LLB Course Fees Kitni Hai?

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल में बतयेंगे की LLB Course Fees Kitni Hai? सरकारी कॉलेज में LLB Course Fees Kitni Hai? प्राइवेट कॉलेज में LLB Course Fees Kitni Hai?

अगर आप में से कोई वकील बनना चाहता है, और वह LLB की डिग्री के बारे में जानना चाहता है, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

अगर आपने क्लास 12th में ही ठान लिया कि आप को कानून के क्षेत्र में आपने कैरियर बनाना है, तो समय के साथ ही आप 12वीं उत्तम उत्तीर्ण होते ही आपको LLB एंट्रेंस टेस्ट देना होगा।

इस समय आपके लिए 5 वर्षीय LLB कोर्स बहुत ही अच्छा विकल्प होगा, क्योंकि 3 वर्षीय LLB की तुलना में 5 वर्षीय LLB में आपको 1 वर्ष का कम समय लगेगा साथ ही आप BA भी कर सकेंगे।

जिन लोगों का तुरंत निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छा है। जो लोग Extra Work आसानी पूर्वक कर पाते हैं, जिनका Communication और Presentation Skill ही अच्छा है। उनके लिए LLB एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

छात्र वकील बनना चाहते हैं और LLB कोर्स को करना चाहते हैं। उनके मन में हमेशा LLB Course Fees Kitni Hai? तो आज हम आपको इस प्रश्न का उत्तर में बहुत विस्तार से बतयेंगे। 

LLB Course की फीस कितनी होती है?

LLB की एडमिशन फीस 5 साल की कोर्स के अनुसार 3.85 लाख रुपए है। अगर यही LLB कोर्स 3 साल का होता है, तो इसकी कुल फीस 203500 रुपए होती है।

LLB Course की Fees आपके कॉलेज के ऊपर भी निर्भर करती है। अगर आप सरकारी कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो आपकी फीस कम होगी और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से LLB करेंगे तो इसका फीस सरकारी कॉलेज की फीस तुलना से बहुत ज्यादा होगी।

सरकारी कॉलेज में LLB Course की fees ₹100000 से लेकर ₹200000 तक होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में LLB Course की फीस ₹300000 से लेकर ₹600000 तक हो सकती है।

प्राइवेट कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज की तुलना में दोगुना होता है या उससे अधिक होता है।

सरकारी कॉलेज में LLB की फीस कितनी होती है?

LLB का कोर्स जो आप करते हैं, वे सेमेस्टर में होता है, मतलब 1 साल में 2 सेमेस्टर और आपको फीस Semester Wise देना पड़ता है।

अगर आप Government कॉलेज से LLB का कोर्स कर रहे हैं। तो आपका भी 12000 से 15000 के बीच सेमेस्टर वाइज लगता है। जो कि प्राइवेट कॉलेज की तुलना में बहुत कम है।

अगर सरकारी कॉलेज से पूरे साल की बात करें तो आपको 30000 से 35000 के LLB course ki fees के तौर भरना पड़ता है।

प्राइवेट कॉलेज में LLB की फीस कितनी होती है?

किसी किसी प्राइवेट कॉलेज में अगर आपको 1 साल में 50000 तक लगते हैं, तो किसी किसी कॉलेज में आपको 70000 तक की फीस लग सकती है। किंतु सामान्यता अगर आप प्राइवेट कॉलेज से LLB करना चाहते हैं तो उसकी फीस 50,000 तक ही होती है।

अगर आप 12th के बाद LLB एंट्रेंस एग्जाम देते हैं और आपका नंबर अच्छा नहीं आ पाता जिस कारण आपको पेमेंट कॉलेज नहीं मिलता तो आप प्राइवेट कॉलेज से भी LLB का कोर्स कर सकते हैं।

प्राइवेट कॉलेज से LLB कोर्स करने में खर्चा ज्यादा होगा ,अगर Fees की बात करें तो वह आपके कॉलेज पर डिपेंड करेगा क्योंकि कोई कोई प्राइवेट कॉलेज की फीस कम होती है और कोई कोई प्राइवेट कॉलेज की फीस बहुत ही ज्यादा होती है।

LLB, 12th या Graduation किसके बाद करें?

कोई 12th के बाद इंजीनियरिंग करना चाहता है, तो कोई 12th के बाद डॉक्टरी करना चाहता है , जिनको जो पसंद है वह उस फील्ड में चाहते हैं। तो अगर आपको कानून के क्षेत्र में रुचि है तो आप LLB की डिग्री 12वीं के बाद कर सकते हैं।

LLB का तात्पर्य है बैचलर ऑफ लो (Bachelor of Law). अगर आपने 12 कोई भी विषय से पास की है और आप LLB Course करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको इसका एक LLB entrance exam देना पड़ता है। एंट्रेंस एग्जाम में सिलेक्शन के बाद आपको उस मैरिड के हिसाब से आपका सिलेक्शन Government या प्राइवेट कॉलेज में होता है।

अगर आपने 12th के बाद पहले से ही मन बना लिया है, कि मुझे LLB ही करना है। तो आप 5 साल का LLB का कोर्स कर सकते हैं। जिसमें LLB के कोर्स के साथ आप BA भी कर सकते हैं।

जिसमें आपका 1 साल बच जाता है ,किंतु अगर आप ग्रेजुएशन करने के बाद LLB करना चाहते हैं। तो भी आप LLB का कोर्स कर सकते हैं, जो कि 3 साल का होता है।

Important

अगर आप ग्रेजुएशन के बाद LLB का कोर्स करते हैं, तो इसमें आप का 1 साल का नुकसान होता है। क्योंकि आपने ग्रेजुएशन 3 साल किया उसके बाद आपने LLB का कोर्स 3 साल किया, तो इसमें आपका 6 साल लग जाता है। अगर आप स्टूडेंट है, तो आपके लिए एक इस समय बहुत कीमती होता है इसीलिए जो भी कीजिए सोच विचार करके कीजिएगा।

Top government colleges in India for LLB

हम आपको गवर्नमेंट कॉलेज के कुछ लिस्ट निचे दिए है। 

  • National Law School of India University, Bangalore  
  • National Law University, Delhi
  • NALSAR University of Law, Hyderabad
  • NUJS, Kolkata
  • JMI, New Delhi
  • GNLU, Gandhinagar 
  • IIT, Kharagpur
  • BBAU, Lucknow
  • AMU, Aligarh

Top Private colleges in India for LLB

हम आपको प्राइवेट  कॉलेज के कुछ लिस्ट निचे दिए है। 

  • Asian Law College, Noida
  • Alakh Prakash Goyal Shimla University,Shimla
  • Bihar Institute of Law, Patna
  • BMS College of Law, Bangalore
  • Bundelkhand University, Jhansi
  • University of Burdwan, Bardhaman
  • Chotanagpur Law College, Ranchi
  • Dr CV Raman University, Bilaspur

Conclusion

आज हम आपको इस आर्टिकल में LLB ki fees kitni hai? Government college ki fees kitni hai?, Private college me LLB ki fees kitni hoti hai? इस सब के बारे में आपको बतया है। 

साथ ही साथ अगर आप लॉ की डिग्री कर रहे हैं, तो वह केवल आपको जवाब देने में मदद नहीं करती बल्कि आपको ऐसी ताकत प्रदान करती है। जिससे आप समाज से बुराइयों के खिलाफ लड़ भी सकते हैं।

अगर आप एक अच्छे वकील बनना चाहते हैं, तो लोगों से आपको बहुत इज्जत मिलती है। पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर दोनों में आप आसानी से जॉब पा सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह जानकारी अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें। साथ ही साथ अगर आपको कुछ पूछना है, या आपके मन में कोई सावल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे। 

धन्यवाद

Read more

वकील कैसे बने? Click
जर्नलिस्ट कैसे बने? Click

Leave a Comment