लिए PhD की डिग्री होना बहुत जरूरी है बहुत सारे लोग शौक के लिए भी पीएचडी करते हैं। क्योंकि उन्हें अपने नाम के आगे Dr. लगवाना पसंद होता है PhD करने के लिए 12th के बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी एक विषय में मास्टर की डिग्री प्राप्त करें।

इसके बाद PhD में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देना होता है इस परीक्षा में आप जितने अच्छे अंक प्राप्त करेंगे आपको उतना ही बेहतरीन कॉलेज मिलने की संभावना होती है। आगे हमने PhD Me Admission Kaise Le और PhD Kitne Saal ki Hai इससे संबंधित जानकारी दी है इसलिए पोस्ट को आगे जरुर पढ़ें।

यह भी पढ़े : 12वीं के बाद पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) कैसे बने 

पीएचडी का फुल फॉर्म | PHD Full Form in Hindi

PhD का Full Form “Doctor of Philosophy” होता है हिंदी में भी PhD को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी के नाम से जाना जाता है यह शैक्षणिक के सेक्टर की सबसे सर्वोच्च डिग्री है।

PhD Me Admission Kaise Le Short Overview

आर्टिकल PhD Me Admission Kaise Le
कोर्स की अवधि4 से 6 वर्ष
PhD Full FormDoctor of Philosophy
कोर्स की फीस80,000 – 120,000 रूपये (यूनिवर्सिटी के अनुसार)
औसत वेतन6 से 10 लाख रुपए (प्रति वर्ष)
एंट्रेंस एग्जामUGC NET Exam, ICMR JRF, ICAR AICE-JRF/SRF (PGS) etc.
टॉप कॉलेज Delhi University, IPU, BHU, AMU, JNU, 100+ Universities

पीएचडी के लिए योग्यता | PhD ke Liye Eligibility in Hindi

इंस्टीट्यूशन द्वारा PhD करने के लिए योग्यता निर्धारित की गई है यदि PhD आप करना चाहते हैं तो आपको इन सभी पात्रता मानदंडों से गुजरना होगा।

  • आपके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।
  • स्नातक और मास्टर में काम से कम 55% से 60% अंक प्राप्त होने चाहिए अलग-अलग विश्वविद्यालय में यह क्राइटेरिया अलग-अलग हो सकता है।
  • PhD कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है।

यदि आप ऊपर बताए गए पीएचडी की लिए योग्यता के सभी चरणों को क्लियर कर लेते हैं तो आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकते हैं।

पीएचडी की फीस कितनी है | PhD ki fees kitni hai

PhD Me Admission Kaise Le यह जानने से पहले सभी विद्यार्थियों का सवाल रहता है कि पीएचडी की फीस कितनी होती है यह एक डॉक्टरेट की डिग्री है और PhD एजुकेशन सेक्टर की सबसे उच्चतम डिग्री होती है इसलिए सभी विद्यार्थी PhD ki fees kitni hai यह जानना चाहते हैं। आमतौर पर PhD की सालाना फीस 80 हजार रुपए से 1 लाख 20 हजार रुपए होती है

यह भी पढ़े : IIM में एडमिशन कैसे लें: कॉलेज फीस, चयन प्रक्रिया, सैलरी 

यदि आप आरक्षित वर्ग से हैं तो यूनिवर्सिटी द्वारा आपके कोर्स के अनुसार स्कॉलरशिप भी मिलेगी पीएचडी की फीस कोर्स पर भी निर्भर करता है। PhD 3 साल से लेकर 6 साल की होती है पीएचडी की समय अवधि विषय पर निर्भर करता है कई PhD कोर्स में प्रैक्टिकल और रिसर्च से संबंधित अधिक कार्य होता है इन PhD की फीस भी अधिक होती है।

Ph.D. में Admission कैसे ले | PhD Me Admission Kaise Le

पीएचडी में दाखिला लेने के कई चरण है इन सभी स्टेप्स को नीचे सरल शब्दों में बताया गया है तो यदि आप PhD करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी पूरा जरूर पढ़ें:-

Step: 1) ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करे

  • PhD करना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी है।
  • ग्रेजुएशन खत्म हो जाने के बाद किसी एक विषय में मास्टर अर्थात पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करें।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन लगभग 2 वर्ष का होता है, पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन करें।
  • ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अपनी लेखन कला को कुशल कर कर लीजिए क्योंकि PhD में आपको इसकी बहुत जरूरत होगी।
  • यदि आप किसी ऐसे विषय में पीएचडी करना चाहते हैं जिसमें शोध (रिसर्च) की आवश्यकता होती है तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान ही शोध प्रक्रिया में जुट जाना है।
  • PhD में दाखिला लेने के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 50 से 55% अंक होना अनिवार्य है।

Step: 2) प्रवेश परीक्षा (UGC NET Exam) की तैयारी करें 

  • PhD में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम जैसे: UGC NET द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होगा बिना परीक्षा पास किया PhD में दाखिला नहीं ले सकते हैं।
  • एंट्रेंस एग्जाम में पूछे गए प्रश्न ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के ही होते हैं यदि आपने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अच्छे से पढ़ाई की है तो आपको इस एग्जाम को पास करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
  • PhD प्रवेश परीक्षा दो प्रकार के होते हैं:
    • NET: कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करने के लिए इस एग्जाम को लिया जाता है इस एग्जाम को केवल 6% विद्यार्थी ही पास कर पाते हैं।
    • JRF: यदि आप JRF की परीक्षा पास कर लेते हैं तो PhD के दौरान ही हर महीने ₹40000 छात्रवृत्ति मिलेगी इस एग्जाम को देने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है।

यह भी पढ़े : Doctor कैसे बने? Doctor Kaise Bane पूरी जानकारी 

Step: 3) शोध प्रस्ताव की तैयारी शुरू कर दें

  • PhD प्रोफेशनल कोर्स है इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको किसी एक विषय में शोध करना अनिवार्य है।
  • पीएचडी के इंटरव्यू में आपको अपना शोध प्रस्ताव दिखाना होगा वहां पर आपसे इस शोध प्रस्ताव से संबंधित के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • आप जिस भी विषय का शोध प्रस्ताव बनाना चाहते हैं उससे संबंधित थिसिस और प्रमुख लेखक के कार्यों पर जरूर गौर करें।
  • शोध प्रस्ताव आपके अपने अनुसार किसी भी विषय में बना सकते हैं बशर्ते आपको उसे विषय की पूरी जानकारी होना चाहिए ताकि आप इंटरव्यू में सही जवाब दे सकें।

Step: 4) PhD के इंटरव्यू की तैयारी करे

  • PhD में एडमिशन लेने के लिए यह अंतिम चरण है पीएचडी का एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • आमतौर पर PhD का इंटरव्यू 20 से 25 मिनट का होता है इस इंटरव्यू में आपसे आपके विषय और शोध प्रस्ताव से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इंटरव्यू पास कर लेने के बाद संस्थान द्वारा फाइनल लिस्ट तैयार की जाती है जिसमें कैंडिडेट का नाम और उन्हें कौन सा कॉलेज दिया गया है इसकी जानकारी दी होती है।
  • इस प्रकार आप PhD में आप एडमिशन ले सकते हैं।

Ph.D. कौन – कौन से विषय में की जाती है?

PhD करने से पहले अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल रहता है कि आखिर उन्हें कौन से विषय में PhD करनी चाहिए मैं आपको सलाह देना चाहूंगा कि आप अपने रुचि के अनुसार ही PhD करें क्योंकि यह एक प्रोफेशनल डिग्री है और आगे चलकर आपको इसमें रिसर्च और कॉलेज के बच्चों को पढ़ना होगा तो यदि आपका विषय में रुचि नहीं रहेगा तो आप मन लगाकर अपना कार्य नहीं कर पाएंगे।

नीचे सारणी में हमने PhD के सभी विषयों के बारे में बताया है आप भारत के अंदर इनमें से किसी भी विषयों में phD करके प्रोफेसर के रूप में अपना कैरियर बना सकते हैं।

EducationPolice AdministrationPsychology
BiotechnologyUrduBiotechnology
Public AdministrationRenewable EnergyPhysics
ElectronicsPhysical EducationPolitical Science
Total Quality ManagementPopulation StudiesPomology
SociologyRural DevelopmentSustainable Development
Women StudiesZoologyYoga
Social WorkTechnology PolicyStatistics
Pollution ControlSpiritualityGeriatric Care
AgricultureGeologyBotany
Sports ScienceElectronicsHistory
Home ScienceGeographyMedicinal Plants
SanskritHindiLabour and Social Welfare
Indian DiasporaInsurance ManagementMass Communication
Intellectual Property RightsMathematicsInternational Studies
Management StudiesLinguisticsHospitality Management
EntrepreneurshipLibrary ScienceLaw
MicrobiologyNanotechnologyMusic
Peace StudiesNursingHuman Rights
English LiteratureHospital AdministrationEcotourism
BiochemistryHorticultureEngineering
Environment ScienceCosmetologyBioinformatics
EconomicsCommerceDisaster Management
ChemistryFashion TechnologyFine Arts
Business AdministrationComputer ScienceGeoinformatics

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से हमने PhD Me Admission Kaise Le (पीएचडी में एडमिशन कैसे लें) और पीएचडी करने के लिए कितनी फीस की आवश्यकता है इससे संबंध पूरी जानकारी दी है मुझे उम्मीद है कि आपको इस कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि आपका कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि आप इस पोस्ट को यहां तक पढ़ रहे हैं तो अपनी राय कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इस आर्टिकल को उन लोगों तक जरूर शेयर कीजिए जो PhD Me Admission Kaise Le इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रोफेसर के रूप में अपना कैरियर बना सकें, धन्यवाद।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए क्या करना होगा?

PhD में एडमिशन लेने के लिए इंस्टीट्यूट द्वारा निर्धारित एंट्रेंस एग्जाम जैसे: UGC-NET, TIFR, JRF-GATE को पास करना होगा बिना एंट्रेंस एग्जाम पास किया आप पीएचडी में एडमिशन नहीं ले सकते हैं।

पीएचडी करने में कितना खर्चा आता है?

पीएचडी करने में कितना खर्चा आएगा यह कोर्स और कॉलेज पर निर्भर करता है आमतौर पर पीएचडी करने में ₹80000 से ₹120000 रुपए प्रतिवर्ष खर्चा आता है लेकिन यदि आप JRF की परीक्षा पास कर लेते हैं तो हर महीने ₹40000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

Ma के बाद पीएचडी कैसे करें?

Ma के अंतिम वर्ष में Phd के लिए आवेदन कर सकते हैं और कोर्स करने के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा और शोध प्रस्ताव की तैयारी करना शुरू कर दें लेकिन ध्यान रहे MA में आपके काम से कम 50% अंक होने चाहिए।

क्या मैं 2 साल में पीएचडी पूरा कर सकता हूं?

PHD एक प्रोफेशनल कोर्स है और इस कोर्स को करने में अधिकतर समय रिसर्च में ही चला जाता है इसलिए आपको पीएचडी का कोर्स पूरा करने में काम से कम 3 से 5 साल का समय लग सकता है।

Leave a Comment