Air Hostess कैसे बने? | Air Hostess Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

नमस्कार दोस्तों! बहुत सारी लड़कियों का सपना एयर होस्टेस बनने का होता है, लेकिन उन्हें Air Hostess Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai इसके बारे में कुछ भी पता नहीं होता है। आज के बच्चे अपने करियर को लेकर बहुत गंभीर है, इसलिए वह 10वीं 12वीं से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना शुरू कर देते हैं। बहुत से बच्चे इंजीनियर, IAS, IPS, डॉक्टर बनना चाहते हैं तो कई लोगों का सपना एयर होस्टेस बनने का होता है।

Air Hostess का जॉब प्रोफाइल काफी अच्छा होता है। यदि आप एयर होस्टेस बन जाते हैं तो देश-विदेश घूम कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन एयर होस्टेस बना इतना भी आसान नहीं है। इसके लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा इसके साथ ही आपका फिजिकल भी अच्छा होना जरूरी है।

बहुत सारी लड़कियों को एयर होस्टेस बना है लेकिन Air Hostess Kaise Bane, Air Hostess ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Air Hostess ke Liye Height Kitni Honi Chahiye यह जरुरी जानकारी मालूम नहीं होती है। इस पोस्ट के माध्यम से हम Air Hostess कैसे बने? और Air Hostess की सैलरी कितनी होती है इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

एयर होस्टेस क्या होता है | Air Hostess Kya Hota Hai

बहुत सारे भाई बहनों को एयर होस्टेस के बारे में पता नहीं होता है। एयर होस्टेस का काम हवाई जहाज में यात्रियों को सर्विस प्रदान करना होता है, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी ना हो यात्रियों की मदद करना, खाना सर्वे करना, यात्रा से जुड़ी जानकारी देना जैसे काम एयर होस्टेस का ही होता है।

Air Hostess Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai
Air Hostess Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

इसके अलावा यात्रियों के सामान की देखभाल करना, यदि किसी यात्री को सीट ढूंढने में कोई परेशानी हो रही हो तो एयर होस्टेस उनकी मदद करते हैं। इसकी अतिरिक्त पायलट, सहायक पायलट को खाना देने का भी कार्य एयर होस्टेस का ही होता है। आप सोच रहे होंगे कि यह कार्य तो कोई भी कर सकता है लेकिन ऐसा नहीं है Air Hostess बनने के लिए भी काफी अच्छी खासी पढ़ाई करनी पड़ती है।

Air Hostess Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

एयर होस्टेस बनने की प्रक्रिया निम्नलिखित है, यदि आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो नीचे बताए गए चरणों का पालन करें:

  • एयर होस्टेस बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास करें।
  • 12वीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से केबिन क्रु ट्रेंनिंग संस्थान से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग पूरी करें।
  • इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो 12वीं के बाद ग्रेजुएशन की भी डिग्री होना अनिवार्य है।
  • एयर होस्टेस बनने के लिए एडमिशन, ट्रेंनिंग कोर्सेज, प्रवेश परीक्षा पत्र, इंटरव्यू जैसे प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा ।
  • आप समय-समय पर अलग-अलग एयर लाइन की वेबसाइट पर करियर पेज पर जाकर रिक्रूटमेंट को चेक करते रहें ताकि जैसे ही नहीं बढ़ती आए तो आपको पता चल जाए।
  • ट्रेनिंग और सभी प्रकार की कोशिश पूरी हो जाने के बाद Air Hostess Banne Ke Liye किसी भी एयरलाइन में आवेदन कर सकते हैं।
  • एयर होस्टेस बनने के लिए आपको हिंदी के साथ इंग्लिश की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपका कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छा होना अनिवार्य है।
  • इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो आपका पासपोर्ट अप टू डेट होना अनिवार्य है, और साथ ही आपका वीजा किसी भी देश में प्रतिबंध नहीं होना चाहिए।
  • इसके साथ ही आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट भी होना होगा नहीं तो मेडिकल टेस्ट में आपको बाहर निकाल दिया जाएगा ।

Air Hostess बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता?

एयर होस्टेस बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Eduacation Qualification) इस प्रकार होनी चाहिए:-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पास होना अनिवार्य है।
  • 12वीं की परीक्षा में काम से कम 45% अंक होना चाहिए।
  • इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए एयर होस्टेस बना चाहते हैं तो किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • केबिन क्रु ट्रेंनिंग संस्थान से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
  • हिंदी और अंग्रेजी भाषा की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता

एयर होस्टेस फ्लाइट के दौरान ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने की अतिरिक्त अन्य कई कार्य करती हैं। इसलिए यदि आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे बताए गए आवश्यक कौशल होना जरूरी है जो आपको एयर होस्टेस के इस फील्ड में बहुत काम आएंगे।

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 157.5cm होना चाहिए।
  • आवेदक को कोई दृष्टि रोग नहीं होना चाहिए और उसकी आंखों का विजन 6/6 होना चाहिए।
  • लोगों से बातचीत करने में निपुणता होनी चाहिए।
  • टीम में व्यवस्थित ढंग से काम करने का तरीका आना होना चाहिए।
  • सभी यात्रीगणों से सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करना ।
  • किसी भी तनावपूर्ण परिस्थिति में शांत रहते हुए और यात्रियों को सुरक्षित रखना और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना आना चाहिए।
  • किसी भी गंभीर स्थिति में समस्या का समाधान करना आना चाहिए।
  • लोगों की संस्कृतियों का सम्मान और लोगों से कैसे मिलना जुलना है यह कला होनी चाहिए।
  • लंबी शिफ्ट व जटिल कार्य को नियंत्रित करने के लिए बेहतर शारीरिक क्षमता ।

Air Hostess बनने के लिए कोर्स

एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन काफी अच्छी होनी चाहिए। हमारे देश में कई बड़े-बड़े इंस्टीट्यूट एयर होस्टेस का कोर्स करवाते हैं, यह आपके फाइनेंसियल कंडीशन पर निर्भर करता है, कि आप कौन से इंस्टिट्यूट से एयर होस्टेस का कोर्स करना चाहते हैं। एयर होस्टेस कोर्स के दौरान आपको एयर होस्टेस बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी और काम के दौरान आपको कौन-कौन से समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, उसकी तैयारी करवाई जाएगी।

Air Hostess Ke Liye Kya Karna Padta Hai

एयर होस्टेस बनने के लिए तीन तरह के कोर्स करवाए जाते हैं, यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं एयर होस्टेस बनने के लिए क्या-क्या पढ़ना पड़ता है:-

Certificate course:

यदि आप एयर होस्टेस बनने के लिए ज्यादा पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट जो एयर होस्टेस का सर्टिफिकेट कोर्स करवाती है। वहां से 12वीं के बाद यह कोर्स कर सकते हैं यह एक सर्टिफिकेट कोर्स होता है इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है।

एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफ़िकेट कोर्सेज:

  • Air Hostess Management
  • Air Hostess Training
  • Cabin Crew or Flight Attendant
  • Airlines Hospitality
  • Aviation Management and Hospitality

Diploma course:

किसी भी एयर इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा कोर्स करने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। 12वीं करने के बाद डिप्लोमा कोर्स करने के लिए दाखिला ले सकते हैं यह 2 साल का कोर्स होता है, आप चाहे तो ग्रेजुएशन के बाद भी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं विद भारत में कई यूनिवर्सिटी PG Diploma course करवाते हैं।

एयर होस्टेस बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स:

  • Diploma in Air Hostess Training
  • Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training
  • Diploma in Aviation and Hospitality Management
  • Diploma in Hospitality and Travel Management
  • PGDM in Aviation and Hospitality Services
  • PGDM in Airport Ground Services
  • PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service

Degree course:

यदि आप एयर होस्टेस बनने के लिए गंभीर है तो मैं, आपको सलाह देना चाहूंगा कि आप डिग्री कोर्स करें यह कोर्स 3 साल का होता है 12वीं पास करने के पश्चात किसी भी सरकारी या प्राइवेट यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को कर सकते हैं।

एयर होस्टेस बनने के लिए डिग्री कोर्स:

  • BBA in Aviation
  • B.Sc. in Air Hostess Training
  • Bachelor of Travel and Tourism Management
  • Bachelor of Hospitality and Travel Management
  • BBA in Airport Management
  • MBA in Aviation 
  • BSc Aviation
  • MBA in Aviation Management

Air Hostess Kaise Bane: सिलेक्शन प्रोसेस

अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं, तो एयर होस्टेस का कोर्स तो करना ही पड़ेगा साथ ही एयर होस्टेस बनने के लिए कई तरह के सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा. अलग-अलग एयरलाइन में एयर होस्टेस बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस की प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है।

  • सबसे पहले एयरलाइन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा से गुजरना होगा इस एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • लिखित परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू और ग्रूमिंग जैसे प्रक्रिया से गुजरना होगा ।
  • इसके बाद ग्रुप डिस्कशन (जीडी) होगा शुरू जिसमें किसी एक टॉपिक पर बहस करने के लिए दिया जाएगा ।
  • ग्रुप डिस्कशन में पास होने के बाद आपका इंटरव्यू सीनियर एचआर द्वारा लिया जाएगा ।
  • इंटरव्यू में पास होने के बाद मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • यदि आपकी शारीरिक कंडीशन सही है तो जॉइनिंग लेटर आपके घर आ जाएगा।
  • अब आपका एयर होस्टेस / केबिन क्रू / फ्लाइट अटेंडेंट ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  • इन सभी चरणों से गुजरने के बाद आप एयर होस्टेस बन जाएंगे।

ये आर्टिकल भी पढ़ें-

बी.एड (B.Ed.) में एडमिशन कैसे लेंजर्नलिस्ट कैसे बने
AIIMS में Admission कैसे लेएनआईटी क्या है? 
12वीं के बाद गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन कैसे लेDoctor कैसे बने

एयर होस्टेस की पढ़ाई कहां होती है | Air Hostess ki Padhai Kahan Hoti Hai

हमारे बहुत सारे भाई-बहन एयर होस्टेस तो बनना चाहते हैं लेकिन, उन्हें Air Hostess ki Padhai Kahan Hoti Hai इसके बारे में कुछ भी पता नहीं होता है। इसलिए हमने भारत के बेहतरीन संस्थान जहां एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग दी जाती है उसकी पूरी लिस्ट और उनकी फीस आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।

S. Noसंस्थान का नाम स्थानवार्षिक फीस
1.फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंगदिल्ली, मुंबई₹ 1,50,000
2.एवलॉन अकेडमीदेहरादून₹ 1,22,000
3.यूनिवर्सल एयरहोस्टेस अकेडमीचेन्नई₹ 1,18,000
4.जेट एयरवेज ट्रेनिंग अकेडमीमुंबई₹ 1,45,000
5.बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशनमुंबई₹ 1,50,000
6.विंग्स एयर होस्टेस और हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंगगुजरात₹ 1,35,000
7.सिविल एविएशन ट्रेनिंग सेंटरदिल्ली₹ 60,000
8.इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर (ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग)गुडगाँव
9.इंदिरा गांधी एयरोनॉटिकल इंस्टिट्यूटचंडीगढ़₹ 1,28,000
10.एयर होस्टेस अकेडमीबैंगलोर

एयर होस्टेस के लिए टॉप रिक्रूटर्स

आपको एयर होस्टेस के लिए रिक्रूटर्स ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े इसलिए हमने कुछ प्रसिद्ध एयर होस्टेस के लिए रिक्रूटर्स नीचे उल्लेखित किए हैं। आप इन सभी एयरलाइन के करियर पोर्टल पर जाकर एयर होस्टेस की वैकेंसी चेक करते रहें।

  • Air Asia 
  • Vistara
  • GoAir
  • IndiGo
  • Lufthansa
  • Virgin Atlantic
  • Air India
  • Emirates Airlines
  • Qatar Airways
  • British Airways
  • Cathay Pacific
  • SpiceJet

Air Hostess की सैलरी कितनी होती है?

एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होगी यह है एयर होस्टेस के वर्क एक्सपीरियंस और वह कि एयरलाइन में काम कर रहे हैं इस बात पर निर्भर करता है, आमतौर पर एक एयर होस्टेस की सैलरी लगभग ₹25000 से ₹40000 प्रति माह के आसपास ही होती है. और जैसे-जैसे आपका वर्क एक्सपीरियंस बढ़ेगा तब आपकी सैलरी ₹50000 से ₹75000 हो जाएगी।

घरेलू एयरलाइन की तुलना में इंटरनेशनल फ्लाइट के एयर होस्टेस की सैलरी काफी अधिक होती है Emirates, Qatar जैसे निजी एयरलाइन में काम करने वाले एयर होस्टेस की सैलरी 1 से 2 लाख रुपए प्रति माह भी होता है।

Conclusion

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने Air Hostess Kaise Bane, Air Hostess Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai , Air Hostess Banne Ke Liye Konsa Subject Le , Air Hostess Ki Taiyari Kaise Kare एवं अन्य एयर होस्टेस से जुड़ी सभी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि आपको एयर होस्टेस से संबंधित सभी जरूरी जानकारी मिल गई होगी।

यदि आपका कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे और इस आर्टिकल को उन लोगों तक जरूर शेयर कीजिए जो एयर होस्टेस बनना चाहते हैं, या एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है यह जानना चाहते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

एयर होस्टेस की पढ़ाई कितने साल की होती है?

एयर होस्टेस के कोर्स की पढ़ाई 12 महीने से लेकर 3 साल की होती है यह आप पर निर्भर करता है कि आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं या 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं।

एयर होस्टेस की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

घरेलू एयर होस्टेस की शुरुआती सैलरी ₹25000 से ₹40000 प्रति माह होती है वही जैसे-जैसे एयर होस्टेस का एक्सपीरियंस बढ़ता है तो उनकी सैलरी ₹50000 से ₹100000 प्रति माह हो जाती है।

एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

एयर होस्टेस बनने के लिए आप 10वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम जैसे: साइंस, कॉमर्स या आर्टस में पढ़ाई पूरी कर सकते हैं एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी इंग्लिश और मैथ अच्छी होनी चाहिए इसलिए आपका कोर्स स्ट्रीम में यह दोनों विषय जरूर होने चाहिए।

एयर होस्टेस बनने के लिए कितने पैसे चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए एयर होस्टेस की का कोर्स और कई तरह की ट्रेनिंग करनी पड़ती है इसलिए एयर होस्टेस बनने के लिए आपके पास काम से कम ₹100000 से ₹200000 होने चाहिए।

एयर होस्टेस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी हाइट कम से कम 157.5 cm होनी चाहिए।

एयर होस्टेस बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए उम्र 18-25 साल तक होनी चाहिए।

1 thought on “Air Hostess कैसे बने? | Air Hostess Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai”

Leave a Comment