KV Teacher Interview Date: केंद्रीय विद्यालय टीचर भर्ती रिजल्ट

KV(Kendriya Vidyalaya) Teacher Vacancy 2023 का Written test result आ गया है. इन साल KV Teacher की 6000 भर्तियां की जानी है, ऐसे में जिन लोगो का सिलेक्शन Written एग्जाम में हो गया है. अब उनका Interview exam हो और उसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा, जिसको बाद जो भी कंडीडेट सेलेक्ट होंगे उनको जोइनिंग लेटर मिल जायेगा.

KV Teacher Interview Date confirm हो गया है. देश के अलग अलग राज्य में सिलेक्टेड कंडीडेट का इंटरव्यू लिया जाएगा, अगर अपने केंद्रीय विद्यालय टीचर Vacancy के लिए अप्लाई किया था और आपका सिलेक्शन हो गया है रिटेन टेस्ट में.

तो ऐसे में अब रेडी हो जाईये interview के लिए, क्योकि Exam के हिसाब से Written test को 70% स्कोर कंसीडर किया जाता है और 30% स्कोर इंटरव्यू से कंसीडर किया जाता है.

ऐसे में रिटेन टेस्ट की तरह इंटरव्यू भी KV teachers exam प्रोसेस का एक इम्पोर्टेन्ट हिस्सा है.

KV Teacher भर्ती 2023

साल 2022 में केंद्रीय विद्यालय टीचर की भर्ती निकली थी जिसमे कुल 6000 टीचर्स को सेलेक्ट किया जाना है. फॉर्म भरने के कुछ दिनों बाद ही इसका exam schedule आ गया और 7th February to 6th March 2023 के बीच सभी एग्जाम कराये है. मेरे एक दोस्त की वाइफ में भी इस परीक्षा में बैठी थी एग्जाम देने के लिए,

उनके द्वारा शेयर किये गए जानकारी को यहाँ पर हम आपके साथ साझा कर रहे है. उन्होंने BTC किया है और साथ में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

वो पिछले एक साल से टीचर की vacancy का इंतज़ार कर रही थी और उनको KV teacher की vacancy जो की एक सेंट्रल गवर्नमेंट की संस्था है. इसमें फॉर्म भरने का मौका मिला.

  • संगठन का नाम: केंद्रीय विद्यालय स्कूल
  • पद का नाम: पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी
  • रिक्तियों की संख्या: 6000
  • परीक्षा स्तर: राष्ट्रीय
  • आवेदन का माध्यम: ऑनलाइन मोड
  • केंद्रीय विद्यालय स्कूल ऑनलाइन पंजीकरण: 05 दिसंबर 2022
  • परीक्षा का दिन: 7th February to 6th March 2023

KV Teacher Interview Date

जो भी कंडीडेट सेलेक्ट हुए है, जिसमे मेरे एक दोस्त की वाइफ भी है. उनसे बात करके जानकारी मिला है की उनका इंटरव्यू Lucknow KV school में होगा, क्योकि ये रहने वाले उत्तर प्रदेश के है. तो ऐसे में KV Teacher का location इनको Lucknow में मिला, अगर बात करे इंटरव्यू डेट की तो जानकारी से जो आईडिया मिला.

KV Teacher Interview Date 6 नवंबर 2023 को लखनऊ में होगा, ऐसे ही हो सकता है. किसी ने मध्य प्रदेश से, किसी ने महाराष्ट्र से एग्जाम के लिए फॉर्म भरा हो और उनका रिटेन टेस्ट क्लियर हो गया हो. तो उन लोगो को उनके नजदीकी केंद्रीय विद्यालय में Interview मिल जायेगा.

KV Interview Schedule को कोई भी कंडीडेट को चेक कर सकते है. इसके लिए इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी दिया गया है, जो भी सिलेक्टेड कंडीडेट है. उनको रिजल्ट के साथ ही interview schedule की पूरी जानकारी मिल जाता है.

यहाँ पर हम पूरा लिस्ट शेयर करते है KV Interview Schedule का पूरा लिस्ट है. जहाँ पर पोस्ट के हिसाब से सचेडूले और लोकेशन के बारे में जानकारी मिल जायेगा.

PostDate of InterviewVenueReporting Time
KVS PRT (Music Teacher)1st May – 4th May 2023KVS Headquarters8:30 A.M
KVS PrincipalTo be NotifiedTo be NotifiedTo be notified
KVS PGTNovemberTo be NotifiedTo be notified
KVS TGTNovemberTo be notifiedTo be notified

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट चेक करे

जरुरी डाक्यूमेंट्स

इंटरव्यू में जाने से पहले कुछ ऐसे जरुरी डाक्यूमेंट्स है, जो की आपके पास होने चाहिए। यहाँ पर लिस्ट दिया है, जो डाक्यूमेंट्स जरुरी है.

ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट: जितने भी मार्कशीट और सर्टिफिकेट है उसके फोटो कॉपी के साथ ओरिजिनल कॉपी भी अपने साथ इंटरव्यू में लेकर आये, क्योकि यहाँ पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना जरुरी होता है. ऐसे में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और दूसरे जितने भी मार्कशीट वो सभी साथ लेकर लाये।

सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी: जितने भी डाक्यूमेंट्स है उन सभी का फोटोकॉपी करके उस पर अपने सिग्नेचर किये हुए सारे डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए.

जाति प्रणामपत्र: अगर जरुरत है तो इसके लिए जाति प्रमाणपत्र की जरुरत होता है. जो की आपके पास होना चाहिए.

बायो डाटा: अपना एक बायो डाटा रेडी कर ले, ताकि जो भी इंटरव्यू लेने आये उनके बारे में जानकारी तुरंत मिल जाए.

Read More:

सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस कितनी है?

KV Teacher की सैलरी

अगर इंटरव्यू में कोई कंडीडेट सेलेक्ट होता है उसके बाद वह जॉब के लिए जोइनिंग लेटर पा जायेगा और उसका सिलेक्शन देश के किसी भी केंद्रीय विद्यालय में हो सकता है.

ऐसे में सबसे जरुरी बात आता है की नौकरी मिलाने के जब नौकरी मिल जाता है. उसके बाद शुरू होती है सैलरी और जैसा की आप सभी जानते होंगे इंडिया में सरकारी टीचर बनाना मतलब पैसा ही पैसा, KV स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स को 80 हज़ार से 1 लाख रुपये तक सैलरी मिलता है हर महीने। जो की एक मिडिल क्लास फॅमिली में बना देता है केवल लोगो की कमाई से, तो ऐसे में कभी ये मत सोचना की टीचर की सैलरी कम होती है.

उम्मीद करते है ये जानकारी जो की KV Teacher Interview Date देने जा रहे है. तो उसके लिए बेस्ट ऑफ़ लक और कोशिश करे, सारे डाक्यूमेंट्स रेडी करके लेकर जाए और कुछ प्रिपरेशन कर ले.

Leave a Comment