High Package Salary वाले IIT में ऐसे होता है Admission

IIT Bombay में एडमिशन कैसे ले? जानें सबकुछ: Course wise Eligibility, Entrance Exams, and Counselling details – क्या आप B.Tech, M.Tech, M.Sc, PHD एवम् अन्य Courses के लिए IIT Bombay में admission लेने से संबंधित जानकारियां ढूंढ रहे हैं तो आप उचित जगह पर आए है।

दोस्तों, हममें से ज्यादातर बच्चों का सपना होता है टॉप आईआईटी में एडमिशन लेना जहां पर उच्च शिक्षा, अनुसंधान एवम् स्किल डेवलपमेंट के साथ साथ बेस्ट प्लेसमेंट की भी सुविधा हो। इन्ही सब सुविधाओं से सुसज्जित आईआईटी बॉम्बे है जिसकी NIRF रैंकिंग 3 है। जिसकी प्लेसमेंट रेट 97% से भी ज्यादा है। 

इस article में, हम IIT Bombay में एडमिशन पाने के steps के बारे में detail में बताएंगे, जो B.Tech, M.Tech, MBA, Ph.D. etc. के candidates के लिए useful होंगे। साथ ही  दोस्तों इस पोस्ट में हम आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेने के 5 तरीकों पर भी चर्चा केरेंगे और यह भी जानेंगे कि आखिर 12th or B.Sc. or M.Sc. के बाद भी  IIT Bombay मेंएडमिशन कैसे लें। 

दोस्तों, IIT Bombay भारत का एक प्रतिष्ठित और प्रगतिशील इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान है, जो विभिन्न कोर्सेज और प्रोग्राम्स में उच्च स्तर की शिक्षा और अनुसंधान (रिसर्च) की सुविधा प्रदान करता है।  IIT Bombay में एडमिशन पाना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि इसके लिए आपको कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होना होता है, जो आपके चुने हुए कोर्स के अनुसार होती हैं।

दोस्तों iit Bombay में एडमिशन कैसे लें ये जानने से पहले हम IIT बॉम्बे के बारे में कुछ प्रमुख जानकारी ले लेते है, आखिर आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन क्यों लेने चाहिए? 

IIT Bombay के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां 

IIT Bombay के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां 

IIT Bombay भारत का एक प्रमुख और प्रगतिशील engineering and technology institute है, जो स्नातक ( undergraduate), परास्नातक ( postgraduate), और अनुसंधान (research) levels पर विभिन्न पाठ्यक्रमों और programs प्रदान करता है। 

IIT Bombay 1958 में स्थापित किया गया था, और 1961 में संसद ने IITs को National Institutes का दर्जा दिया। IIT Bombay में admission पाने के लिए, आपको course के अनुसार different entrance exams में qualify करना होगा, जैसे JEE Advanced, GATE, CEED, UCEED, JAM, CAT, etc.

आईआईटी बॉम्बे से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां : 

  • कुलक्षेत्रफल : 550 एकड़ (2nd largest)
  • NIRF रैंकिंग : 3rd
  • Total Seats: B.Tech – 1,023, B.Tech + M.Tech (Dual Degree) – 345, B.Des – 40, M.Tech – 296, M.Sc – 296, M.Des – 30, MBA – 120, Ph.D – जानकारी नहीं है।
  • Placements Rate : लगभग 97% 
  • 2022 में highest international package: 3.67 crore per annum 
  • 2022 में highest domestic package: 1.31 crore per annum 
  • Faculties:  आईआईटी बॉम्बे में कुल 17 विभाग, 34 केंद्र, 3 स्कूल और 3 अंतःविषय कार्यक्रम( interdisciplinary programs) हैं।
  • Total Hostols: 16 हॉस्टल 10,000 छात्रों की क्षमता

IIT Bombay में एडमिशन कैसे ले? Step by step guide

IIT Bombay admission process

दोस्तों आप  IIT Bombay में 12th या ग्रेजुएशन ( B.एससी / B.Tech) या  पोस्ट ग्रेजुएशन (M.Tech/M.Sc) के बाद संबंधित कोर्सेज या प्रोग्रामों में admission ले सकते हैं। 

IIT Bombay में एडमिशन आपको हेतु निम्न स्टेप फ़ॉलो करना होगा: 

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप अपना कोर्स/प्रोग्राम चुनें
  • स्टेप 2: अपने कोर्स से संबंधित अपनी पात्रता मानदंड (eligibility criteria) चेक करें
  • स्टेप 3: फिर अपने कोर्स से संबंधित एंट्रेंस एग्जाम (entrance exam) के लिए अप्लाई करें
  • स्टेप 4: प्रवेश परीक्षा की अच्छे से तैयारी करें 
  • स्टेप 5: प्रवेश परीक्षा में शामिल हो
  • स्टेप 6: प्रवेश परीक्षा परिणाम को चेक करें
  • स्टेप 7: काउंसलिंग (counselling)प्रक्रिया में शामिल हो 
  • स्टेप 8: इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करें 
  • स्टेप 9: finally मुस्काराएं , आपका एडमिशन हो चुका है। 

आइए उपर्युक्त स्टेप्स को एक – एक करके विस्तार से चर्चा करते हैं।

Step 1: अपना कोर्स चुनें (Choose your course)

IIT Bombay में आपको undergraduate, postgraduate, doctoral and other courses में से choose करना होता है, जो IIT Bombay की website पर available हैं।

  • Undergraduate courses में B.Tech, Dual Degree (B.Tech + M.Tech), B.S., B.Des. etc. हैं।
  • Postgraduate courses में M.Tech, M.Des., M.Phil., M.Sc.-Ph.D. Dual Degree, M.Mgmt., M.Sc. etc. हैं।
  • Doctoral courses में Ph.D., Interdisciplinary Ph.D., External Ph.D. etc. हैं।
  • Other courses में PGDIIT, EMBA, QIP etc. हैं।

Step 2: कोर्स से संबंधित पात्रता चेक करें (Check the eligibility criteria)

IIT Bombay में admission के लिए, आपको eligibility criteria fulfill करना होता है, जो [IIT Bombay] की website पर mention हैं। Eligibility criteria course-wise different होते हैं, लेकिन generally, आपको 10+2 or equivalent exam pass करना होता है. With minimum marks or percentage required for your category (General/OBC/SC/ST/PwD etc.).

Eligibility criteria may also include having a valid score in entrance exams like JEE Advanced, GATE, CAT etc.

Step 3: अपने कोर्स से संबंधित प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करें (Apply for the entrance exam)

IIT Bombay में admission के लिए, entrance exam qualify करना compulsory है, जो course-wise different होते हैं। 

  1. B.Tech candidates के लिए, JEE Advanced entrance exam qualify करना होता है, जिसके लिए JEE Main entrance exam qualify करना होता है। JEE Main के लिए [NTA] की website पर apply करना होता है, और JEE Advanced के लिए [JEE Advanced] की website पर apply करना होता है।
  2. M.Tech candidates के लिए, GATE entrance exam qualify करना होता है, जिसके लिए [GOAPS] की website पर apply करना होता है।
  3. M.Sc कंडीडेट्सके लिए JAM entrance exam qualify करना होता है।
  4. MBA candidates के लिए, CAT entrance exam qualify करना होता है, जिसके लिए [CAT] की website पर apply करना होता है।
  5. Ph.D. candidates के लिए, GATE/NET/JRF/SLET/UGC/CSIR/NBHM or IIT Bombay written test and interview qualify करना होता है, जिसके लिए [IIT Bombay] की website पर apply करना होता है।

Entrance exam online or offline mode में conduct किए जाते हैं, और multiple choice questions or descriptive questions or both types of questions शामिल होते हैं।  Entrance exam के लिए important dates and deadlines का भी ध्यान रखना होता है।

Step 4: प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें (Prepare for the entrance exam)

IIT Bombay में admission के लिए, entrance exam में good score achieve करना important है, competition level high होने के कारण। Entrance exam prepare करने के लिए, syllabus and pattern cover करना होता है. previous year papers and mock tests practice करना होता है.

Important topics and formulas revise करना होता है, time management and accuracy improve करना होता है.

Entrance exam prepare करने में self-study or coaching or online courses or books or any other resources help ले सकते हैं।

Step 5: प्रवेश परीक्षा में शामिल हो (Appear for the entrance exam)

IIT Bombay में admission के लिए, entrance exam appear करना mandatory है, admit card and valid ID proof carry करना अनिवार्य है.

Entrance exam online or offline mode में conduct होते हैं. negative marking का भी प्रावधान होता है, अतः प्रश्नों को carefully and wisely attempt करना चाहिए है.

Step 6: Check the entrance exam result 

IIT Bombay में admission के लिए, entrance exam result check करना essential है, score एवम्  rank जानने के लिए। रिजल्ट में  category wise (General/OBC/SC/ST/PwD etc.)  cut-off एवम  परसेंटाइल मार्क मेंशन होता है।

Step 7: Participate in the Counseling process

IIT Bombay में admission के लिए, counselling process participate करना अनिवार्य है, seat allotment और document verification confirm करने के लिए, काउंसलिंग प्रक्रिया IIT Bombay या उससे सम्बन्धित exam websites पर conduct होती हैं.

जिसमे online or offline mode में participate सकते हैं। Counselling process में choices fill up and lock up सकते हैं, seat allotment status check सकते हैं.

Seat accept या reject सकते हैं, fee pay सकते हैं, documents submit सकते हैं। 

Step 8: Report to the institute

IIT Bombay में admission के लिए, आपका last step institute में रिपोर्ट करना है, जिसके बाद, आपका admission process complete हो जाता है, और आप IIT Bombay का पूर्ण रूप से student बन जाते हैं।

यह थे IIT Bombay में admission पाने के steps, जिन्हें follow करके आप IIT Bombay में अपनी dream course में admission प्राप्त कर सकते हैं। IIT Bombay में admission पाना challenging हो सकता है, but not impossible.

अब बात करते है कि आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश लेने के तरीकों के बारे में, आखिर किस किस स्टेज पर कौन कौन सी प्रवेश परीक्षा conduct की जाती है. 12वी के बाद आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन, B.Sc के बाद आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन, M.Sc के बाद पीएचडी के लिए आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन कैसे ले इत्यादि के बारे में जानेंगे अतः आप इस पोस्ट के साथ बनें रहें। 

और पढ़े,

IIT Bombay में एडमिशन लेने के 5 तरीके | 5 ways to take admission in IIT Bombay

उक्त जानकारियों में हमने जाना की IIT Bombay में एडमिशन लेने के लिए, आपको विभिन्न पाठ्यक्रमों के अनुसार विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होगा। IIT Bombay में आपको स्नातक, स्नातकोत्तर, और अनुसंधान स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिल सकता है। 

IIT Bombay में एडमिशन लेने के कुल 5 ways हैं, जो निम्नलिखित हैं:

  1. JEE Advanced: 12वी के बाद स्नातक स्तर जैसे B.Tech में प्रवेश हेतु एंट्रेंस एग्जाम
  2. JAM: B.Sc. के बाद परास्नातक (Post Graduate) – M.Sc. में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा
  3. GATE: M.Tech and PhD programs के लिए प्रवेश परीक्षा
  4. CAT: एमबीए (MBA) प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा 
  5. UCEED: 12th के बाद B.Des डिजाइन से संबंधित स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा
  6. CEED: B.Des के बाद M.Des (Post Graduate) के लिए एंट्रेंस एग्जाम

आइए अब विस्तार एक एक करके IIT Bombay में एडमिशन हेतु  सभी प्रवेश परीक्षाओं (entrance exams) के बारे में जानकारी देते हैं। 

JEE Advanced के through आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन | 12वी के बाद iit Bombay में प्रवेश

यदि आप अभी 12th में है और आप आपका भी ड्रीम है आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेने का तो यही सबसे उपयुक्त समय है कि आप NTA द्वारा संचालित JEE Advanced Entrance Exam में appear हों और अच्छे रैंक से एक्जाम को क्वालीफाई करें।

JEE Advanced में प्रवेश के लिए, आपको पहले JEE Main में qualify करना होगा, जो भारत में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय-स्तर की परीक्षा है। 

JEE Main में qualify करने के लिए, आपको 12वीं कक्षा में Physics, Chemistry, and Mathematics के साथ कम से कम 75% marks (65% for SC/ST/PwD) होने चाहिए।

यह प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced) B.Tech, Dual Degree (B.Tech + M.Tech), B.S. जैसे पाठ्यक्रमों के लिए है, जो स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम हैं। 

JAM के द्वारा आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश | B.Sc. के बाद iit Bombay में एडमिशन 

बी.एससी. केबाद IIT JAM [Joint Admission test for Masters] एकविकल्पहैपरास्नातक (पोस्टग्रेजुएशन) प्रोग्राममेंअन्य IITs या IIT Bombay मेंएडमिशनलेनेकेलिए। 

यह entrance exam M.Sc., M.Sc.-Ph.D., and M.Sc.-M.Tech programs के लिए है, जो परा स्नातक (postgraduate) स्तर के एवम उससे सम्बन्धित फील्ड्स में साइंस की डिग्री प्रदान करती है। JAM का संचालन अन्य आईआईटी (IITs) और आईआईएससी (IISc) के साथ-साथ आईआईटी बॉम्बे द्वारा किया जाता है। 

JAM के लिए आपके पास कम से कम 55% अंकों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 50%) के साथ विज्ञान (B.Sc) या समकक्ष में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। यदि आप अपनी डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।  JAM Biotechnology, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, etc जैसे विभिन्न विज्ञान विषयों में आपके ज्ञान और कौशल का परीक्षण करता है। 

JAM के द्वारा 2024 में M.Sc मे एडमिशन के लिए ” JAM 2024 ” website पर विजिट करें। 

GATE के द्वारा IIT Bombay में एडमिशन | M.Sc के बाद आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश 

M.Sc के बाद IIT Bombay में एडमिशन के लिए GATE [Graduate Aptitude Test in Engineering] entrance exam देना होता है।यह प्रवेश परीक्षा M.Tech and PhD programs के लिए है, जो स्नातकोत्तर और डॉक्टरल स्तर के पाठ्यक्रम हैं। 

GATE IIT Bombay के साथ-साथ other IITs and IISc. द्वारा conduct की जाती है। GATE में प्रवेश के लिए, आपको engineering or equivalent में bachelor’s degree होना होगा। यदि आप अपनी डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं या आपने विज्ञान (science) या गणित या सांख्यिकी(statistics) या कंप्यूटर एप्लिकेशन या समकक्ष में मास्टर डिग्री पूरी कर ली है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।

GATE विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों और सामान्य योग्यता (general ability) में आपके ज्ञान और कौशल का परीक्षण करता है। आप GATE 2024 के आवेदन हेतु इसके website https://gate2024.iisc.ac.in/ पर visit करे।

CAT के द्वारा आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन | IIT Bombay से MBA में एडमिशन

MBA (Master of Business Administration) मेंएडमिशनहेतुआईआईटीबॉम्बेइंडियाके  टॉप 5 संस्थानोंमेंसेएकहै।यदिआपभी IIT Bombay से MBA करनाचाहतेहैंतोसर्वप्रथमआपको CAT [ Common Admission Test ] एंट्रेंसएग्जामदेनाहोगा। 

CAT एमबीए (MBA) प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा है, जो प्रबंधन (management) से संबंधित दो साल की स्नातकोत्तर डिग्री है। कैट IIMs (Indian Institutes of Management) द्वारा रोटेशनल बेसिस पर conduct कराया जाता है। 

CAT के लिए आपके पास कम से कम 50% अंकों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 45%) के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष होना आवश्यक है। यदि आप अपनी डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। CAT exam आपका verbal ability and reading comprehension, data interpretation and logical reasoning, and quantitative ability चेक करता है।

आप CAT 2023-24 के लिए https://iimcat.ac.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

UCEED entrance exam द्वारा IIT Bombay में एडमिशन | 12वी (किसी भी स्ट्रीम से) के बाद आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश 

यह बात बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि कला वर्ग ( Art stream) या कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र भी 12वी के बाद आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए आईआईटी बॉम्बे अन्य IITs एवम् IITDM के साथ मिलकर UCEED नाम कएंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करता है.

UCEED B.Des प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा है, जो डिज़ाइन में चार साल की स्नातक डिग्री है. यूसीईईडी के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

अगर आप 2024 में 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं तो आप भी आवेदन कर सकते हैं।  UCEED 2024 के आवेदन हेतु आप आईआईटी बॉम्बे के website पर विजिट करें। 

यूसीईईडी आपके observation, विज़ुअलाइज़ेशन, पर्यावरण जागरूकता, विश्लेषणात्मक कौशल (analytic skills), भाषा कौशल और डिज़ाइन योग्यता का परीक्षण करता है।

CEED Entrance Exam के द्वारा आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन

CEED: यह एम.डेस (M.Des) और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा है, जो डिजाइन और संबंधित क्षेत्रों में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट डिग्री हैं। CEED का संचालन अन्य आईआईटी और आईआईएससी के साथ आईआईटी बॉम्बे द्वारा किया जाता है।

CEED के लिए आपके पास इंजीनियरिंग या डिज़ाइन (B.Des) या आर्किटेक्चर या ललित कला (fine art)  या समकक्ष में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। यदि आप अपनी डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं या आपने पूरा कर लिया है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं। 

आप CEED के लिए https://www.ceed.iitb.ac.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

CEED आपकी रचनात्मकता (creativity), दृश्य धारणा (visual perception), संचार कौशल (communication skills), तार्किक तर्क (logical reasoning) और डिजाइन योग्यता (design aptitude) का परीक्षण करता है।

विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश पाने के ये 5 से 6 तरीके हैं। आपको इन परीक्षाओं के लिए अच्छी तैयारी करने की आवश्यकता है क्योंकि ये अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और चुनौतीपूर्ण हैं। आपको इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने और appear होने के लिए तथा आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट https://www.iitb.ac.in  पर जा सकते हैं। 

आईआईटी बॉम्बे की फीस 

आईआईटी बॉम्बे की फीस पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग होती है। आपको प्रति सेमेस्टर फीस के साथ-साथ hostel और mess charges भी देने होते हैं। 

  • B.Tech, Dual Degree (B.Tech + M.Tech), B.S., and B.Des पाठ्यक्रमों के लिए fees 2021-22 batch के लिए प्रति सेमेस्टर INR 1,24,600 हैं। Hostel fee INR 15,850 and mess advance INR 22,500 प्रति सेमेस्टर हैं।
  • MBA पाठ्यक्रम के लिए fees 2021-22 batch के लिए प्रति सेमेस्टर INR 3,00,000 हैं। Hostel fee INR 15,850 and mess advance INR 22,500 प्रति सेमेस्टर हैं।
  • सभी PG पाठ्यक्रमों (MBA को छोड़कर) के लिए fees 2021-22 batch के लिए प्रति सेमेस्टर INR 85,500 के आसपास हैं। Hostel fee INR 15,850 and mess advance INR 22,500 प्रति सेमेस्टर हैं।
  • Ph.D पाठ्यक्रम के लिए fees 2021-22 batch के लिए प्रति सेमेस्टर INR 39,700 हैं। Hostel fee INR 15,850 and mess advance INR 22,500 प्रति सेमेस्टर हैं।

आईआईटी बॉम्बे में स्कॉलरशिप की सुविधा 

IIT Bombay अपने students को financial help and scholarships प्रदान करता है, जो merit, category, income, or special criteria के आधार पर मिलती हैं। IIT Bombay में Institute’s Scholarships, Govt. Scholarships, Private Scholarships, and Fellowships for its Ph.D. students में से कुछ स्कॉलरशिप schemes हैं।

IIT Bombay की स्कॉलरशिप schemes में से कुछ प्रमुख हैं:

  • Merit Cum Means Scholarship (Institute Scholarship): यह स्कॉलरशिप new entrants को JEE AIR rank और annual family income (less than INR 4.5 lakhs) के आधार पर मिलती है। इसमें tuition fee of INR 25,000 per semester और benefit of INR 1000 per month (maximum 25% undergraduate students) मिलता है। SC/ST Students tuition fees से exempted होते हैं, और free messing facilities and pocket allowance of INR 250 per month मिलता है।
  • IIT Bombay Heritage Fund Scholarship: यह स्कॉलरशिप IIT Bombay के Alumni द्वारा USA में create की गई है, जो donations collect करते हैं IIT Bombay में scholarships के लिए। इसका eligibility criteria MCM Scholarship के merit criterion के समान है, parental annual income (less than INR 5 lakhs) होना चाहिए।
  • Dr. Burjor Godrej Scholarship:   M.Sc. Chemistry Programmes में admission के लिए  टॉप SPI score  वाले छात्रों को मंथली स्कॉलरशिप प्रदान krta है।। 
  • Fellowship for Ph.D. students: IIT Bombay research scholars को fellowship provide करता है, INR 31,000 से INR 70,000 तक हो सकती है।

आईआईटी बॉम्बे में प्लेसमेंट की जानकारी 

आईआईटी बॉम्बे में प्लेसमेंट की प्रक्रिया हर साल दिसंबर से जुलाई तक दो चरणों में होती है। यहां का प्लेसमेंट दर 97% से भी ज्यादा का है. 2022 के आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में 313 कंपनियों ने 1172 ऑफर्स दिए थे.

जिसमें  highest international package का offer  INR 3.67 crore per annum था. जबकि highest domestic package का offer INR 1.31 crore per annum था  तथा average salary package INR 23.26 lakh per annum था.

IIT Bombay में admission क्यों लेना चाहिए?

दोस्तों अंत में बात कर लेते हैं कि आखिर आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन क्यों लेना चाहिए? IIT Bombay में admission लेने के कई reasons हो सकते हैं, जैसे:

  • Location: IIT Bombay Mumbai में स्थित है, जो भारत की financial and entertainment capital है। Mumbai एक cosmopolitan city है, जो students को opportunities and exposure प्रदान करती है।
  • Faculty: IIT Bombay में country and world के best faculty members हैं, जो teaching and research में experts हैं।
  • Research: IIT Bombay cutting-edge research facilities and output के लिए famous है।
  • Placements: IIT Bombay में highest placement rates (97%) and packages मिलते हैं, India and abroad के top companies एवम organizations से।
  • Diversity: IIT Bombay में diverse student community होती है, different states, backgrounds, cultures, and interests से।
  • Campus: IIT Bombay का campus beautiful and green है, 550 acres (220 ha) में spread है।

FAQs 

Q: आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन कैसे लें? 

Ans: आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन हेतु आप अपने कोर्स या डिग्री के अनुसार उचित एंट्रेंस एग्जाम में उपयुक्त रैंक हासिल करें। जैसे B.Tech के लिए JEE Advanced, M.Tech / PHD के लिए GATE, M.Sc के लिए JAM, MBA के लिए CAT प्रवेश परीक्षा।

Q: 12वी के बाद आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन कैसे ले? 

Ans: 12वी के बाद आपके पास दो विकल्प है : पहला है JEE Advanced Entrance Exam जो कि केवल साइंस वर्ग छात्रों के लिए है जबकि दूसरा है UCEED Entrance Exam जिसमे किसी भी स्ट्रीम के छात्र appear हो सकते है।

Q: क्या केवल विज्ञान वर्ग के छात्र ही आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश ले सकते है

Ans: नहीं,  अन्य वर्ग के छात्र भी एडमिशन ले सकते है। 

Q: आईआईटी बॉम्बे से एमबीए करने के कौन सा प्रवेश परीक्षा देना होगा?

Ans: CAT (Common Admission Test) 

Q: आईआईटी बॉम्बे से पीएचडी कैसे करें? 

Ans: आईआईटी बॉम्बे से पीएचडी में प्रवेश लेने हेतु GATE प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना होगा और बेस्ट रैंक हासिल करना होगा। 

Conclusion

दोस्तों यदि आप भी आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश लेने की सोच रहें हैं तो आप  अपने कोर्स या डिग्री या के अनुसार उचित Eligibility Entrance Exam के लिए अप्लाई करें। और proper तैयारी करें, एग्जाम में बेस्ट रैंक हासिल करें और अपने सपने को साकार करें। 

उम्मीद करता हूं कि आपके सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा। यदि पोस्ट informative हो तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें तथा कोई doubt रह गया है तो बेझिझक कमेंट करें हम शीघ्र ही जवाब देने का प्रयास करेंगे। आपको आपके एग्जाम के लिए बेस्ट ऑफ़ लक , मिलते है एक नए जानकारी के साथ। 

धन्यवाद ! 

1 thought on “High Package Salary वाले IIT में ऐसे होता है Admission”

Leave a Comment