One Nation One Card कैसे बनाते है, क्या-क्या फायदा होगा, Student को? 2023

One Nation One Card: APAAR ID अगर आप एक student है, या फिर आपके घर कोई भी पढने वाले लड़के हो, तो उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा APAAR ID अर्थात One Nation One Card की सुरुवात की गयी है. यह Id कार्ड सभी छात्रों के लिए बहुत मद्त्गार साबित होने वाला है. क्यों की उनके जीवन की पूरी पढाई, जैसे की छात्रवृत्ति, डिग्री, पुरस्कार और अन्य क्रेडिट अपार आईडी में डिजिटल तरीके से स्टोर किया जायेगा.

One Nation One Card : क्या है?

student को हित में आधार कार्ड के बाद अब सरकार ने अपार कार्ड बनाने की पहल की है, जिससे student को काफी फायदे मिलंगे, Apaar आईडी का फुल फॉर्म है, “Automated, Permanent Academic account Registry” है. इसे हम एजुकेशन इको सिस्टम भी कह सकंगे! नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 के संदर्भ में अपनाया जायेगा.

कुछ दिवश (समय) पूर्व नेशनल एजुकेशन टेक्नोलॉजी फोरम, के हेड ने इस प्रकार के सिस्टम निर्माण की बात कही थी. जिसमे सम्पूर्ण education सिस्टम समलित होगा. यानि अध्यापक, स्टूडेंट्स, सभी प्रकार के school. अपार कार्ड होंगे.

How to अप्लाई Apaar id ?

दोस्तों अगर आप एक student है, या फिर अपने परिवार में किसी भी student का आप one nation one card अप्लाई करना चाहते है, तो आपको निचे दिए गये कुछ स्टेप को फोलो कर के अपना फॉर्म भरना होगा.

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इस “Academic Bank of Credits” वेबसाइट पर visit करना होगा.
  • इसके उपरांत आपके screen पर होम पेज खुल जायेगा.
One Nation One Card
Academic Bank of Credits होम पेज..
  • screen पर आपको एक साइड में QR कोड दिखाई दे रहा होगा.
  • दिया गया कोड आपको अपने फोन से स्कैन करिए.
  • स्कैन जैसे ही आप करेंगे आपके screen पर एक एप्लीकेशन फॉर्म शो करेगा.
One Nation One Card
  • इस फॉर्म में आप से पूछी गयी सभी जानकारियों को भर दे.
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने जरुरी दस्तावेज को साईट पे अपलोड करना होगा.
  • आपके द्वारा भरी गयी सारी जरुरी जानकारी को एक बार आप अच्छे से देख ले, कही कोई त्रुटी तो नही.
  • लास्ट में आपको रजिस्ट्रर का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे.

अपार id के लिए फॉर्म डाउनलोड करे.

अपार id के लिए हम आप को फॉर्म दे रहे है, निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर के फॉर्म को डाउनलोड करे. यहाँ से आप बिलकुल आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते है.

अपार id के लिए फॉर्म डाउनलोड करे~ यहाँ क्लिक करे

One Nation One Card के बारे में

आधार कार्ड के तरह ही one नेशन one कार्ड का अपार id की नंबर unique होने वाला है. जिसका प्रयोग student को भविष्य में हर जगह अनिवार्य हो जायेगा. आपको हम अवगत करा देते है, स्कूल और कालेज द्वारा एक फॉर्म दिया जा रहा है, जिसे आप भर के तथा अभिभावक के दस्तखत लेके जमा कराया जायेगा. जमा करने के उपरांत आपका अपार आईडी कार्ड बनाया जायेगा. यह आपके आधार कार्ड से लिंक होगा. यह भी पढ़े> कौनसा कौर्स करे 12th के बाद, जिससे पैसे कमा सके!

Apaar id के फायदे क्या है?

अपार id के बहुत से फायदे होने वाले है, स्टूडेंट्स को जो निचे आपको विस्तार से बताया गया है.

  • आधार कार्ड के भाती यह कार्ड भी unique होने वाला है.
  • अपार आईडी के माध्यम से student के डाटा को, अर्थात उसके सभी गतिविधिया को ट्रैक करने में आसानी होगी.
  • इस कार्ड के माध्यम से सरकार उन student को फिर से शिक्षा से जोड़ने का प्रयाश करेगी जिनका किसी कारणों वस ड्राप हो चूका है.
  • अपार आईडी के माध्यम से किसी भी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ मिल ने में सरल होगा.
  • अपार आईडी के माध्यम से सरकार द्वारा student को credit स्कोर दी जाएगी, जिसका उपयोग वह रोजगार लेने में कर सकंगे…

conclusion

दोस्तों में पुनीत शर्मा, इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अपार आईडी कार्ड के बारे में, कैसे अप्लाई करना है, फायदा क्या है, अपार आईडी कार्ड क्या होता है तथा इसका फॉर्म कैसे डाउनलोड होगा यह सभी चीज़े आपको बताये है, तो दोस्तों आशा करता हु, आपको इस आर्टिकल के माध्यम से काफी कुछ जानकारी आपको मिली.

हमेसा पूछे जाने वाले सवाल अपार आईडी के संदर्भ में.

अपार आईडी का फुल फॉर्म क्या है?

Apaar आईडी का फुल फॉर्म है, “Automated, Permanent Academic account Registry” है.

अपार आईडी किस किस का बनेगा?

अपार आईडी सभी हिन्दुस्तानी स्कूल के स्टूडेंट्स का बनाया जायेगा.

क्या, आधार कार्ड से अपार आईडी को लिंक किया जायेगा?

हां जी, आधार कार्ड से one nation one card (अपार आईडी) को लिंक किया जायेगा. यह मोदी सरकार द्वारा लाया गया स्कीम है, उज्जवल भविष्य के लिए.

Leave a Comment