Students है, तो ऐसे पा सकते है Apple iPhone पर Discount

दुनिया की जितनी भी बढ़ी Tech Companies है. वो सभी Students को Discount देती है, जिसमे से Apple एक है. अगर किसी College या University में पढ़ाई करते है. तो यहाँ बताये गए तरीके से Apple MackBook Laptop, iMac Desktop, iPad और iPhone के सभी मॉडल्स डिस्काउंट पा सकते है. यहाँ पर इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से जानकारी देंगे की Apple Discount कैसे मिलता है? स्टूडेंट के लिए

एक छात्र के रूप में रहना आर्थिक रूप से काफ़ी महंगा साबित हो सकता है. इसलिए छात्रों के लिए यह महत्वपूर्ण है, कि वे अपने खर्चों का मैनेजमेंट करें और जहाँ भी संभव हो बचत करें.

इसके साथ ही एक छात्र होना आपके लिए फायदेमंद भी होता है. यदि आप छात्र हैं, तो यह तो और भी अच्छा है एक विश्वविद्यालय, कॉलेज या किसी कोर्स में नामांकित छात्र के रूप में, आप विभिन्न प्रकार के Special Student Discount और लाभों के हकदार होते हैं. 

अगर हम बात करे की Apple iPhone पर Student को Discount कैसे मिलता है?

तो हम आपको बता दे की एप्पल कंपनी अक्सर अपने प्रोडेक्ट पर स्टूडेंट्स को विशेष छूट प्रदान करती है.

जिसमें स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए एप्पल प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस तरह की छूट पाने के लिए आपको अपनी स्टूडेंट स्टेटस को सत्यापित करना होगा।

Apple Students Discount क्या है?

स्टूडेंट डिस्काउंट स्टूडेंट्स को दी जाने वाली विशेष बचत है. कुछ डिस्काउंटों में हाई स्कूल के स्टूडेंट शामिल हैं.

लेकिन ज्यादातर विश्वविद्यालयों, कॉलेजों या उच्च शिक्षा के अन्य स्थानों के स्टूडेंट्स के लिए भी ये Discounts उपलब्ध होते हैं. Personal रूप से खरीदारी करते समय, Store Discount प्राप्त करने के लिए आपको केवल अपना स्टूडेंट ID फ्लैश करना होगा.

यहाँ कुछ स्टेप्स हैं जो आपको अपनी Apple Student Discount प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं

Step 1. Official वेबसाइट पर जाएं:  

Apple की official वेबसाइट पर जाकर Apple Student Discount के ऑफर्स की जाँच करें. एप्पल की ऑफिसियल वेबसाइट पर स्टूडेंट्स के लिए विशेष छूट के बारे में जानकारी उपलब्ध होती है.

Apple Students Discount official website

Step 2. Education स्टोर चेक करें:

एप्पल के Education स्टोर में जाकर आप स्टूडेंट डिस्काउंट के लिए Eligible होंगे या नहीं, यह चेक सकते हैं.

Step 3. आवश्यक Document:

आपको अपनी स्टूडेंट ID और Documents को Official वेबसाइट पर अपलोड करने की आवश्यकता हो सकती है. जिससे आपको स्टूडेंट होने की पुष्टि हो सके.

Step 4. स्टोर या कस्टमर सर्विस से संपर्क करें:

यदि आपको online पर स्टूडेंट डिस्काउंट कैसे प्राप्त करना है, या आपको किसी Shop में जाकर खरीदारी करनी है. तो आप एप्पल स्टोर की कस्टमर सर्विस से संपर्क कर सकते हैं.

Step 5. एप्पल स्टोर में जाएं:

नजदीकी एप्पल स्टोर में जाकर स्टूडेंट डिस्काउंट के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहाँ के Staffs से आपको स्टूडेंट डिस्काउंट की जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

Apple Students Discount की विशेष शर्तें और नियम अलग-अलग क्षेत्रों में अलग हो सकती हैं. इसलिए आपको यह सुनिश्चित करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या स्टोर से संपर्क करना चाहिए.

India हो या कोई और देश स्टूडेंट को बहुत ऐसी सुविधाएं देती है. जिनके बारे में बहुत से स्टूडेंट जानते तक नहीं हैं. स्टूडेंट को फ़ोन पर अलग अलग डिस्काउंट दिया जाता है। 

Apple Students Discount किस प्रोडक्ट पर मिलता है?

स्टूडेंट को लगभग हर तरह के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलता है. जिसमे एप्पल लैपटॉप, iPad और iPhone शामिलत है. ऐसे में अगर आपके पास कॉलेज या यूनिवर्सिटी का ID और Email ID तो आपको बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है. यहाँ पर प्रोडक्ट के नाम और उनपर मिलने वाले डिस्काउंट का लिस्ट दिया है.

Product NameDiscount
Apple MacBook Air M1₹23,960
Apple MacBook Air M2₹23,990
Apple iPad (10th Gen)₹7,445
Apple iPad (9th Gen)₹7,445
Apple iPhone 13₹21,000
Apple iPhone 1412%
All other iPhonesApproximately 12%

MackBook पर Student को मिलता है 23990 रुपये तक की छूट

Apple Store For Education के तहत अगर आप एप्पल के मैक उत्पादों की खरीद करते हैं. तो आपको सबसे ज्यादा 23990 रुपये तक की छूट मिल रही है, यह छूट मैक रेंज के सभी उत्पादों पर मिलती है. APPLE 2020 MacBook Air M1 जो इस समय ₹88,411 का मिल रहा है। अगर आप स्टूडेंट है तो अपना स्टूडेंट ID लगा कर इसे आप ₹64,451  में ले सकते है। 

APPLE 2020 MacBook Air M1

APPLE 2022 MacBook AIR M2 जो इस समय ₹91,990 का मिल रहा है. अगर आप स्टूडेंट है तो अपना स्टूडेंट ID लगा कर इसे आप ₹68,000 में ले सकते है.

APPLE 2022 MacBook AIR M2

एप्पल आईपैड पर मिल रही 7445 रुपये तक की छूट

एप्पल स्टोर फॉर एजूकेशन के तहत एप्पल अपने आईपैड पर भी 7445 रुपये तक की छूट दे रहा है। यह छूट एप्पल के आईपैड की पूरी रेंज पर पाई जा सकती है। APPLE iPad (10th Gen) 64 GB जिसको कीमत ₹43,599 है, लेकिन आप अपना स्टूडेंट id लगा कर इसको ₹36,154 में ही प्राप्त कर सकते है। 

APPLE iPad (10th Gen) 64 GB

APPLE iPad (9th Gen) 64 GB जिसको कीमत ₹30,999 है, लेकिन आप अपना स्टूडेंट id लगा कर इसको ₹23,554 में ही प्राप्त कर सकते है।

APPLE iPad (9th Gen) 64 GB

Student को मिलेगा iPhone पर छूट

फ़ोन पर स्टूडेंट को डिस्काउंट इस तरह से दिया जाता है, की आप कौन सा मोडल ले रहे है. Apple iPhone 13 पर 21000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है. कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का शौक होता है की उनके पास भी एक iPhone हो और वो थोड़ा भौकाल दिखा पाए. ऐसे में ये तरीके से जिससे एप्पल के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलता है. इससे शायद नए फ़ोन पर नहीं लेकिन ओल्ड फ़ोन पर तो जरूर डिस्काउंट मिल जायेगा

iPhone 13

iPhone 14 पर आप 12% तक डिस्काउंट मिलता है. जब स्टोर पर केवल 7% का डिस्काउंट आम कस्टमर को मिलता है. यानि अगर iPhone 14 खरीदने से जाते है, स्टूडेंट को 4 से लेकर 5 हज़ार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जायेगा.

iPhone 14

और apple अपने सभी फ़ोन पर लगभग 12% ऊपर तक का डिस्काउंट देता है, स्टूडेंट के लिया। 

एप्पल स्टोर फॉर एजूकेशन

एप्पल स्टोर फॉर एजूकेशन के तहत एप्पल के उत्पाद खरीदने पर कंपनी इन प्रोडेक्ट की फ्री होम डिलिवरी करती है। यह डिलिवरी कॉन्टेक्टलैस होती है, जिससे पूरी सुरक्षा मिलती है। वहीं एप्पल स्टोर फॉर एजूकेशन के तहत एप्पल के प्रोडेक्ट लेने पर कंपनी एप्पल केयर प्लास सुविधा भी देती है। इसके तहत सर्विस की अतिरिक्त सुविधा मिलती है। वहीं कंपनी की तरफ से खरीदे गए उत्पाद को सही तरीके से इस्तेमाल करने की फ्री ट्रेनिंग भी दी जाती है।

Flipkart और Amazon भी स्टूडेंट के लिए एप्पल फ़ोन पर डिस्काउंट देता है, आप अपनी स्टूडेंट ID लगा कर अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते है.

Read More:

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में बतया है की एक स्टूडेंट apple प्रोडक्ट्स पर कैसे डिस्काउंट पा सकते है। उसको हमने एक एक करके बताये है। कौन से प्रोडेक्ट पर कितने तक का डिस्काउंट मिल सकता है। ये सब भी बतया गया है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप भी इसका फायदा ले सकते है। 

उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा, अगर आपका कोई सवाल है तो हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे धन्यावद.

Leave a Comment