Best Bank Account for Students 2023: बिना पैसे के खुलेगा अकाउंट

बहुत सारे Students जो की NEET, IIT, UPSC जैसे exams की तैयारी के लिए बाहर बढ़ाते है और बहुत से स्टूडेंट्स B.Tech. BCA, MCA, MBBS, MBA जैसे courses के लिए बाहर पढ़ते है. ऐसे में इन सभी को जरुरत होता है. एक bank Account का जहाँ पर ये अपने pocket money घर से माँगा सके, Scholarship माँगा सके. ऐसे में हम यहाँ पर 10 Banks Account के बारे में जानकारी देने वाले है जो की Students के लिए सबसे अच्छा है.

Best Bank Account for Students 2023, क्या आप एक छात्र या छात्रा है? और आप अपना बकैं खाता खुलवाना चाहते है वह भी जीरो बैलेंस में, तो आप सही जगह पर आ गए है. भारत मैं कई ऐसे बैंक है जहाँ पर आप नया अकाउंट ओपन करा सकते है, लेकिन सभी बैंक में जीरो बैलेंस की सुविधा नहीं होती है. कभी-कभी हम जल्दी बाजी मैं खाता तो ओपन करवा लेते है, पर बाद में पता चलता है की इसके लिए हर महीने अकाउंट में 10 रुपये हजार होना जरुरी है. इसलिए आपके साथ ऐसा न हो, हम आपके लिए लेकर आए है. ऐसे Best Bank जहाँ आप Zero Balance Saving Account Open कर सकते है।

10 Best Bank Account for Students [Zero Balance]

ये सभी बैंक्स ऐसे है जो की देश के सबसे रिलाएबल और ट्रस्टेड बैंक्स है. जहाँ पर स्टूडेंट अपना अकाउंट बना सकते है और यहाँ पर पॉकेट मनी, स्कालरशिप और फीस भी माँगा सकते है.

  1. State Bank of India (SBI)
  2. HDFC Bank
  3. ICICI Bank
  4. Axis Bank
  5. Kotak Mahindra Bank
  6. Punjab National Bank (PNB)
  7. Bank of Baroda
  8. IDBI Bank
  9. Canara Bank
  10. Union Bank of India

SBI ZERO Balance Account For Students

SBI में अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ स्टेप्स है जिनको फॉलो करके कोई भी स्टूडेंट अपना अकाउंट ओपन कर सकता है.

SBI में Zero बैलेंस अकाउंट, दो तरह से खोल सकते हैं—

  • ऑनलाइन तरीका: मोबाइल पर YONO APP की मदद से 
  • ऑफलाइन तरीका: बैंक शाखा में जाकर खाता खुलवाने का फॉर्म भरकर.

SBI जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का तरीका

स्टेप 1. सबसे पहले YONO App डाउनलोड करे यह प्ले स्टोर पर मिल जायेगा और यह iPhone के लिए App Store में मिल जायेगा.

स्टेप 2. इनस्टॉल करने के बाद YONO App को ओपन करे.

स्टेप 3. अब यहाँ पर SignUp पर क्लिक करे.

स्टेप 4. अब जो विकल्प दिखते हैं, उनमें से Open Saving Account पर क्लिक करें।

स्टेप 5.

आपके सामने दो तरह के अकाउंट खोलने के विकल्प दिखते हैं—

  • Digital Saving Account: इस अकाउंट को चालू कराने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना आवश्यक होता है। लेकिन, इसमें अधिकतम लेन-देन की की सीमा या प्रतिबंध नहीं होता। 
  • Insta Saving Account: इसको सेलेक्ट करे ओपन करने के लिए

इसके बाद, आपको अपने अप्लीकेशन के लिए एक Password सेट करना होगा। पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों में होना चाहिए, और उसमें कम से कम एक कैपिटल अक्षर (ABCD…), कम से कम एक स्माल अक्षर (abcd…), और कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर (@#$%) अवश्य शामिल होना चाहिए।

अब, आपसे अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के लिए कुछ सूचनाएं (Personal Details) मांगी जाएंगी। ये सूचनाएं 5 स्टेप में भरी जानी हैं। पांचों स्टेप में क्या-क्या भरा जाएगा, इसके विवरण नीचे दिए गए हैं.

HDFC Bank ZERO Balance Account For Students

HDFC देश का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट बैंक है. जहाँ कर करोड़ो लोगो के एकाउंट्स है, ऐसे में अगर कोई स्टूडेंट यहाँ पर अपना अकाउंट ओपन करना चाहता है. तो उसके लिए सुविधा है की ऑनलाइन जाकर डायरेक्ट जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकता है.

स्टेप 1. सबसे पहले HDFC Zero बैलेंस के लिए इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

स्टेप 2. DigiSave Youth Account ऑप्शन सेलेक्ट करे.

स्टेप 3. यहाँ पर मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना डेट ऑफ़ बर्थ लिखे और फिर प्रोसेस को पूरा करके अपना अकाउंट ओपन करे.

ICICI Bank ZERO Balance Account For Students

ICICI बैंक का बेसिक सेविंग स्माल फाइनेंस बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए यहाँ पर दिए लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते है. वैसे आईसीआईसीआई भी एक कॉर्पोरेट बैंक है.

लेकिन यह भी स्टूडेंट्स के लिए सुविधा प्रोवाइड करता है. ऐसे में कोई भी स्टूडेंट जो की आईसीआईसीआई में अपना अकाउंट ओपन करना चाहते है तो बिना किसी पैसे के अकाउंट ओपन कर सकते है.

Kotak Mahindra Bank ZERO Balance Account For Students

जीरो बैलेंस बचत खाता एक प्रकार का बचत खाता है जहां खाताधारकों को कोई औसत मासिक शेष (एएमबी) बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होती है।

जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए

  1. जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की कोई प्रतिबद्धता नहीं होती है। तो, आप दंड की चिंता किए बिना अपने खाते में आखिरी रुपया भी खर्च कर सकते हैं।
  2. आप अपने घर के आराम से डिजिटल जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं। आपको बस अपना पैन और आधार नंबर चाहिए।
  3. अपने शून्य शेष बचत खाते में जमा राशि पर प्रचलित ब्याज अर्जित करें।
  4. अपने जीरो बैलेंस खाते के साथ, डेबिट कार्ड, चेक बुक, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाओं का आनंद लें।
  5. आधार ओटीपी सत्यापन के माध्यम से तुरंत एक शून्य शेष बचत खाता खोलें। फिर, अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर या अपॉइंटमेंट बुक करके 12 महीने के भीतर व्यक्तिगत सत्यापन के माध्यम से अपने खाते की पूरी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें।
आपको जीरो बैलेंस बैंक खाता ऑनलाइन खोलना क्यों चुनना चाहिए?
  • कोई न्यूनतम औसत शेष नहीं: मासिक औसत शेष राशि के रखरखाव की आवश्यकता का अधिकतम लाभ उठाएं।
  • कागज रहित खाता खोलने की प्रक्रिया: कुछ ही मिनटों में – कभी भी, कहीं भी ऑनलाइन शून्य शेष खाता खोलने की सुविधा चुनें।
  • अतिरिक्त लाभ: एक मुफ्त वर्चुअल डेबिट कार्ड, साथ ही बैंक की शाखा में नकद और चेक जमा।
  • डिजिटल भुगतान: एनईएफटी, यूपीआई और स्कैन एंड पे का उपयोग करके आसानी से डिजिटल भुगतान करें।

PNB Bank ZERO Balance Account For Students

पंजाब नेशनल बैंक देश के सबसे बड़े बैंक्स में से एक है. यहाँ पर स्टूडेंट के सुविधा के लिए कई सारे ऑफर्स प्रोवाइड करता है. ऐसे में किसी भी स्टूडेंट को अकाउंट ओपन करना है. तो यहाँ पर स्टेप्स को फॉलो करे

स्टेप 1. आपको इनके Official Website पर जाना होगा | वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है |

स्टेप 2. होम पेज पर ही आपको Click Here to Open Online saving Account Without E-sign Facility का विक्ल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3. Click Here to Open Online saving Account Without E-sign Facility पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आ जायेगा।

स्टेप 4. उस पेज पर एक फार्म खुलकर आ जायेगा उस मे अपना राज्य, अपना शहर, अपना ब्रांच, और अकाउंट का प्रकार जैसे की डोमेस्टिक या NRI और उसके बाद आपका नाम, आपका मोबाइल नम्बर और ई-मेल आइडी भरने के बाद आपको कैप्चा भरना होगा ये सब भरने के बाद सबमिट कर दें।

स्टेप 5. इतना करने के बाद आपके द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर या आपके ईमेल आइडी पर TCRN नम्बर भेज दिया जायेगा।

स्टेप 6. TCRN नम्बर को भरने के लिये आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको TCRN नम्बर को भरने के बाद आपको एक सेक्युरिटी की को भरना होगा और उसके बाद आपको सबमिट करना है।

स्टेप 7. TCRN नम्बर को सबमिट करते ही आपको अगले नये पेज पर भेज दिया जायेगा।

स्टेप 8. इतना करने के बाद आपके सामने पंजाब नेशनल बैंक का फार्म खुलकर आ जायेगा।

स्टेप 9. इस फार्म मे आपसे जितने भी जानकारीयॉ मांगी गयी है उसे ध्यान पुर्वक भरे

BOB Bank ZERO Balance Account For Students

बैंक ऑफ़ बरोदा देश का बड़ा बैंक है, जहाँ पर लाखो लोगो के अकॉउंट है. ऐसे में कई सारे स्कूल, कॉलेज इस बैंक्स के साथ काम करते है.

स्टेप 1. पेज पर आने के बाद आपको Open Your Saving Account Through Video E KYC का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

स्टेप 2. अब इस पेज पर आने के बाद आपको Open Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3. इसके बाद आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा.

स्टेप 5. सब कुछ सही पाये जाने पर आपको Submit Application के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

IDBI Bank ZERO Balance Account For Students

IDBI Bank Zero Balance Account Opening Online करने के लिए सबसे पहले आपको IDBI Bank की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा जो किस प्रकार का होगा –

IDBI Bank अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद Accounts विकल्प पर क्लिक करें

Accounts विकल्प पर क्लिक करने के बाद Seving Account विकल्प पर क्लिक करें

सेविंग अकाउंट विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको सेविंग अकाउंट से जुड़ी कई तरह का यहां पर अकाउंट ओपन करने हेतु लिंक देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें

क्लिक करने के बाद अब आप Savings Account Using Video KYC विकल्प पर क्लिक करें

अब How to Apply? के जस्ट नीचे Video KYC Link विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें

Video KYC Link विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने टर्म एंड कंडीशन विकल्प आएगा जिसमें आप सभी को टर्म एंड कंडीशन विकल्प एक्सेप्ट करना है और उसके बाद कंटिन्यू विकल्प पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जो की, इस प्रकार का तरीके होगा-

Canara Bank ZERO Balance Account For Students

जीरो बैलेंस खाते के लिए पात्र होने वाले कारक

  • ग्राहक के पास केनरा बैंक में कोई अन्य खाता नहीं होना चाहिए।
  • बैंक खाता किसी व्यक्ति के नाम से खोला जा सकता है।
  • संयुक्त खाते में 4 से अधिक व्यक्ति नहीं होने चाहिए
  • नाबालिग की जन्मतिथि घोषित करने के बाद नाबालिग की ओर से एक अभिभावक।

केनरा बैंक जीरो बैलेंस खाते के लिए आवेदन कैसे करें

इस खाते के लिए आवेदन करना बेहद आसान है.

  • बचत बैंक खाता खोलने के लिए निर्धारित फॉर्म भरें.
  • दो हालिया पासपोर्ट फोटोग्राफ जमा करें
  • केवाईसी उद्देश्यों के लिए, आपको एक वैध पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण की आवश्यकता होगी।

Union Bank of India ZERO Balance Account For Students

स्टेप 1. डिजिटल बचत खाता आप अपने घर बैठे आराम से ऑनलाइन खोला सकते हैं।

स्टेप 2. व्यक्तियों को इस खाते में कोई न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है।

स्टेप 3. खाते में किसी भी नकद जमा करने के लिए नकद जमा शुल्क लागू होंगे।

स्टेप 4. नेट और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से डिजिटल लेनदेन, यूपीआई मुफ्त और असीमित हैं।

स्टेप 5. ऑनलाइन किए गए प्रत्येक लेनदेन के लिए रिवार्ड अंक प्राप्त होंगे।

तो ये लिस्ट है Best Bank Account for Students 2023 जिसका इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट अकाउंट ओपन कर सकते है. उम्मीद करते है, ये जानकारी पसंद आया हो इसको आप सोशल मीडिया शेयर करे.

Leave a Comment