ANM में Admission कैसे ले? योग्यता, फीस और सैलरी

ANM में Admission कैसे ले? ANM करने के लिए कितने पैसे लगते है? ANM Course करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? इस सब सवाल जब कोई ANM Nursing admission के बारे में सोचता है. तो इसका ख़याल हमारे दिमाग में आता है. ऐसे में ANM Nursing Admission, fees और Syllabus के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा.

ANM Nursing एक 2 इयर्स डिप्लोमा कोर्स है, जिसमे हेल्थकेयर इक्विपमेंट, मेडिकल रिकॉर्ड और ऑपरेशन थ्रेटर के बारे में जानकारी दिया जाता है. इस कोर्स में सबसे ज्यादा लड़किया एनरोल करती है. ऐसे में अगर आपके घर में या आप खुद मेडिकल कोर्स में इंटरेस्ट रखते है. तो यह डिप्लोमा कोर्स कर सकते है और यहाँ पर कोर्स करने के लिए कितना फीस चाहिए और इंडिया में ANM करने के लिए बेस्ट Colleges कौन कौन से है? सब जानकारी मिलेगा।

ANM क्या है और ANM क्यों करना चाहिए?

ANM me Admission Kaise le? इसके बारे में जानकारी हासिल करने सभी स्टूडेंट्स को ये जान लेना बहुत जरुरी है. की ANM क्या है? और इस डिप्लोमा कोर्स करना सही है या नहीं.

ANM एक डिप्लोमा डिग्री है, जो की 2 साल में पूरा किया जा सकता है. 10 + 2 में कम से कम 50% मार्क्स वाले स्टूडेंट, एंट्रेंस एग्जाम के लिए एलिजिबल होते है. इस डिप्लोमा कोर्स में ऑपरेशन थ्रेटर, मेडिकल एक्विमेंट, मेडिकल रिकॉर्ड मेन्टेन्स और मेडिकेशन टाइम मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दिया जाता है. ANM कोर्स पूरा करने वाले स्टूडेंट को हॉस्पिटल में नर्स का जॉब मिलता है.

डॉक्टर के बनाने के लिए MBBS करना पड़ता है, जो की एक हॉस्पिटल एक सबसे अहम् हिस्सा होता है और उसके बाद दूसरा सबसे इम्पोर्टेन नर्स होते है. ये हॉस्पिटल में डॉक्टर का सपोर्ट करते है और डॉक्टर द्वारा दिए गए इंट्रक्शन को फॉलो करते है.

ANM Full Form in Hindi

ANM का Full Form “Auxiliary Nursing Midwifery” होता है.

ANM Me Admission Kaise Le Short Overview

Course DetailsANM Nursing
कोर्स की अवधि2 वर्ष
ANM Full FormAuxiliary Nurse Midwifery
कोर्स की फीस20,000 – 175,000 रूपये (यूनिवर्सिटी के अनुसार)
औसत वेतन2 से 5 लाख रुपए (प्रति वर्ष)
एंट्रेंस एग्जामJIPMER Nursing Entrance Exam, BHU Nursing Entrance Exam, AIIMS Nursing Entrance Exam, PGIMER Nursing Entrance Exam, State-level Nursing Entrance Exams
टॉप कॉलेजAll India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi, Christian Medical College (CMC), Vellore, Armed Forces Medical College (AFMC), Pune, Madras Medical College, Chennai, Government Medical College, Kottayam, Manipal College of Nursing, Manipal

ANM के लिए योग्यता | ANM ke Liye Eligibility in Hindi

ANM नर्सिंग के लिए देश के अलग-अलग कॉलेज अपने खुद का एंट्रेंस एग्जाम लेते है. ऐसे में स्टूडेंट लोकेशन के हिसाब से कॉलेज के एलिजिबिलिटी पता कर सकते है. वैसे लगभग हर नर्सिंग कॉलेज के लिए कम से कम योग्यता 10 + 2 में 50% मार्क्स होना चाहिए।

  • कैंडिट इंडिया का नागरिक होना चाहिए।
  • 10 + 2 में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए.
  • 12वी के कोर्स में बायोलॉजी सब्जेक्ट होना जरुरी है.
  • कैंडिडेट की उम्र कम से कम 17 साल होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होना चाहिए.

अगर कोई स्टूडेंट इन सारे योग्यताओ को पूरा करने वाले स्टूडेंट्स ANM में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के लिए रेडी हो जाते है.

ANM की फीस कितनी है | ANM ki fees kitni hai?

ANM Me Admission Kaise Le रहे है, तो इसके लिए ANM course fees जान लेना भी जरुरी है. हमने रिसर्च किया और टॉप नर्सिंग कॉलेज से जानकारी हासिल किया जिससे हमें जानकारी मिले। ANM कोर्स का वार्षिक फीस 20 हज़ार रुपये से लेकर 1 लाख 75 हज़ार रुपये तक होते है. चुकी यह अलग अलग कॉलेज के लिए अलग अलग होता है. तो यहाँ पर ANM fees का पूरा लिस्ट दिया है.

कॉलेज का नामऔसत वार्षिक शुल्क (INR)
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर30,000
राजकुमारी अमृत कौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दिल्ली25,000
जसलोक कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मुंबई35,000
मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई15,000
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), दिल्ली20,000
केएमसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कोयंबटूर40,000
इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (IPGMER), कोलकाता18,000
सिम्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गाजियाबाद22,000
जेम्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बेंगलुरु28,000
गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल12,000

Also read: AIIMS में Admission कैसे ले 

ANM में Admission कैसे ले | ANM Me Admission Kaise Le

ANM me Admission Kaise le

ANM डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन का प्रोसेस बहुत आसान है. कोई भी स्टूडेंट जो की एलिजिबिलिटी को पूरा करते है और फिर एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेता है. तो वो काउंसलिंग पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन ले सकता है.

स्टेप 1. स्टूडेंट्स जो इंटरेस्ट रखते है ANM admission लेने के लिए, 12वी में 50% मार्क्स आये है और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ पढ़ाई किया तो, पता करे कौन से कॉलेज के फॉर्म निकले है.

स्टेप 2. फॉर्म को भर दे और एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी पर फोकस करे.

स्टेप 3. ऑनलाइन My Student जैसे वेबसाइट से एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड डाउनलोड के बारे में कंकारी हासिल करते रहे.

स्टेप 4. एग्जाम देने के बाद रिजल्ट आने का वेट करे और रिजल्ट में पास होने के बाद कॉलेज मैनेजमेंट से कांटेक्ट करे.

स्टेप 5. कॉलेज में जाए एडमिशन प्रोसेस को पूरा करे और आपका नर्सिंग कोर्स के लिए एडमिशन हो जायेगा.

ANM Top College in India

वैसे तो इंडिया में नर्सिंग के लिए हर एक जिले में कॉलेज मिल जायेगा, लेकिन अगर अच्छे हॉस्पिटल में अच्छे सैलरी पैकेज के साथ नौकरी करना है. तो इसके लिए इंडिया के टॉप नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेना होगा और यह तभी पॉसिबल हो पायेगा। जब आप यहाँ निचे दिए गए कॉलेज में एडमिशन लेते है.

सीडी रैंककॉलेज का नामस्थान
#1सेंट मैरी कॉलेज ऑफ नर्सिंगलखनऊ, यूपी
#2नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग – [NINS]संगरूर, पंजाब
#3औरोविंदो कॉलेज ऑफ नर्सिंग – [ACN]भोपाल, एमपी
#4विनायक मिशन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग – [VMCON-K]कराईकल, पुदुचेरी
#5देश भगत विश्वविद्यालय – [DBU]गोबिंदगढ़, पंजाब
#6पारुल विश्वविद्यालयवडोदरा, गुजरात
#7एसजीटी विश्वविद्यालयगुरुग्राम, हरियाणा
#8आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसमेरठ, यूपी
#9अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंगपटियाला, पंजाब
#10फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंगरांची, झारखंड

Also Read: नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा

ANM Nursing Syllabus

आज हम आपको  इस पोस्ट में ANM Course Details in Hindi में बतयेंगे। यदि आप Healthcare Sector में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो, ANM (Auxiliary Nursing Midwifery) Course आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस पोस्ट में हम ANM Course के हर पहलू को विस्तार से समझेंगे जुस्से आपको इस बात को अपने करियर के रूप में चुने से पहले पूरी जानकारी से वाकिफ हो जाए।

Also Read: पूरी जानकारी आपको यहाँ आप ANM Course से मिल जायेगा

ANM Nurse Salary

ANM Course Details in Hindi में हम जानेगे की A.N.M कोर्स करने के बाद किस प्रमुख पदों पर जॉब कर सकते है।

  • होम नर्स
  • मिडवाइफ
  • आय.सी.यु नर्स
  • कम्युनिटी हेल्थ वर्कर
  • लिगल नर्स कंसल्टेंट्
  • सर्टिफाइड नर्सिंग असिस्टेंट
  • फॉरेंसिक नर्स
  • स्टाफ नर्स
  • टिचर – नर्सिंग स्कुल
  • सीनियर नर्स एजुकेटर
  • बच्चो का टीकाकरण करवाना 
  • डॉक्टर्स की मदद करना 
  • माँ और बच्चे के सेहत के साथ साथ फॅमिली प्लानिंग जैसे योजना की जानकारी देना 

उपरोक्त दिए गए सभी पद मेडिकल के निजी एवं सार्वजनिक दोनों क्षेत्र में मौजूद रहते है, जहा पर इस क्षेत्र के अनुसार आप सैलरी प्राप्त कर सकते है।सामान्यतः इन पदों को सालाना 2 लाख से लेकर 4 लाख तक का सैलरी पैकेज या पे स्केल दिया जाता है।

इस प्रकार से 2 साल के अवधी के इस डिप्लोमा कोर्स को पूर्ण कर आप एक अच्छे सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते है, जो के खासकर महिला वर्ग के लिए प्राधान्य क्रम का शिक्षाक्रम होता है।

Leave a Comment