केंद्रीय विद्यालय एडमिशन कैसे ले? | KV Admission

केंद्रीय विद्यालय स्कूलों में एडमिशन शुरू: हम सब जानते हैं, कि केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) को हमारे भारत देश की सबसे बेहतरीन और अच्छी स्कूलों में जाना जाता हैं. अगर आप एक पेरेंट्स है और आप भी अपने बच्चों को एक अच्छा एजुकेशन प्रोवाइड कराना चाहते हैं. तो हम आपको बता दे की Kendriya Vidyalaya आपके  बच्चों के लिए सबसे अच्छी रहेगी।

KVS School , KVS School Admission Process in 2024.

 तो दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि, केंद्रीय विद्यालय में पहले से बारवी कक्षा में एडमिशन कैसे लिया जाता है। तो अगर आप भी अपने बच्चों का अच्छा फ्यूचर चाहते हैं और उनको इस स्कूल में एडमिशन दिलवाना चाहते हैं. तो आपको यह Article पूरा पढना होगा, तो चलिए जानते हैं कि Kendriya Vidyalaya में कैसे मिलता है आखिर ऐडमिशन

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2024 (Kendriya Vidyalaya Admission)

दोस्तों, हम आपको बता दे की KV School मैं एडमिशन की प्रक्रिया कुछ वक्त पेहले से ही शुरू हो चुकी हैं. रिपोर्टर्स के द्वारा मिली खबरों के अनुसार, पहली अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल 2024 के बिच केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी।

 हम आपको बता दे की केवी स्कूल में 1 से लेकर 12 कक्षा तक के बच्चों का एडमिशन होता है. अगर हम इस बार के एडमिशन प्रक्रिया की बात करें.

तो 2024-25 के इस साल मे पहली कक्षा के बच्चों का एडमिशन 1 से लेकर 15 अप्रैल के बीच हुआ था और कक्षा 11 को छोड़कर, 2 से 12  कक्षा के बच्चों का एडमिशन प्रोसेस 2024 में पहले से दसवीं अप्रैल के बीच में ऑफलाइन तरीके से आयोजित किया गया था.

हम आपको यह भी बता दे की पहली कक्षा के मेरिट लिस्ट केवीएस के द्वारा कुछ स्कूलों में 19 अप्रैल 2024 तक ही उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर डाली गई थी.

Official website link : https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/helpdesk.html

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करवाने के लिए ढेर सारे पेरेंट्स चाह रहे हैं. लेकिन केवीएस मैं कैसे एडमिशन प्रक्रिया होती है? इससे रिलेटेड बहुत सारे पेरेंट्स को जानकारी नहीं है.

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको केवीएस स्कूल में पहले से लेकर पांचवी कक्षा तक एडमिशन लेने की सारी प्रक्रिया बताने वाले हैं. तो इस आर्टिकल को आप पुरा अंत तक पढ़िए. 

अगर हम भारत मे kvs स्कूल की बात करें तो भारत में कुल मिलाकर 1,248 के केवी स्कूल परिसर है. और विदेश की बात करें तो विदेश में कुल मिलाकर तीन मास्को, काठमांडू और तहरान देखने को मिलते हैं.

Event DescriptionDate
Release of KVS Admission 2024 AdvertisementMarch 31, 2024
Start of KV Admission 2024 for Class 1April 1, 2024
Last Date to Submit KVS Online Form for Class 1April 15, 2025
Declaration of Provisional Select and Waitlist of Registered Candidates (First List)April 19, 2024
Declaration of Provisional Select and Waitlist of Registered Candidates (Second List)April 29, 2024
Declaration of Provisional Select and Waitlist of Registered Candidates (Third List)May 8, 2024
Announcement of Offline Registration for SC/ST/OBC (NCL) Candidates under RTE Provisions and OthersMay 7, 2024
Registration for Offline Mode if Sufficient Applications Not Received OnlineMay 8-15, 2024
Display of List and AdmissionMay 22-27, 2024
Registration for Classes II and above (except Class XI) – Offline Mode (Subject to Availability of Vacancies)April 1-10, 2024
Display of List and AdmissionApril 16-29, 2024
Last Date for Admission to All Classes (excluding Class XI)June 29, 2024
Registration for Class XI for KV StudentsWithin 10 days of declaration of Class X results
Display of List and Admission for Class XIWithin 20 days of declaration of Class X results
Registration, Display of List, and Admission to Class XI for Non-KV Students (Subject to Availability of Vacancies)After admission of KV students in Class XI
Last Date for Admission to Class XIWithin 30 days from the date of declaration of Class X results by CBSE

जाने Kendriya Vidyalaya Admission के लिए Eligibility Criteria 

केवी मे 2024 मे छात्रों को एडमिशन लेने के लिए नीचे बताये गए कुछ पात्रता मापदंड को फॉलो करना होंगा तभी वे इस विद्यालय मे एडमिशन ले सकेंगे.

  • 2024 की केंद्रीय विद्यालय एडमिशन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले नागरिक भारतीय होनी चाहिए.
  •  मगर भारत देश में रहने वाले विदेशी नागरिकों के बच्चे भी केबीसी की एडमिशन प्रोसेस मे 2024 के लिए पात्र माने जाएंगे.

जाने 2024-25 मे केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे?

  •  बर्थडे सर्टिफिकेट
  •  रहठान प्रमाण पत्र 
  •  ST, SC या फिर OBC का प्रमाण पत्र 
  • BPL/EWS का प्रमाण पत्र 
  •  सेवक कर्मचारी का प्रमाण पत्र 
  •  आपके माता-पिता का आपके दादा दादी के साथ संबंध प्रमाण

ADMISSION SEDULE FOR KVS

ADMISSION SEDULE FOR KV

2024-25 मे Kendriya Vidyalaya online Admission मे कितनी हैं age Limit?

 दोस्तों केवीएस की अलग-अलग कक्षाओं में प्रवेश के लिए ज्यादा से ज्यादा और कम से कम कितनी एज लिमिट होनी चाहिए वह हमने नीचे बताई है.

मगर इसी के साथ हम आपको यह भी बता दे की केंद्रीय सरकार के द्वारा सम्मिलित सूचना के अनुसार, जिन बच्चों का जन्म 1 अप्रैल को होता है उन पर भी विचार किया जाने वाला है.

 KVS के विकलांग बच्चों को लेकर भी केंद्र सरकार के प्राचार्य द्वारा ऐज लिमिट के लिए 2 वर्ष की ज्यादा छुट्टी मिली है.

Age limit For Admission in KV 2024: 

कक्षाइच्छित वर्ष की 31 मार्च को न्यूनतम आयुइच्छित वर्ष की 31 मार्च को अधिकतम आयु
कक्षा 16 वर्ष8 वर्ष
कक्षा 26 वर्ष8 वर्ष
कक्षा 37 वर्ष9 वर्ष
कक्षा 48 वर्ष10 वर्ष
कक्षा 59 वर्ष11 वर्ष
कक्षा 610 वर्ष12 वर्ष
कक्षा 711 वर्ष13 वर्ष
कक्षा 812 वर्ष14 वर्ष
कक्षा 913 वर्ष15 वर्ष
कक्षा 1014 वर्ष16 वर्ष

नोंध : 11वीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए कोई ऐज लिमिट नहीं है. इसके लिए बस सिर्फ आपको दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद वाले वर्ष में प्रवेश लेना होगा. और इसी तरह से 12वीं कक्षा में भी प्रवेश  लेने के लिए कोई एज लिमिट नहीं होगी मगर आपको 11वीं कक्षा के बाद वाले साल में एडमिशन लेना होगा.

जाने कैसे चलती है केंद्रीय विद्यालय में रिजर्वेशन की सिस्टम?

CategoryReserved Seats
Scheduled Caste (SC)15%
Scheduled Tribe (ST)7.5%
Other Backward Classes (OBC-NCL)27%
Physically Handicapped (PH)3%

KVS Admission 2024: Class 1 एडमिशन process. 

 आप अपने बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले अपने बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. 

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पुरी होने के बाद KVS की ऑफिसियल वेबसाइट पर किस बच्चे को एडमिशन मिलेगा इसकी लॉटरी लगती है. इस के माध्यम से ही कौन से Lucky बच्चे को एडमिशन मिलेगा यह तैय किया जाता हैं. और इसके बाद  जिस भी बच्चे का नाम लॉटरी में आता है उसको तय की गई तारीख तक अपने बच्चे का admission करवाना होता हैं.

KV Admission 2024 : class 2 से 8 तक की admission process 

 दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि कक्षा 2 से लेकर 8 तक में एडमिशन लेने के लिए भी केंद्रीय विद्यालय स्कूल के द्वारा कोई टेस्ट नहीं लिया जाता क्योंकि 2 से लेकर 8 कक्षा में भी लॉटरी वाली सिस्टम के द्वारा ही बच्चों को एडमिशन दिया जाता है.

 हम आपको बता दे की केंद्रीय विद्यालय स्कूल की ऑफिसियल वेबसाइट  “kvsonlineadmission.kvs.gov.in ” हैं जहां पर जाकर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. और इसी के साथ हम आपको यह भी बता दे कि इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कोई भी फीस या शुल्क नहीं लिया जाता. यानी कि आप अपने बच्चों का फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

KV Admission 2024: Class 9 की Admission process 

 दोस्तों 2024 के नौवीं कक्षा के बच्चों के एडमिशन प्रक्रिया के लिए एक एडमिशन एग्जाम आयोजित की जाएगी. इसके द्वारा एक मेरिट लिस्ट जाहिर होंगी.

अगर हम इस एडमिशन एग्जाम्स के सब्जेक्ट की बात करें तो इस एग्जाम में हिंदी विज्ञान समाज विज्ञान गणित और अंग्रेजी विषयों को शामिल किया जाएगा.

यह एग्जाम कुल मिलाकर 100 अंको की और 3 घंटे तक चलने वाली है. और इस एग्जाम में पास होने के लिए आपको कम से कम 33% मार्क्स आना आवश्यक है. और अगर हम आरक्षित श्रेणीयों की बात करें तो उनके लिए इस एग्जाम में कम से कम 25% आना आवश्यक है.

KV Admission 2024: Class 11 की Admission process 

 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आपके दसवीं कक्षा मे कुल कितने अंक आए हैं उस आधार पर 11 में KVS मे एडमिशन दीया जाएगा.

StreamMinimum Total Marks Required
Science60%
Commerce55%
HumanitiesKVS Pass All Students

Kendriya Vidyalaya Admission 2024: Class 10 और 12 की Admission process 

10वीं और 12वीं कक्षा में अगर छात्रों की संख्या 40 से कम हैं. तो फिर उन सीटों को पढ़ने के लिए केवीएस ऐडमिशन 2024 10वी और 12वी कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया जाता हैं.

जाने केंद्रीय विद्यालय admission Fees in 2024-25

मदशुल्क
प्रवेश शुल्क25.00 रूपये
पुनः प्रवेश शुल्क100.00 रूपये
ट्यूशन शुल्क
– कक्षा IX और X (बालक)200.00 रूपये
– कक्षा XI और XII वाणिज्य और मानविकी (बालक)300.00 रूपये
– कक्षा XI और XII विज्ञान (बालक)400.00 रूपये
कंप्यूटर फंड
– कक्षा 3 से आगे जहाँ भी कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है100.00 रूपये
कंप्यूटर विज्ञान शुल्क (वैकल्पिक विषयों के लिए) + 2 चरण150.00 रूपये
विद्यालय विकास निधि (कक्षा I – XII)500.00 रूपये

ये भी जाने : PM Awas Yojana Apply Online: घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए मिलेंगे, योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन 

Kendriya Vidyalaya Admission 2024: जाने केंद्रीय विद्यालय मे आखिर लौटरी कैसे निकाली जाती हैं?

KV की फर्स्ट लौटरी : 

उसकी पहले लॉटरी के बारे में बात करें तो, शिक्षा के अधिनियम अधिकार के के द्वारा जो एडमिशन प्रक्रिया होती है उसके द्वारा निकलती है. और हम आपको बता दे कि इस लॉटरी में 25% की सीटे SC/ST, OBC या बीपीएल और इडबल्यू यानि की (नॉन क्रीमीनल ), और दिव्यांग कैटेगरी के बच्चों  के लिए रिजर्व की जाती है.

KV की सेकंड लौटरी : 

दिव्यांग कैटेगरी में आने वाले बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय एडमिशन प्रक्रिया की दूसरी लॉटरी निकाली जाती है. यह दिव्यांग बच्चों ओबीसी,एससी, एसटी या फिर किसी भी अन्य केटेगरी  या फिर वर्ग के हो सकते हैं.  इस कैटेगरी के बच्चों के लिए प्रायोरिटी कैटेगरी की सर्विस का अच्छे से ध्यान रखा जाता है. 

यानी कि अगर आप एक दिव्यांग बच्चे हो और आपके माता-पिता केंद्र सरकार मे काम करते हैं यानी कि केंद्र सरकार के कर्मचारी है, और इसके अलावा दूसरे बच्चे के माता-पिता राज्य सरकार के कर्मचारी है आज किसी और तीसरे बच्चे के माता-पिता  कोई प्राइवेट कॉर्पोरेट जॉब करते हैं तो इन सभी में जिस बच्चे के माता-पिता के केंद्रीय सरकार के कर्मचारी है उस बच्चों को सबसे पहले एडमिशन के लिए प्रायोरिटी दी जाएगी.

KV की थर्ड लौटरी : 

दिव्यांग बच्चों और आरती के द्वारा भरे जाने वाले बच्चों की सीट बुक हो जाने के बाद जो सिटे खाली बचती है उनसे केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए तीसरी लॉटरी वाले बच्चों की लौटरी निकाली जाती हैं. और इन सीटों को केंद्रीय सरकार की सर्विस लॉटरी की पहली केटेगरी और सर्विस लॉटरी की दुसरी केटेगरी के द्वारा भरा जाता है.

KV की फोर्थ लौटरी :

अगर हम केंद्रीय सरकार की फोर्थ लॉटरी की बात करें तो यह लॉटरी केंद्र सरकार के द्वारा खाली रह जाने वाली सारी सीटों को आने के लिए की जाती है.

 केवीएस की यह लॉटरी वह लॉटरी है जिसमें स्ट एससी या फिर ओबीसी के नॉन क्रिमिनल जैसे वर्गों बच्चों का एडमिशन किया जाता है.

KV की फिफ्ट (5th) लौटरी :

चौथी कैटेगरी की लॉटरी को भर ने के बाद भी अगर कुछ खाली सीटे बच जाती है. तो फिर इस पांचवी लॉटरी को क्रांतिकारी थी के द्वारा और इससे ऊपर बच्चे शामिल करके इसे भरा जाता है.

मगर हम आपको यह भी बता दे की अगर केटेगरी 3 में ही भर जाती है. तो इसके बाद केटेगरी 4 तक नहीं पहुंचा जाता, यानी कि फिर चौथी और पाँचवी केटेगरी को नहीं भरा जाता. अगर चौथी कैटेगरी में आकर वहां पर सीटे भर जाती हैं तो फिर पांचवी केटेगरी को नहीं देखा जाएगा. 

इसी के साथ हम आपको एक जल्दी बात यह बताना भी चाहेंगे कि मान लीजिए कि अगर एसटी, एससी या फिर ओबीसी के नॉन क्रिमिनल किसी से अभी भी खाली रह जाती है. तो फिर उन सीटों को ऑफलाइन फोन करके ऑफलाइन ऐडमिशन प्रोसेस के द्वारा भरा जाता है.

ये भी पढ़े :

Up 12th Board Result 2024 Live : जाने UP के 12वी  के छात्रों के रिजल्ट की सबसे Fast जानकारी

Student Loan Interest Rates Today in India: स्टूडेंट लोन ब्याज दर कितना है?

2 thoughts on “केंद्रीय विद्यालय एडमिशन कैसे ले? | KV Admission”

Leave a Comment