UP Scholarship Status 2023-24: यूपी स्कॉलरशिप स्थिति 2024

UP Scholarship Status Check करने के लिए scholarship.up.gov.in वेबसाइट से जाकर ऑफिसियल नोटिस देख सकते है. यहाँ से जानकारी मिल जायेगा की आपकी स्कॉलर्शिप आयी या नहीं? अगर पहली बार UP Scholarship 2024 में आवेदन किये है और जानकारी नहीं है की कैसे UP Scholarship Status Check करे? तो इसके लिए यहाँ पर विस्तार से जानकारी दिया है.

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना का वितरण किया जाता है पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा और कोई स्टूडेंट जो की उत्तर प्रदेश के किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. तो पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बैंक का नाम, अकाउंट नंबर दर्ज करके तुरंत अपने स्कॉलर्शिप का स्टेटस चेक कर सकते है.

UP Scholarship Status, Registration जैसे किसी भी अपडेट के लिए यहाँ पर दिए गए टेबल और उससे सम्बंधित लिंक पर क्लिक करके तुरंत जानकारी हासिल कर सकते है.

CategoryDirect Link
Pre-Matric (Fresh candidates)Click Here 
Pre-Matric (Renewal candidates)Click Here 
Post-Matric (Fresh candidates)Click Here 
Post-Matric (Renewal candidates)Click Here 
Post-Matric, other than Intermediate (Fresh candidates)Click Here 
Post-Matric, other than Intermediate (Renewal candidates)Click Here 
Post-Matric outside the state (Fresh candidates)Click Here 
Post-Matric outside the state (Renewal candidates)Click Here 

UP Scholarship Status Check कैसे करे? (पूरी जानकारी)

2023-24 में उत्तर प्रदेश स्कॉलर्शिप के लिए जिन भी छात्र ने आवेदन दिया है. उनके लिए उत्तर प्रदेश स्कॉलर्शिप का स्टेटस चेक करना बहुत आसान है. जैसा ऊपर पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम वेबसाइट लिंक बटन पर दिया है. वहां से जाकर स्टूडेंट कुछ से चेक कर सकते है, जो नए स्टूडेंट्स है पहली बार UP Scholarship program के लिए आवेदन दिया है और स्टेटस चेक करना चाहते है. तो यहाँ पर दिए स्टेप्स को फॉलो करे.

स्टेप 1. उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट करें.

स्टेप 2. लिंक पर क्लिक करते ही “छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश (Scholarship and Fee Reimbursement Online System
)” पोर्टल ओपन हो जायेगा, यही से जाकर स्कॉलर्शिप के बारे में पूरी जानकारी मिलता है.

स्टेप 3. पोर्टल पर मेनू ऑप्शन से Student ऑप्शन को खोजे और क्लिक करे.

स्टूडेंट ऑप्शन में 3 विकल्प होते है Registration, Fresh Login और Renewal Login

UP Scholarship portal

1. Fresh Login: नए स्टूडेंट हैं, जिसने इस नए सत्र में ही पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है. ऐसे स्टूडेंट इस ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे और इसमें 4 विकल्प देखने को मिलते है, जो की इस प्रकार है.

  1. Pre matric Student Login: यह ऑप्शन केवल 9वी और 10वी में पढ़ाई करने वाले छात्र के लिए है.
  2. Intermediate Student Login: 11वीं और 12वीं में पढ़ते हैं उनके लिए.
  3. Post matric Other Than Inter Student Login: डिप्लोमा या किसी अन्य क्षेत्रों में शिक्षण के लिए प्रवेश लिया है ऐसे छात्र के लिए
  4. Post matric Other State Student Login: ऐसे छात्र जो किसी दुसरे राज्य के निवासी हैं और उत्तर प्रदेश में पढ़ाई कर रहे है.

2. Renewal Login: पढ़ाई के पहले सत्र में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया था, तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, यहाँ पर भी 4 ऑप्शन देखने को मिलेंगे

Example के लिए,

आप एक फ्रेश स्टूडें हैं, और कक्षा 12वीं में पढ़ते हैं, तो आपने “Fresh Login” विकल्प पर क्लिक कर दिया है, अब आगे की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

क्लिक करने के बाद अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे आपका”रजिस्ट्रेशन संख्या” मांगी जाएगी.

इसके बाद आप अपनी Date of Birth भरें, और उसके बाद आप अपना पासवर्ड या वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें, जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय बनाया था.

नोट: अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप “Forget Password” विकल्प पर क्लिक करें, और कुछ बेसिक डिटेल्स डालकर अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं.

स्टेप 4. यहाँ पर बेसिक डिटेल दर्ज करके Captach कोड दर्ज करे और फिर सबमिट करे.

Login in UP Scholarship portal

स्टेप 5. अब स्टूडेंट अपने प्रोफाइल डैशबोर्ड में लॉगिन हो गए है. जहाँ से उत्तर प्रदेश स्कॉलर्शिप के बारे में पूरी जानकारी मिलता है.

स्टेप 6. अब यहाँ पर बेसिक डिटेल के साथ “Check Current Status” ऑप्शन मिलेगा, जहाँ से जानकर UP Scholarship Status Check कर सकते है. यहाँ पर क्लिक करके देखे अभी तक आपको स्कॉलर्शिप मिला है या नहीं.

क्या अभी UP स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है?

अभी जैसा की ऊपर हमने बताया स्टूडेंट्स की छात्रवृति आ रहा है. ऐसे में नए एप्लीकेशन के लिए अभी आवेदन नहीं कर सकते है. अब नए एजुकेशन सत्र के लिए आवेदन ओपन होगा उसके बाद भी कर सकते है. ऐसे में जो स्टूडेंट भूल गए थे, इस साल एप्लीकेशन सबमिट करने को उनको अब नए साल के लिए इंतज़ार करना होगा..

UP Scholarship Last Date 2024 तो जनवरी में ही था 2 तरीक को.

इन्हे भी पढ़े,

Student Loan Interest Rates Today in India

B.Tech Course कैसे करें?

Leave a Comment