SSC CGL Syllabus 2024 in Hindi

भारत में सरकारी नौकरी के पीछे हर एक युवा दौड़ता है। भारती में लगभग सभी सरकारी नौकरियां अपनी अच्छी सैलेरी और एक अच्छा करियर ऑप्शन के चलते कई सरे लोगो को सरकारी नौकरी पसंद है। किसी भी सरकारी नौकरी के लिया छात्रों को कई सरे सेंट्रल और स्टेट लेवल पर कराये गए एग्जाम को पास करना होता है। आज हम आपको एक एसे ही एग्जाम के बारे में बताने वाले है, जिसको CCS CGL के नाम से जानते है। 

हम आज आपको अपने इस पोस्ट में बतयेंगे की SSC CGL क्या होता है? इसका एग्जाम पैटर्न क्या है? सीलबस क्या क्या है? इसको करने के लिए कौन कौन से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होती है? आज हम आपको एक एक करके सब कुछ बतयेंगे….

SSC CGL क्या होता है?

SSC CGL एक स्नातक स्तर की परीक्षा है, जिसको SSC द्वारा कराया जाता है। इस एग्जाम को करने का मुख्य उदेस्य ग्रुप B और ग्रुप C जैसे पोस्ट के लिए सामर्थ्य बच्चो को ढूढ़ना है। SSC CGL एक प्रकार की सबसे इम्पोर्टेन्ट परीक्षा माना जाता है।  भारत में इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्र अपना दिन रात एक कर देते है। 

SSC CGL में ग्रुप B में कौन कौन से पोस्ट है?

SSC CGL एग्जाम के अंदर ग्रुप B के जिन पदों के लिए भर्तियाँ आती हैं, उनकी सूची निम्नलिखित है।

  • सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी (एएओ)
  • सहायक प्रवर्तन अधिकारी (एईओ)
  • केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक
  • निवारक अधिकारी निरीक्षक
  • डाक निरीक्षक/डाक निरीक्षक
  • उप निरीक्षक (सीबीआई)
  • विदेश मंत्रालय में सहायक
  • सहायक (केन्द्रीय सतर्कता आयोग)
  • सहायक (एएफएचक्यू)
  • सहायक (रेल मंत्रालय)
  • सहायक (आईबी)
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ)
  • सहायक (अन्य मंत्रालय)
  • सहायक (अन्य मंत्रालय)
  • इंस्पेक्टर (परीक्षक)
  • सब इंस्पेक्टर (एनआईए)
  • इंस्पेक्टर (नारकोटिक्स)
  • कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ)/सांख्यिकीय अन्वेषक

SSC CGL में ग्रुप C में कौन कौन से पोस्ट है?

SSC CGL एग्जाम के अंदर ग्रुप C के जिन पदों के लिए भर्तियाँ आती हैं, उनकी सूची निम्नलिखित है।

  • अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट (सी एंड एजी)
  • अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट (सीजीए)
  • कर सहायक (सीबीआईसी)
  • कर सहायक (सीबीडीटी)
  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक
  • सब इंस्पेक्टर (नारकोटिक्स)
  • संकलक (भारत के रजिस्ट्रार जनरल)
  • आयकर निरीक्षक (आईटीआई)
  • प्रभागीय लेखाकार
  • नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी)
  • लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए)
  • महालेखा नियंत्रक (सीजीए)

SSC CGL की संक्षिप्त विवरण

बोर्ड का नाम – कर्मचारी चयन आयोग

पद का नाम – ग्रुप बी & सी (एएओ, सीजीए, CAG, आईटीआई)

चयन प्रक्रिया – टियर-1 (CBT)

                     टियर-2 (सीबीटी)

                     टियर-3 (डिस्क्रिप्टिव) 

                     टियर-4 (स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट)

                     दस्तावेज परीक्षण

प्रश्न के प्रकार – बहुविकल्पीय, विस्तृत

पेपर की संख्या – 4

लेख की Category – एग्जाम सिलेबस

कुल पद – 3500+ (संभावित)

समय – 1 घंटे टियर-1

कुल प्रश्न – 100

नेगेटिव मार्किंग – 0.5

अधिकतम मार्क  – 200 अंक

SSC CGL एग्जाम के चरण 

SSC CGL एग्जाम के 4 चरण में होते है। 

  • टियर 1 (Tier 1)
  • टियर 2 (Tier 2)
  • टियर 3 (Tier 3)
  • टियर 4 या डेटा एंट्री स्किल टेस्ट

SSC CGL के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

SSC CGL की परीक्षा देने के लिए कुछ  क्राइटेरिया छात्रों को पूरे करने होते हैं। अगर आप इन क्राइटेरिया को पार करते हैं तभी आप इसका एग्जाम दे सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कि एग्जाम देने के लिए आपको कौन-कौन सी क्राइटेरिया को पूरा करना पड़ेगा।

भारत का नागरिक: जो भी छात्र SSC CGL का एग्जाम देना चाहता है, उसे भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

उम्र-सीमा: छात्र की उम्र 17 साल से लेकर 27 साल के बीच में होनी चाहिए। लिकेन रेजर्वेशन के मध्यम से ऐज लिमिट को बढ़या जा सकता है। एससी/एसटी छात्रों की एज लिमिट में 5 साल की छूट मिलती है। बिकलांक छात्र को  एज लिमिट में 10 साल की छूट मिलती है। वहीं ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल की छूट दी जाती है।  

शैक्षिक-योग्यता: एग्जाम देने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से स्नातक (BA, B.Tech, BBA, B.Sc, etc.)  होना जरूरी है। अगर आप इन सभी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, तो आप SSC CGL के एक्जाम के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

SSC CGL एग्जाम पैटर्न 

SSC CGL Online Form भरने के बाद हमें इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए इसके एग्जाम पैटर्न को समझना बहुत आवश्यक है, जिससे आप अपनी तैयारी आसानी से कर सके। आपको बता दें कि SSC CGL का एग्जाम चार टियर में कराया जाता है।

पहले टियर 1 और टियर 2 दोनों कंप्यूटर बेस्ड (CBT) एग्जाम होते हैं। इसके बाद जब इन दोनों एग्जाम को पूरा करने के बाद, टियर 3 कराया जाता है जो पेपर बेस्ड (डिस्क्रिप्टिव) एग्जाम होता है। जो इन तीनों एग्जाम को पूरा कर लेते हैं, उन्हें कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी या डाटा एंट्री स्किल एग्जाम्स में उपस्थित होना होता है।

SSC CGL टियर 1 एग्जाम पैटर्न

SSC CGL टियर 1 एग्जाम एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 2 मार्क प्राप्त होता है। और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके सही में से 0.50 अतिरिक्त मार्क काटे जाते हैं। इस परीक्षा की समय-अवधि 1 घंटे (60 मिनट) की होती है।

विषय   सर्वाधिक मार्कप्रश्नों की संख्या
जनरल अवेयरनेस 50  25
अंग्रेजी भाषा   50  25
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 50  25
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग 50  25

SSC CGL टियर 2 एग्जाम पैटर्न

SSC CGL टियर 2 परीक्षा 3 पेपर में होता है, जैसे पेपर 1, पेपर 2 और पेपर 3 में कराए जाते है। पेपर 1 सभी पदों के लिए अनिवार्य है, पेपर 2 सांख्यिकी मंत्रालय में जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) पदों के लिए योग्य छात्रों के लिए है, और पेपर 3 सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी के लिए आवेदन करने वालों के लिए है।

पेपर सत्र विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक निर्धारित अवधि

पेपर 1  

  • दो सेशन, प्रत्येक सेक्शन के लिए 1 घंटा
  • सेक्शन I: गणित (मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी)
  • सेक्शन II: रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस (समानताएं, एनालॉजीज, वर्गीकरण, कोडिंग-डिकोडिंग, रीजनिंग, कॉम्प्रिहेंशन)

पेपर 2

  • सांख्यिकी मंत्रालय में जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य
  • 2 घंटे की अवधि
  • सांख्यिकी के सिद्धांतों और अनुप्रयोगों पर प्रश्न

पेपर 2

  • सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य
  • 2 घंटे की अवधि
  • लेखा, वित्त और अर्थशास्त्र के सिद्धांतों और अनुप्रयोगों पर प्रश्न

इम्पोर्टेन्ट पॉइंट

  • सभी पेपर बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।
  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोड (CBT) में आयोजित की जाएंगी।

SSC CGL टियर 3 एग्जाम पैटर्न

SSC CGL टियर-3 परीक्षा एक डिस्क्रिप्टिव टाइप परीक्षा होती है। इसमें कुल 100 मार्क होते हैं और परीक्षा की समय 60 मिनट की होती है। मेरिट लिस्ट में टीयर-3 परीक्षा के मार्क ही जोड़े जाते हैं। इसमें आप अंग्रेजी या हिंदी किसी भाषा में लिखना है चुन सकते हैं। परीक्षा में जो विषय पूछे जाते हैं उनमें निबंध लेखन / प्रीसीस राइटिंग / लेटर राइटिंग शामिल होती हैं।

  • निबंध  50 अंक के होते हैं।
  • पत्र और संक्षेपण 20-30 अंक के हो सकते हैं।

SSC CGl Syllabus 2024 in Hindi

SSC CGl  2024 परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए आपको इसके एग्जाम पैटर्न के टियर 1 व टियर 2 के सिलेबस को समझान होगा। SSC CGL Syllabus in Hindi को टॉपिक वाइज समझकर ही आप कम समय में सभी विषयों को अच्छी तरह से तैयार कर सकते है। और आप इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं।

SSC CGL टियर 1 syllabus

टियर 1 परीक्षा में  General Awareness, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग से 100 प्रश्न आते हैं।

इनमें सम्मिलित टॉपिक निम्न हैं:

General Awareness

  • मनुष्यों में रोग
  • प्रसिद्ध आविष्कार और उनके आविष्कारक
  • मौलिक अधिकार और कर्तव्य
  • संसद पर तथ्य
  • उच्चतम न्यायालय
  • राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, उपराष्ट्रपति, आदि
  • इनपुट-आउटपुट डिवाइस
  • जनगणना (Census)
  • लेखक
  • हड़प्पा सभ्यता के बारे में तथ्य
  • भारत का स्वतंत्रता आंदोलन और उनके नेता
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • आरबीआई, विश्व बैंक, आईएमएफ (IMF), आदि जैसे संस्थान
  • जीडीपी, बजट ,इन्फ्लेशन इत्यादि।
  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य विज्ञान
  • करंट अफेयर्स इत्यादि।

अंग्रेजी भाषा

  • स्पॉटिंग एरर(ERROR)
  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • सेंटेंस कम्पलीशन
  • सेंटेंस इम्प्रूवमेंट
  • इडियम्स & फ्रेज़िज़ (IDIOMS AND PHRASES)
  • स्पेलिंग (SPELLING)
  • ऐक्टिव & पैसिव वॉइस
  • डायरेक्ट & इनडायरेक्ट स्पीच
  • एंटोनिम
  • सिनोनिम इत्यादि।

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

  • कार्य समय
  • स्कूल बीजगणित और प्रारंभिक
  • इंडेक्स की मूल बीजगणितीय पहचान
  • रैखिक समीकरणों के रेखांकन
  • त्रिकोणमिति
  • पाई चार्ट
  • ज्यामिति और क्षेत्रमिति
  • त्रिभुज और उसके विभिन्न
  • NUMBER SYSTEM
  • भिन्न और दशमलव
  • प्रतिशतअनुपात और अनुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण और गठबंधन
  • समय और दूरी

जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग

  • विजुअल मेमोरी
  • डिस्क्रिमिनेशन
  • ऑब्जरवेशन
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
  • अरिथमेटिकल रीजनिंग एंड फीगुरल क्लासिफिकेशन
  • अरिथमेटिक नंबर सीरीज
  • नॉन-वर्बल सीरीज
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • स्टेटमेंट कन्क्लूजन
  • सिल्लोजिस्टिक रीजनिंग
  • अनलॉगिएस
  • सिमिलरटीज एंड डिफरेंसेस
  • स्पाटिअल विसुअलाइज़ेशन
  • स्पाटिअल ओरिएंटेशन
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • एनालिसिस
  • जजमेंट
  • डिसीजन मेकिंग

SSC CGL टियर 2 Syllabus

जो छात्र टियर 1 की परीक्षा में पास करते हैं उन्हें टियर 2 एग्जाम के लिए बुलाया जाता है। SSC CGL Tier 2 Syllabus  में कुल 3 पेपर होते हैं। इसमें पेपर 1 में गणित और रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस, अंग्रेजी भाषा, पेपर 2 में सांख्यिकी और पेपर 3 में लेखा, वित्त और अर्थशास्त्र के सिद्धांतों और अनुप्रयोगों से संबंधित प्रश्न होते हैं।

पेपर 1

गणित

  • संख्या प्रणाली
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • बीजगणित
  • त्रिकोणमिति
  • सांख्यिकी और संभाव्यता

रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस

  • समानता और भिन्नता 
  • सादृश्य
  • स्थानिक कल्पना
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • निर्णय
  • रक्त संबंध
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • वर्गीकरण
  • श्रृंखला
  • वेन आरेख
  • दिशा परीक्षण
  • घड़ी परीक्षण
  • कैलेंडर परीक्षण
  • वर्णमाला परीक्षण
  • पहेली परीक्षण
  • लॉजिकल अनुमान
  • इनपुट-आउटपुट
  • निर्णय लेने
  • डेटा विश्लेषण
  • मौखिक तर्क
  • गैर-मौखिक तर्क

अंग्रेजी भाषा

  • सेंटेंस इम्प्रूवमेंट
  • एक्टिव/पैसिव वॉइस ऑफ वर्ब्स
  • कन्वर्शन इंटू डायरेक्ट/इनडायरेक्ट
  • नैरेशन
  • शफलिंग ऑफ सेंटेंस पार्ट्स
  • शफलिंग ऑफ सेंटेंस पैसेज
  • क्लोज पैसेज
  • कॉम्प्रिहेंशन पैसेज

 पेपर 2

SSC CGL एग्जाम टियर 2 में सांख्यिकी एक महत्वपूर्ण विषय है। इस पेपर में 100 अंकों के लिए 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पेपर में सफल होने के लिए, छात्रों को सांख्यिकी के मूल सिद्धांतों और अवधारणाओं को अच्छी तरह से समझना चाहिए।

सांख्यिकी सिलेबस में निम्न टॉपिक से प्रश्न बनते हैं:

सांख्यिकी का परिचय

  • सांख्यिकी की प्रकृति और उद्देश्य
  • सांख्यिकीय विधियों के प्रकार
  • सांख्यिकीय डेटा के स्रोत
  • सांख्यिकीय डेटा का वर्गीकरण

डेटा का प्रतिनिधित्व

  • आवृत्ति वितरण
  • आवृत्ति वितरण के प्रकार
  • आवृत्ति वितरण के आरेख
  • सांख्यिकीय माप
  • माध्य, माध्यिका और बहुलक
  • विचरण और मानक विचलन
  • सांख्यिकीय अनुमान
  • सांख्यिकीय परीक्षण
  • सांख्यिकीय निष्कर्ष

पेपर 3

फाइनेंस और अर्थशास्त्र

  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग
  • एकाउंटिंग की मूल अवधारणाएं
  • अर्थशास्त्र और शासन
  • कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ़ इंडिया
  • फाइनेंस कमीशन
  • अर्थशास्त्र की मूल अवधारणा और माइक्रो इकोनॉमिक्स का परिचय
  • मांग और पूर्ति का सिद्धांत
  • उत्पादन और लागत का सिद्धांत
  • विभिन्न बाजारों में मूल्य निर्धारण
  • भारतीय अर्थव्यवस्था

SSC CGL Computer Syllabus

निम्न टॉपिक का अध्ययन करना छात्रों के लिए लाभदायक हो सकता है

Computer Fundamentals

  • कंप्यूटर क्या है?
  • कंप्यूटर के प्रकार
  • कंप्यूटर के घटक
  • कंप्यूटर की कार्यप्रणाली

Operating System

  • ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य

Hardware and Software

  • हार्डवेयर क्या है?
  • हार्डवेयर के प्रकार
  • सॉफ्टवेयर क्या है?
  • सॉफ्टवेयर के प्रकार

Networking

  • नेटवर्किंग क्या है?
  • नेटवर्क के प्रकार
  • नेटवर्क के घटक
  • नेटवर्किंग तकनीकें

MS Word

  • डॉक्यूमेंट बनाना और संपादित करना
  • टेक्स्ट फॉर्मेटिंग
  • टेबल और चार्ट बनाना
  • स्प्रेडशीट में डेटा का विश्लेषण करना
  • प्रस्तुति बनाना
  • डेटाबेस का प्रबंधन करना

MS Excel

  • स्प्रेडशीट बनाना और संपादित करना
  • डेटा फॉर्मेटिंग
  • फंक्शन और फॉर्मूले का उपयोग करना
  • डेटा विश्लेषण
  • चार्ट बनाना

Internet and Email

  • इंटरनेट क्या है?
  • इंटरनेट के प्रकार
  • इंटरनेट की सेवाएं
  • ईमेल क्या है?
  • ईमेल भेजना और प्राप्त करना

MS Access

  • डेटाबेस बनाना और संपादित करना
  • डेटाबेस तालिकाओं और संबंधों का प्रबंधन करना
  • डेटा को खोजने और फ़िल्टर करने के लिए प्रश्न औरक्वेरी का उपयोग करना
  • रिपोर्ट बनाने के लिए डेटा का उपयोग करना

SSC CGL टियर 3 Syllabus

SSC CGL टियर 3 के एग्जाम्स पूरे तरीके से डिस्क्रिप्टिव फॉर्म में होते हैं। इस एग्जाम के अंदर किसी भी छात्रों के अंदर लिखने की कला की जांच की जाती है। इसके अंदर निबंध लेखन / पत्र लेखन जैसे एग्जाम लिए जाते हैं।

SSC CGL टियर 4 Syllabus

यह एग्जाम डाटा एंट्री की स्पीड को टेस्ट करने के लिए और कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी जानने के लिए ली जाती है। पूरे के पूरे एग्जाम में तीन मॉड्यूल होते हैं जहां पर वर्ड प्रोसेसिंग के साथ-साथ स्प्रेडशीट और जेनरेशन और स्लाइड्स भी चेक किए जाते हैं।

Leave a Comment