BTech की फीस कितनी होती है? प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में

सरकारी & प्राइवेट कॉलेजों में बीटेक कोर्स की फीस: IIT में BTech करने वाले जनरल और OBC स्टूडेंट्स को Rs. 950000 तक फीस देने होता है और वही पर ST/SC स्टूडेंट्स को Rs.175000 तक फीस देना होता है. ऐसे में BTech करने जा रहे है या सोच रहे है. तो बहुत जरुरी है जानना की, गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज में BTech की फीस कितनी होती है? ताकि स्टूडेंट्स फैसला कर पाए उनके लिए इंजीनियरिंग करना सही है या नहीं

इंडिया के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में IIT और NIT आते है, जब की प्राइवेट में VIT Vellore, Amrita School of Engineering, Thapar University जैसे colleges आते है. इंजीनियरिंग कॉलेज का फीस कितना लगता है इसके बारे में जो भी जानकारी दिया गया है, वो इंडिया के टॉप कॉलेजेस का है और जहाँ पर सब ज्यादा फीस लगता है. ऐसे में स्टूडेंट्स तय कर पाएंगे की ज्यादा से ज्यादा BTech Fees कितना होता है?

IIT में BTech का Fees कितना लगता है?

IIT में इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स को जेब ढीला करना पड़ सकता है. क्योकि इंडिया के ज्यादातर IITs का फीस 8 से 9 लाख रुपये तक है OBC और जनरल कास्ट के स्टूडेंट्स के लिए, चुकी IITs देश के अलग अलग शहर में बने है. तो इनका फीस में भी उसी तरीके से होता है यानि IIT के सभी इंजीनियरिंग colleges का फीस एक जैसा नहीं होता है.

यहाँ पर पूरा लिस्ट दिया है, टेबल में इसे देख सकते है.

कॉलेज का नामबी.टेक पाठ्यक्रम शुल्क प्रति सेमेस्टरछात्रावास शुल्क प्रति सेमेस्टरसामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कुल शुल्कएससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए कुल शुल्क
आईआईटी बॉम्बे1,19,750 रुपये13,0009,50,000 रुपये1,36,000 रुपये
आईआईटी भुवनेश्वर1,43,000 रुपये19,30010,00,000 रुपये2,17,100 रुपये
आईआईटी भिलाई1,08,000 रुपये33,5008,00,000 रुपये3,43,000 रुपये
आईआईटी धारवाड़1,22,876 रुपये13,0009,70,000 रुपये1,83,512 रुपये
आईआईटी धनबाद (आईएसएम)1,00,000 रुपयेNA8,00,000 रुपये2,24,100 रुपये
आईआईटी दिल्ली1,07,800 रुपयेNA8,50,000 रुपये2,00,000 रुपये
आईआईटी गुवाहाटी1,11,750 रुपये18,1208,50,000 रुपये2,38,960 रुपये
आईआईटी गोवा1,22,876 रुपये13,0009,00,000 रुपये2,87,008 रुपये
आईआईटी गांधीनगर1,28,500 रुपये15,50010,00,000 रुपये3,52,000 रुपये
आईआईटी इंदौर1,28,650 रुपयेNA10,00,000 रुपये2,29,200 रुपये
आईआईटी हैदराबाद1,19,000 रुपये28,0009,00,000 रुपये2,99,000 रुपये
आईआईटी जोधपुर1,18,275 रुपयेNA9,50,000 रुपये1,52,000 रुपये
आईआईटी जम्मू1,15,300 रुपयेNA9,50,000 रुपये66,400 रुपये
आईआईटी खड़गपुर1,48,700 रुपये25,10010,00,000 रुपये2,16,165 रुपये
आईआईटी कानपुर1,12,142 रुपये12,1758,50,000 रुपये1,84,536 रुपये
आईआईटी मंडी1,20,350 रुपये12,0008,50,000 रुपये61,500 रुपये
आईआईटी मद्रास1,12,663 रुपये23,7508,00,000 रुपये3,00,000 रुपये
आईआईटी पटना1,13,300 रुपये14,5008,20,000 रुपये3,29,600 रुपये
आईआईटी पलक्कड़1,12,600 रुपये23,1509,10,800 रुपये2,67,950 रुपये
आईआईटी रोपड़1,13,650 रुपयेNA4,44,700 रुपये60,376 रुपये
आईआईटी रूड़की1,18,480 रुपये16,0005,07,040 रुपये1,60,000 रुपये
आईआईटी वाराणसी1,20,700 रुपये12,0008,62,350 रुपये1,83,600 रुपये
आईआईटी तिरूपति1,12,700 रुपये27,7508,71,760 रुपये71,760 रुपये

यहाँ टेबल में लगभग सभी IIT कॉलेजेस के फीस के बारे में जानकारी है. ये सभी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज है, यानि अगर कहे तो इंडिया में गवर्नमेंट BTech कॉलेज का फीस 4,44,700 रुपये से लेकर 9,50,000 रुपये तक होता है. बाकि कास्ट के हिसाब से कुछ बेनिफिट मिलता है.

सबसे महंगा IIT कौन है?

सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में सबसे ज्यादा फीस जो 10 लाख रुपये है, इन कॉलेजेस में लगता है. आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी इंदौर, आईआईटी गांधीनगर और आईआईटी भुवनेश्वर, यानि मान सकते है ये देश के सबसे महंगे सरकारी इंजीनियरिंग colleges है.

सबसे सस्ता IIT कौन है?

फीस के हिसाब से इंडिया का सबसे सस्ता IIT इंजीनियरिंग कॉलेज है. आईआईटी रोपड़, यहाँ ओर BTech Fees केवल 4,44,700 रुपये रुपये है. जो की बाकि के IITs से लगभग आधा फीस है.

Private College में BTech का Fees कितना लगता है?

इंडिया में बहुत सारे प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है, जिनकी फीस 4 लाख से शुरू होती है और 10-15 लाख रुपये तक जाती है. यहाँ पर टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज का लिस्ट बनाया है. जिनके फीस के बारे में जानकारी है यहाँ पर रैंकिंग NIRF द्वारा तय किया गया है.

रैंकसंस्थान का नामस्थानअनुमानित कुल फीस
1वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी)वेल्लोर, तमिलनाडु₹6.62 लाख – ₹7.80 लाख
2बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (बिट्स पिलानी)पिलानी, राजस्थान₹6.04 लाख – ₹10.83 लाख
3अमृता विश्व विद्यापीठमकोयंबटूर, तमिलनाडुजानकारी उपलब्ध नहीं है
4थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (टीआईईटी)पटियाला, पंजाब₹4.55 लाख
5शिव नादर विश्वविद्यालय, नोएडागौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेशसूचना उपलब्ध नहीं है
6मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी (एमएएचई)मणिपाल, कर्नाटकसूचना उपलब्ध नहीं है
7एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमआईएसटी)चेन्नई, तमिलनाडुसूचना उपलब्ध नहीं है
8केआईआईटीभुवनेश्वर, ओडिशासूचना उपलब्ध नहीं है
9प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग विज्ञान अकादमी (एसीईएस)बेंगलुरु, कर्नाटकसूचना उपलब्ध नहीं है
10जैन विश्वविद्यालयबेंगलुरु, कर्नाटकसूचना उपलब्ध नहीं

हमने रिसर्च करके जानकारी निकाला तो, टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग colleges में से केवल 3 लोगो के सही फीस की जानकारी मिल पाया है. बाकि के कॉलेज ने सही जानकारी देने मना कर दिया है.

सबसे ज्यादा फीस वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) में BTech करने पर लगता है. यहाँ पर 4 साल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 7 से लेकर 8 लाख रुपये तक फीस देना होता है. एक जानकारी और इसमें हॉस्टल फीस Include नहीं है. ऐसे में जो लोग यहाँ पर एडमिशन ले रहे है. उनका टूशन और रजिस्ट्रेशन फीस होता है.

ऐसे में जो लोग सोचते ही की 12th किस तरीके से एडमिशन मिल सकता है गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में तो उसकी भी पूरी जानकारी यहाँ पर दिया है. यहाँ से आप तुरंत किसी इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़ सकते है.

12वीं के बाद गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन कैसे ले

FAQs

बीटेक में 1 साल का कितना खर्चा आता है?

IIT में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का 1 साल का खर्चा होता है Rs. 1,19,750 टूशन फीस और Rs. 13,000 हर समेटेर का हॉस्टल फीस जो की एक साल होगा 26 हज़ार रुपये। और पूरा साल इंजीनियरिंग का फीस होगा करीब Rs. 1,45,750.

गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी है?

अगर स्टूडेंट जनरल और OBC से है तो उनको एक साल में Rs. 1,45,750 रुपये IIT में पढ़ाई करने के लिए देने होंगे.

बीटेक के लिए 12वीं में कितना परसेंटेज चाहिए?

देश के अलग-अलग कॉलेज के रूल अलग अलग है, लेकिन IIT में पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट के 12वी एग्जाम में 60% या उससे अधिक मार्क्स होने चाहिए.

यहाँ पर रिसर्च करके हमने प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में BTech की फीस कितनी होती है? इसके बारे में जानकारी दिया है. रिसर्च से मिले जानकारी के हिसाब से प्राइवेट कॉलेज में सबसे ज्यादा फीस लगता है, जो की हर साल का 2-3 लाख रुपये होंगे। जबकि IIT से इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स के लिए फेस केवल 1 लाख 45 हज़ार एक साल है और साथ में स्कालरशिप भी मिल जाता है.

1 thought on “BTech की फीस कितनी होती है? प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में”

Leave a Comment