ये पढ़ाई कोई नहीं करता लेकिन सैलरी जानकार हैरान हो जायेंगे

Veterinary Doctor kaise bane? दोस्तों यदि आपका सपना भी एक पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) बनने का है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आपको पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) बनने के लिए 12वीं के बाद Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry (BV Sc) की डिग्री हासिल करनी पड़ती है. जिसके बाद आप आगे चलकर एक पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) के रूप में सेवा दे सकते है।

दोस्तों यदि आपको भी जानना है कि Veterinary Doctor kaise bane? तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिए। आपको पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) से जुड़े सभी सवालों के जवाब इस लेख में मिल जाएंगे व आपको कहीं और भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) कौन होता है ?

जिस प्रकार एक इंसान की बीमारी का इलाज एक इंसानी विशेषग डॉक्टर करता है वैसे ही पशुओं की बीमारी का इलाज़ एक पशु विशेषग डॉक्टर करता है जिसे हम पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) कहते है.

यदि आप भी एक animal lover है व साथ ही आपका डॉक्टर बनने का सपना है तो आप एक पशु चिकित्सक के रूप में अपना करियर बना सकते है।

12वीं के बाद (पशु चिकित्सक) Veterinary Doctor Kaise Bane?

बहुत सारे लोग इंटरनेट पर सर्च करते है कि 12वीं के बाद Veterinary Doctor kaise bane? 12वीं के बाद पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) बनने के लिए आपको निम्न्लिखित बातों का ध्यान रखना पड़ेगा :-

  • आपको 12वीं कक्षा PCB यानि Physics , Chemistry , Biology से अच्छे अंको के उत्तीर्ण / पास करनी होगी।
  • उसके बाद Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry कोर्स में admission लेने के लिए आपको NEET UG का ENTRANCE EXAM देना पड़ेगा।
  • Admission होने पर आपको 5 साल का यह कोर्स व उसके बाद Internship करना होता है। जिसमे आपको पशुओ व पक्षियों से सम्बंधित बीमारीओं की जाँच व इलाज का ज्ञान प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आप Master of Veterinary Science (2 साल) और Diploma in Veterinary Pharmacy (2 साल) करके भी पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) के रूप में अपनी सेवा दे सकते है।

Government Veterinary Doctor Kaise Bane

देखिये दोस्तों अगर आपको सरकारी पशु चिकित्सक (Government Veterinary Doctor) बनना है. तो उससे लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद सरकार द्वारा निकाली गई भर्ती का फॉर्म अप्लाई करना पड़ेगा. जिसके बाद आपका एक competitive exam होगा जिसमे चयन होने पर आप एक सरकारी पशु चिकित्सक के रूप में सेवा प्रदान कर सकेंगे।

पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए ?

देखिए अक्सर लोगो के मन में यह सवाल सबसे पहले उठता है की पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। तो चलिए हम आपको बताते है की एक पशु चिकित्सक बनने के लिए आपके पास क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

  1. आपकी 12वीं कक्षा PCB (Physics , Chemistry , Biology) से उत्तीर्ण / पास होनी चाहिए।
  2. आपके 12वीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  3. Veterinary Doctor बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  4. आपके पास Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry की डिग्री होनी चाहिए।

Veterinary Course में Admission कैसे लें ?

पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) बनने के लिए आपको Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry (BV Sc) कोर्स की डिग्री हासिल करनी पड़ती है.

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको Common Entrance Exam पास करना होता है। इस कोर्स में admission लेने के लिए आपके पास अनेक माध्यम उपलब्ध है.

जैसे :- NEET, AAU VET, UP Veterinary Entrance Exam, OUAT, RPVT and AIPVT (All India Pre-Veterinary Test) जो प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं।

वेटरनरी कोर्स फीस

पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) बनने में कितना खर्चा आता है? इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आपका admission किस कॉलेज में हुआ है। सामान्यत Veterinary Course की फीस 50,000 से लेकर 1,00,000 तक सालाना होती है। यह सिर्फ कोर्स की फीस है। आपके रहने व खाने-पीने का खर्चा जोड़कर यह राशि अधिक हो सकती है।

वेटरनरी डॉक्टर की सैलरी

किसी भी नौकरी को करने से पहले हम उसकी सैलरी के बारे में जानने के लिए सबसे ज़्यादा इच्छुक होते है। अब सवाल आता है कि एक पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) की salary कितनी होती हैं?

तो इसका सटीक जवाब यह है की शुरुआती दिनों में आपको ₹35,000 के आस पास का वेतन मिलता है व जैसे जैसे आपका experience बढ़ता रहता है वैसे वैसे आपकी सैलरी में भी इजाफा होता रहता है।

पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) बनने लिए कौन-सा कोर्स करें?

दोस्तों अक्सर एक सवाल हर एक विद्यार्थी के मन में आता ही है कि कौन सा कोर्स लिया जाए या पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स होते है? ऐसे में इस समस्या का हल निकालने के लिए हमने उन सभी कोर्स की सूचि निचे प्रदान कर दी है.

जिसे आप पशु चिकित्सक बनने के सफर में कर सकते है। आप इनमे से कोई एक कोर्स अपनी रूचि के हिसाब से चयन कर सकते है।

  • Bachelor of veterinary science (BV Sc)
  • Bachelor of veterinary science and animal husbandry (BV Sc and ah)
  • BV Sc in animal Genetics and breeding
  • BV Sc in animal production and Management
  • BV Sc in veterinary surgery and radiology
  • BV Sc in veterinary medicine public health and hygiene
  • Diploma in veterinary pharmacy( 2 year diploma)
  • Master of veterinary science (2 year degree)
  • PhD in veterinary science (2 year degree)

वेटरनरी डॉक्टर क्षेत्र में करियर | Job Profile as a Veterinary Doctor

किसी भी Profession में जाने से पहले उस Profession का Future में क्या Scope है? यह जानना हमारे लिए अत्यंत आवश्यक होता है। एक निर्णय आपकी जिंदगी बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है.

यदि हम पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) क्षेत्र की बात करे तो आज से समय में इस क्षेत्र में काफी स्कोप है। यदि आप इस Profession को चुनते है तो आपके लिए यह एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है.

आइए जानते है की पशु चिकित्सक के रूप में आप किन-किन क्षेत्रों में अपनी सेवा दे सकते है :-

  • Veterinary Doctor (पशु चिकित्सक)
  • Animal Anatomic (पशु एनाटॉमिक)
  • Veterinary Surgeon (पशु सर्जन)
  • Veterinary Epidemiologist (पशु चिकित्सा महामारी विशेषज्ञ)
  • Animal Research Center (एनिमल रिसर्च सेंटर)
  • Veterinary Specialist (पशु रोग विशेषज्ञ)
  • Wildlife Veterinarian (वन्य जीव पशु चिकित्सक)
  • Veterinary Inspector (पशु चिकित्सा निरीक्षक)
  • Zoo Veterinarian (चिड़ियाघर पशु चिकित्सक)
  • Government and non-government Animal Doctor
  • Treatment Co-Ordinator (उपचार समन्वयक)
  • In Pharmaceutical Companies

उम्मीद करता हूँ दोस्तों कि (Veterinary Doctor kaise bane) पर आधारित यह लेख आपको पसंद आया होगा। हमने इस लेख में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है.,

यदि आपको किसी जानकारी का अभाव महसूस होता है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमे सूचित करे ताकि वह जानकारी हम आपके लिए इस लेख में जल्द से जल्द जोड पाएं।
धन्यवाद

यह भी पढ़ें :- NCC में एडमिशन कैसे लें? पूरा जानकारी हिंदी में  NCC Me Admission kaise le

1 thought on “ये पढ़ाई कोई नहीं करता लेकिन सैलरी जानकार हैरान हो जायेंगे”

Leave a Comment