ANM Course Details in Hindi 2024: ANM कोर्स क्या है? कैसे करे? 

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको  इस पोस्ट में ANM Course Details in Hindi में बतयेंगे। यदि आप Healthcare Sector में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो, ANM (Auxiliary Nursing Midwifery) Course आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस पोस्ट में हम ANM Course के हर पहलू को विस्तार से समझेंगे जुस्से आपको इस बात को अपने करियर के रूप में चुने से पहले पूरी जानकारी से वाकिफ हो जाए।

ANM Course एक ऐसा कोर्स है, जो मेडिकल फील्ड में Nursing और midwifery के बेसिक कॉन्सेप्ट को कवर करता है। इस पोस्ट में हम ANM Course Details in Hindi के बारे में बात करेंगे जिससे कि हिंदी भाषा स्टूडेंट को इस Course की गहराई और विस्तार से समझने में आसानी हो सके। यह Course क्या है?, इसकी Eligibility Criteria क्या है?, Course का समय, सिलेबस और इसके बाद करियर ऑप्शन क्या है? इन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।

इसके अलावा ANM Course Details in Hindi में हम इस कोर्स से जुड़ी प्रैक्टिकल जानकारी भी आपको देंगे, जैसे की एडमिशन प्रोसेस टॉप कॉलेजेस और Course फीस इन सभी के बारे में आपको सविस्तार जानने को मिलेगा। यह सारी जानकारी आपको इस Course को चुनने में मदद करेगी और आपके करियर चुनने में आसान बनाएगी। जिससे  आप अपने सपनों का कैरियर आसानी से सरकार कर सकेंगे।

ANM Course Details in Hindi Highlights 

कोर्स के प्रकारडिप्लोमा
न्यूनतम प्रतिशत  50%
समय 2 साल 
Full Form सहायक नर्स दाई (Auxiliary Nursing Midwifery)
ANM Application FormOnline
ANM Eligibility Criteriaन्यूनतम 50% मार्क के साथ 10th और 12th में साइंस स्ट्रीम से पास आउट 
औसत फीसINR 10,000 से 60,000 प्रति वर्ष 
रोजगार की अवसरसहायक नर्स, ICU नर्स, स्टाफ नर्स, हेल्थकेयर नर्स आदि। 
औसत वेतनINR 2 से 3.5 लाख प्रति वर्ष 

ANM कोर्स क्या है?

ANM Course Details in Hindi 2024: ANM कोर्स क्या है? कैसे करे?

यह एक ऐसा कोर्स है, जो मेडिकल फील्ड में अपना एक विशेष स्थान रखता है। जब हम ANM Course Details in Hindi की बात करते हैं। तो सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि ANM क्या है? और उसका स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में क्या योगदान है ? ANM Course का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट को नर्सिंग और बेसिक हेल्थ केयर की शिक्षा देना होता है। यह ज्यादातर गांव और छोटे शहरों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का अत्यंत महत्वपूर्ण काम इसमें दिया जाता है।

इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को न सिर्फ नर्सिंग की परीक्षात्मक जानकारी दी जाती है, बल्कि Midwifery और Swasthya के देखभाल का मूल तत्वों का भी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। ANM Course Details in Hindi में यह भी शामिल है, कि किस प्रकार यह कोर्स विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थितियों मैं एक प्राथमिक उपचार देना सीखता है, जो उन्हें Professionals जीवन के लिए बहुत आवश्यक है।

ANM Course करने वाले स्टूडेंट मुख्य रूप से रोगियों की देखभाल, सरल चिकित्सा क्रियाओ का संचारण, और समुदायों में स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने का काम करते हैं। यह कोर्स उन स्टूडेंट के लिए अधिक उपयोगी है जो नर्सिंग क्षेत्र में अपना कैरियर स्टार्ट करना चाहते हैं, और समाज में एक सकारात्मक योगदान देना चाहते हैं। ANM Course आपको इस के हर एक पहलू को समझने में सहायता करेगा। चाहे वह सिलेबस हो, नौकरी के अवसर, या इसके बाद की पढ़ाई ANM Course Details in Hindi आर्टिकल आपको इन सब में हेल्प करेगा।

ANM Eligibility Criteria क्या है?

ANM Eligibility Criteria हर कॉलेज के लिए अलग अलग होता है। भारत में आपणए जाने वाले कुछ ANM Eligibility Criteria नीचे दिए गए है। 

  • स्टूडेंट को अनिवार्य सुवजेक्टस में 10+2 पास होना चाहिए। 
  • न्यूनतम क्लास 12th विज्ञान,वाणिज्य अथवा कला शाखा से उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है।
  • क्लास 12th में न्यूनतम औसत अंक 50 प्रतिशत तक होने चाहिए।
  • प्रवेश लेने वाले की उम्र  न्यूनतम 17 साल से लेकर अधिकतम 35 तक होनी चाहिए।
Eligibility Criteria Details
Educational QualificationsStudents must have completed 10+2 from a recognized board. While science stream is preferred, it is not mandatory. Some colleges/institutes may have specific percentage requirements.
Age LimitThe minimum age limit is often 17 years, and the maximum can go up to 35 years. This can vary slightly depending on the institution.
Medical Fitness Many colleges require a medical fitness certificate, as the course can be physically demanding.
Additional SkillsCandidates should possess necessary soft skills and personality traits such as empathy, social engagement, and communication skills.

ANM Course Admission Process

ANM Course Details in Hindi में हम जानेगे की ANM में एडमिशन लेने के लिए दो तरीके है। पहला तरीका है जिसमे क्लास 12th के कुल प्राप्त अंको के आधार पर छात्रो का एडमिशन निर्धारित किया जाता है। इसके अलावा कुछ कॉलेज में ANM में एडमिशन लेने के लिए Eligibility Test लेते है और उसके अंको के आधार पर प्रवेश निश्चित किया जाता है।

Direct Admission 

इसमें छात्रो को उनके क्लास 12th के कुल अंको के आधार पर एडमिशन  किया जाता है,जहा प्राप्त हुए सभी प्रवेश हेतु आवेदनों के आधार पर कॉलेज में मेरिट लिस्ट लगाई जाती है। या फिर कॉलेज के अधिकारिक वेबसाईट पे भी इस तरह की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है,जिसमे उच्च अंक प्राप्त छात्रो को प्रधानक्रम दिया जाता है।

Entrance Exam

कुछ कॉलेज में Entrance Exam के आधार भी छात्रों का चयन होता है, ऐसे ही कुछ Entrance Exam निम्नलिखित तौर पर दी गई है।

  • JIPMER Nursing Entrance Exam
  • Indian Army Nursing & GNM
  • PGIMER Nursing

Entrance Exam के मार्क्स के आधार पर कुछ कॉलेज में छात्रो को एडमिशन दिया जाता है।

ANM में एडमिशन के लिए इम्पोर्टेन्ट Documents 

ANM में एडमिशन लेने के लिए जितने भी डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती वे सभी डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए है। 

  • 10th Class Marksheet or Certificate
  • 12th Class Marksheet or Certificate
  • School Leaving Certificate (TC) 
  • Birth Certificate
  • Character Certificate
  • Candidate’s Aadhar Card
  • Passport Size Photograph
  • Bank Account Passbook
  • Residential Certificate
  • Caste Certificate (If Required)
  • Income Certificate
  • Active Mobile Number
  • Email Id

A.N.M कोर्स के बाद Job और Salary

ANM Course Details in Hindi में हम जानेगे की A.N.M कोर्स करने के बाद किस प्रमुख पदों पर जॉब कर सकते है।

  • होम नर्स
  • मिडवाइफ
  • आय.सी.यु नर्स
  • कम्युनिटी हेल्थ वर्कर
  • लिगल नर्स कंसल्टेंट्
  • सर्टिफाइड नर्सिंग असिस्टेंट
  • फॉरेंसिक नर्स
  • स्टाफ नर्स
  • टिचर – नर्सिंग स्कुल
  • सीनियर नर्स एजुकेटर
  • बच्चो का टीकाकरण करवाना 
  • डॉक्टर्स की मदद करना 
  • माँ और बच्चे के सेहत के साथ साथ फॅमिली प्लानिंग जैसे योजना की जानकारी देना 

उपरोक्त दिए गए सभी पद मेडिकल के निजी एवं सार्वजनिक दोनों क्षेत्र में मौजूद रहते है, जहा पर इस क्षेत्र के अनुसार आप सैलरी प्राप्त कर सकते है।सामान्यतः इन पदों को सालाना 2 लाख से लेकर 4 लाख तक का सैलरी पैकेज या पे स्केल दिया जाता है।

इस प्रकार से 2 साल के अवधी के इस डिप्लोमा कोर्स को पूर्ण कर आप एक अच्छे सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते है, जो के खासकर महिला वर्ग के लिए प्राधान्य क्रम का शिक्षाक्रम होता है।

ANM Course Syllabus

ANM Course Details in Hindi में अब हम आपको ये बतयेंगे की अगर हम ANM करते है तो उसका सिलेबस क्या है। नीचे हमने ANM Course का संपूर्ण सिलेबस दिया है, जिसे पढकर आपको ANM Course से संबंधी और अधिक जानकारी मिलेगी।

ANM 1st Year Syllabus

  • कम्युनिटी हेल्थ एंड नर्सिंग
  • प्राइमरी हेल्थकेयर नर्सिंग
  • प्रिवेंशन ऑफ़ डिसिज एंड रिस्टोरेशन ऑफ़ हेल्थ
  • हेल्थ प्रोमोशन एंड नुट्रीएशन
  • चाइल्ड हेल्थ एंड नर्सिंग -1
  • इंटरनल/लेबर रूम
  • एनवायर्नमेंटल सेनिटेशन
  • पोस्ट नेटल केयर
  • निओनेटल केयर यूनिट

ANM 2nd Year Syllabus

  • मिडवाइफरी थ्योरी
  • मिडवाईफरी प्रैक्टिकल
  • चाइल्ड हेल्थ एंड हेल्थ नर्सिंग- 2
  • हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट प्रैक्टिकल
  • हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट थ्योरी
  • अँन्टीनॅटल वार्ड

Top Colleges and Institutes for ANM Course

हम आप को ANM Course Details in Hindi के द्वारा ANM course के Admission Process को समझ चुके हैं, तो अगला Important Step होता है Top Colleges aur Institutes का चुनाव जहां से आप यह Course कर सकते हैं। भारत में कई प्रसिद्ध Colleges है जो ANM course offer करते हैं और Students को High-Quality Education Provide करते हैं।

हमने यहां पर सिर्फ भारत की Top Colleges aur Institutes के नाम दिए हुए हैं, आप अपने स्टेट वाइज आपको कौन सी कॉलेज या इंस्टिट्यूट नजदीक पड़ती है उसके हिसाब से आप कॉलेज का चयन कर सकते हैं।

College/Institute City  Course Duration Eligibility Criteria
Abhishek Nursing & Para Medical CollegeChandauli, Uttar Pradesh2 years10+2, preferably in science stream
AKG Institute of Nursing and Paramedical SciencesLucknow, Uttar Pradesh2 years10+2, preferably in science stream
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)New Delhi2 years10+2, preferably in science stream
Christian Medical College (CMC)Vellore2 years10+2, preferably in science stream
Armed Forces Medical College (AFMC)  Pune2 years10+2, preferably in science stream
Government Medical College Chandigarh2 years10+2, preferably in science stream
Institute of Postgraduate Medical Education and Research Kolkata2 years10+2, preferably in science stream

हम आप को पहले ही बता दे रहे है mystudenthelpline.com किसी भी कॉलेज का प्रमोशन नहीं कर रही आप खुद जाकर इस कॉलेज के बारे में पता करें।

Conclusion

आज हम आपको इस आर्टिकल मे ANM Course Details in Hindi और इसके Syllabus, Top Colleges and Institutes, Job और Salary के बारे मे पूरी जानकारी को आपके साथ साझा किया है। जिससे आप ANM में एडमिशन लेने के Entrance Exam के तैयारी को सही ढंग से कर पाये।

अगर आपको आज के यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करें और आपके पास इस आर्टिकल से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है, हम आपकी पूरी मदद करेंगे। 

Read more….

Bihar deled admission 2024Click
MBA kaise kareClick
B.Tech kaise kareClick
Diploma kaise kareClick
PhD Me Admission Kaise LeClick

Leave a Comment