Army में जाना है तो School में काम जरूर करे नौकरी को मिलेगा छूट

NCC में admission कैसे ले? इस सवाल का जवाब स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले students जिनका सपना होता है. देश के रक्षा में जी जान लगा देना या फिर पुलिस, आर्मी में जॉब करने का मन हो तो स्टूडेंट्स NCC ज्वाइन करते है. ऐसे स्टूडेंट्स अलग स्कूल और कॉलेज में NCC में admission करा लेते है. तो उनको ऐसे सरकारी नौकरी में छूट मिलता है. यहाँ पर एडमिशन, फीस, एग्जाम से जुड़े सभी जानकारी यहाँ पर है

NCC भारत की एक ऐसी संस्था है, जहाँ से हम अपने देश को और अपने राष्ट्र को सेवा देकर अपने आप को समर्पित कर सकते हैं. भारत में तो ऐसे बहुत सी ट्रेनिंग दी जाती है पर NCC एक ऐसी ट्रेनिंग संस्था है. जहाँ आपको एक अलग लेवल की ट्रेनिंग दी जाती हैं.

आज के इस ब्लॉग में हम सब कुछ जानेंगे की NCC ka full form क्या होता है? इसमें जाने के लिए हमें कितनी पढ़ाई करनी होती? NCC में कितना फीस लगता हैं?

कौन ज्वॉइन कर सकते हैं NCC ? और आपने कई बार स्कूल आ अपने दोस्त से, और शिक्षक से जरूर सुना ही होगा की NCC बारे मे अगर नहीं सूना और कही नहीं पढ़ा है. तो आज हम यही जानेंगे की NCC में Admission का प्रोसेस क्या है?

NCC क्या है ?

NCC “National Cadet Corps” है जिसे  हिंदी में “रास्ट्रीय कैडेट NCC ज्वाइन करना चाहते है यानि एडमिशन लेना चाहते है. तो इसके लिए एक प्रोसेस होता है, जो भी स्टूडेंट नेशनल कैडेट कोर को ज्वाइन करना चाहते है. उसके लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है.

जिसको फॉलो करने के बाद ही कोई join कर सकते है. तो यहाँ पर एडमिशन से जुड़े जानकारी विस्तार से दिया है.”, भारतीय की सशस्त्र बल की युवा, युवती की शाखा है, और इसका मुख्यालय नई दिल्ली भारत में है.

यह एक ऐसी संस्था है की जो त्रि-सेवा संगठन के रूप में कार्य करता है, जो स्कूल और कॉलेज के छात्र और छात्रा के लिए खुला है. जिस में की सेनां, नौसेना और वायु विंग शामिल है.

भारत में सैनिक युवा फाउंडेशन एक स्वैच्छिक संगठन है जो पूरे भारत में उच्च विद्यालयों, उच्च माध्यमिक, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से कंडीडेट  की भर्ती करता है.

कंडीडेट को छोटे हथियारों और ड्रिल में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है.

NCC के प्रतीक में 3 रंग होते हैं,

लाल, गहरा नीला और हल्का नीला

ये रंग क्रमशः भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व करते हैं.

NCC की तैयारी स्कूल और कॉलेज के छात्रों को करायी जाती है & सिखाये जाने वाले कार्यों की सूची नीचे क्रम से दी गई है:

  • Students को  उच्च स्तर  की ट्रेनिंग दी जाती है।
  • छात्रों को मिलिट्री से सम्बंधित सभी तरह की ट्रेनिंग दी जाती हैं।
  • ट्रेनिंग में ये बताया जाता है अगर आप सेना में भर्ती होना चाहते है, तो वहां पर आपको कैसे रहना है और दुश्मन का सामना कैसे करना है।
  • इसमें सेना, वायु सेना और नौसेना तीनों सेनाएं शामिल है।
  • Students को ट्रेनिंग देते समय छोटे हथियारों, चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
  • अपने अनुशासन और देशभक्ति के लिए पुरे भारत में जाना जाता है, आपको देश के प्रति प्रेम करना और अनुशासन में कैसे रहे ये सब बातें सिखाई जाती है।

NCC में एडमिशन कैसे लें?

NCC ज्वाइन करना चाहते है यानि एडमिशन लेना चाहते है. तो इसके लिए एक प्रोसेस होता है, जो भी स्टूडेंट नेशनल कैडेट कोर को ज्वाइन करना चाहते है. उसके लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है. जिसको फॉलो करने के बाद ही कोई join कर सकते है. तो यहाँ पर एडमिशन से जुड़े जानकारी विस्तार से दिया है.

कौन ज्वाइन कर सकते हैं NCC?

  • शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 13 वर्ष और अधिकत्तम आयु सीमा 26 वर्ष है.
  • स्कूलों और कॉलेजों के सभी नियमित छात्र स्वैच्छिक आधार पर NCC में शामिल हो सकते हैं.
  • एक्टिव मिलिट्री सर्विस के लिए छात्रों का कोई दायित्व नहीं है.

NCC में कितना फीस लगता है ?

NCC भारत सरकार की एक महत्पूर्ण सवैच्छिक संस्था है, इसमें कोई फीस नहीं लगाती है. परन्तु आप को  उस संस्था में अड्मिशन  के लिए तैयारी करनी होगी.

इसमें जिन बच्चो का चयन होता है उनको हर हफ्ते सरकार की तरफ से पैसे दिए जाते है.

Admission कैसे होता है?

एनसीसी का पूरा नाम नेशनल कैडेट कोर है, भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों और सम्पूर्ण भारत में विश्वविद्यालयों से कैडेटों का एक स्वैच्छिक संगठन है.

जो कॉलेज के अनुशासित और देशभक्त युवाओं को भविष्य के लिए नेतृत्व प्रदान करता है. यह सेना के तीनों अंगों को अपने कुशल प्रशिक्षण से मजबूती प्रदान करते हैं।

  • छात्रों की इंट्री दो लेवल से होती है, पहला स्कूल लेवल पर, 11वीं और 12वीं में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
  • दूसरा कालेज स्तर पर, इसमें स्नातक पार्ट-1 में एनसीसी ज्वॉइन करना होता है.
  • स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स जो एडमिशन लेना चाहते है. उसको एक फिजिकल टेस्ट देता होता है और इस टेस्ट को देने के लिए फॉर्म भरना होता है.
  • जैसे फिजिकल टेस्ट में पास हो जाते है. वैसे ही एडमिशन मिल जाता है और फिर शुरू हो जाता है ट्रेनिंग, लेकिन उससे पहले स्टूडेंट को वर्दी और शूज दिया जाता है.
  • स्टूडेंट के क्लास के हिसाब से उसको जूनियर या फिर सीनियर डिवीज़न में रखा जाता है.
  • स्कूल स्तर पर ए सर्टिफिकेट, जबकि कॉलेज लेवल पर बी और सी सर्टिफिकेट प्राप्त होता है.

NCC सर्टिफिकेट के फायदे

अगर आपको तीनों सेनाओं में से किसी में भी अफसर या सिपाही बनना है तो NCC का सर्टिफिकेट आपके बहुत काम आने वाला है। क्योंकि आप बिना किसी परीक्षा या एंट्रेंस एग्जाम को दिए बिना भी भारत की तीनों सेनाओं में शामिल हो सकते हैं। जो कि एक काफी कठिन पड़ाव होता है किसी भी छात्र के लिए।

NCC कैडर के लिए सशस्त्र बल में अलग से सीट रिज़र्व होती है. आपको डायरेक्ट एंट्री मिल जाती है, आपको सिर्फ इंटरव्यू और मेडिकल निकालना होता है.

  • आपको आगे की पढाई करने के लिए बहुत सी स्कॉलरशिप भी मिलती हैं.
  • बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के समय NCC सर्टिफिकेट कैंडिडेट को वरियत्ता और छूट मिलती है।
  • भारत व राज्य सरकार में सरकारी नौकरी खासकर के पुलिस की नौकरी पाने में आपको बहुत सहायता मिलती है।
  • अन्य अभ्यर्थियों के मुकाबले NCC कैडेट्स को ज्यादा महत्ता दी जाती है

NCC परीक्षाएँ

एनसीसी की ‘ए’,’बी’,’सी’ प्रमाण पत्र की परीक्षाएं फरवरी/मार्च में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं जिसमे पात्रता शर्ते निम्न है-

  • ‘ए’ प्रमाण पत्र की परीक्षा- इस परीक्षा में वह कैडिट्स बैठेंगे जिन्होंने जूनियर डिवीजन NCC में 2 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ साथ 75℅ उपस्थिति और एक वार्षिक शिविर में भाग लिया है। 
  • ‘बी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा-इस परीक्षा में वह कैडिट्स बैठने के अधिकारी हैं जिन्होंने NCC में 2 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ साथ 75℅ उपस्थिति और एक वार्षिक शिविर में भाग लिया है।
  • ‘सी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा- इस परीक्षा के लिए कैडेट ने ‘b’ सर्टिफिकेट की परीक्षा पास की हो, सीनियर डिवीजन मे 3 साल की ट्रेनिंग पूरी की हो, कम से कम 75℅ उपस्थिति और 2 वार्षिक या समकक्ष कैंपो में भाग लिया हो। 

A,B,C परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कैडेट्स  को प्रति विषय 45% अंक और कुल 50% अंक लाना अनिवार्य है।एनसीसी परीक्षा में कैडेट्स को डिवीजन न देकर ग्रेडिंग दी जाती है जो कि निम्न प्रकार है-

‘A’ ग्रेडिंग- 80% या अधिक अंक प्राप्त करने पर
‘B’ ग्रेडिंग- 65% से 79% तक अंक प्राप्त करने पर
C’ ग्रेडिंग- 50 या 50 से अधिक तथा 64% अंक प्राप्त  करने पर। 

क्या NCC छात्रों को सैलरी मिलती हैं ?

राष्ट्रीय कैडेट कोर में कैडेट का वेतन प्रति वर्ष ₹ 0.2 लाख से ₹ 6.0 लाख के बीच होता है। यह अनुमान राष्ट्रीय कैडेट कोर के कर्मचारियों से मिलने वाले वेतन पर आधारित है।

Leave a Comment