PhysicsWallah दे रहा Job, जानिए कैसे करे Apply

Alakh Pandey जी की PhysicsWallah Company दे रहा है जॉब, अगर पढ़ाने का इंटरेस्ट रखते है. तो यह आपके लिए करोड़ो के पैकेज वाला प्राइवेट जॉब हो सकता है PhysicsWallah job opening में कॉमर्स स्ट्रीम के लिए एडुकेटर्स की जरुरत है.

अगर कोई एडुकेटर बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, अकाउंटेंसी और कॉर्पोरेट अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट में पढ़ाने का जॉब ढूढ़ रहा है. तो PhysicsWallah में काम करने का ये बढ़िया मौका है.

PhysicsWallah में एजुकेटर्स की वैकेंसी

PhysicsWallah कंपनी ने कॉमर्स एडुकेटर की वैकंसी निकाला है. जिसमे 11 और 12 क्लास के लिए CBSE बोर्ड के अनुसार कोर्स बनाना होगा इन सब्जेक्ट्स पर,

  • बिजनेस स्टडीज
  • अकाउंटेंसी
  • इंग्लिश
  • इकोनॉमिक्स
  • कॉर्पोरेट अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट

Job रोल क्या होगा?

  • कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई कोर्स के हिसाब से बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, अकाउंटेंसी और कॉर्पोरेट अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट के कोर्स बनाने होंगे।
  • कोर्स के साथ इनका पूरा रोडमैप बनाना होगा की स्टूडेंट्स सही क्रम से पढ़ाई कर सके.
  • क्रिटिकल थिंकिंग और लर्निंग एनवायरनमेंट बनाना होगा, ताकि एक्टिव स्टूडेंट पार्टिसिपेशन ज्यादा से ज्यादा किया जा सके.
  • अपने स्ट्रेटेजी और मिंडसेट से स्टूडेंट का रिजल्ट आउटकम बेहतर करना होगा, जिससे परफॉरमेंस बूस्ट हो सके और स्टूडेंट्स बढ़िया रिजल्ट ला सके.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • PhysicsWallah कंपनी ये जॉब केवल मास्टर्स डिग्री वाले स्टूडेंट्स को ही दे रही है. जिनको अकाउंट्स, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश में किसी एक सब्जेक्ट में महारत हासिल हो और वह बच्चो को इन्नोवेटिव तरीके से पढ़ा सके.
  • जिसके पास PhD की डिग्री है, उसको सबसे पहले इस जॉब के लिए वरीयता दी जायेगा.

पढ़ाने में एक्सपीरियंस :

जो भी एडुकेटर इस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है, उनके पास कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। 11वी और 12वी के स्टूडेंट्स को पढ़ाने का और स्कूल जिसमे पढ़ा रहे है. वो सीबीएसई से एफिलिएटेड होना चाहिए.

एडुकेटर के जरुरी स्किल्स

PhysicsWallah कंपनी जॉब पाने के लिए एडुकेटर के पास कुछ जरुरी स्किल्स होना चाहिए।

  • एसेसमेंट पैटर्न और पेडगाजिकल अप्रोच के साथ -साथ सीबीएसई कोर्स पैटर्न के बारे में पूरी समझ होनी चाहिए।
  • पढ़ाई में मिलने वाले जटिल कॉन्सेप्ट्स को आसानी से समझाना आना चाहिए।
  • अपने सब्जेक्ट में कॉन्सेप्चुअल नॉलेज अच्छा होना चाहिए, ताकि स्टूडेंट तर्क का सही जवाब दे सके.
  • गूगल सर्च के बेसिक फंक्शनलिटी की जानकारी होना चाहिए,
  • ग्रामेटिकल और इंग्लिश नॉलेज अच्छा होना चाहिए.

कैसे करे अप्लाई?

जॉब के लिए अप्लाई करने करने का तरीका है, किसी भी PW सेण्टर पर जाकर इसके बारे में जानकारी हासिल करे. या फिर यहाँ पर एक फॉर्म दिया है उसको भरकर अप्लाई कर सकते है.

Apply Now

कंपनी का Headquarters: A-13/5, Sector 62, Noida, India में है. तो यहाँ से भी जानकारी हासिल कर सकते है.

इन्हे भी देखे,

OAVS Admit Card 2024 Download Link

1 thought on “PhysicsWallah दे रहा Job, जानिए कैसे करे Apply”

Leave a Comment