IBPS Clerk Exam Date 2024: IBPS क्लर्क 2024 एग्जाम डेट जारी

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल में आप को बताने वाले है। IBPS Clerk Exam Date 2024 Official Website पर जारी कर दी गई है। और अधिक जानकारी के साथ IBPS Clerk Exam Date 2024, सूचना, सिलबस और एग्जाम पैटर्न इस पोस्ट में विस्तार से बतया गया है। इसलिए इस पोस्ट को पूरा देखें। 

IBPS Clerk Highlights 2024

StatementDetails
परीक्षा का नामबैंकिंग कार्मिक संस्थान क्लर्क के लिए सामान्य लिखित परीक्षा
परीक्षा का संक्षिप्त नाम IBPS Clerk
परीक्षा संचालन निकायबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान
वर्ष मे कितनी बार आयोजित की जाती हैवर्ष में एक बार
भाषा अंग्रेजी, हिंदी
परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
आवेदन फीस 850 रुपये 
काउंसलिंग का तरीकाऑनलाइन
काउंसलिंग का तरीका ऑनलाइन
परीक्षा अवधिप्री- 60 मिनट, मेन- 2 घंटे 40 मिनट
Official Website ibps.in

IBPS Clerk Exam Date 2024

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) हर बार क्लर्क पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती के लिए IBPS Clerk सूचना जारी करता है। वे सभी उम्मीदवार को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट IBPS Clerk सूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसमें लगभग 11 भाग लेने वाले बैंक अपने बैंकों में उपलब्ध रिक्तियां जारी करते हैं। IBPS Clerk Exam Date 2024 15 जनवरी 2024 को IBPS की Official Website पर जारी की गई है। 

IBPS Clerk 2024 Exam Date

IBPS Clerk Exam Date 2024: IBPS क्लर्क 2024 एग्जाम डेट जारी

IBPS Clerk के कैलेंडर 2024 के अनुसार, IBPS Clerk प्रीलिम्स परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी और IBPS Clerk मेन्स परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

Schedule Dates
IBPS Clerk Notification 2024July 2024
IBPS Clerk 2024 Online RegistrationJuly 2024
IBPS Clerk Prelims Exam Date 202424, 25 and 31 August 2024
IBPS Clerk Mains Exam Date 202413 October 2024

IBPS Clerk Exam Date 2024: परीक्षा पैटर्न Exam Pattern

IBPS Clerk Exam Date 2024 तो हमको पता हो गया है, तो अब हम आपको IBPS क्लर्क 2024 एग्जाम पैटर्न के बारे में आपको बतयेंगे। IBPS क्लर्क के दो-स्टेज परीक्षा प्रोसेस है। जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा आयोजित की जाती है, उम्मीदवार नीचे IBPS क्लर्क 2024 के परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।

IBPS Clerk 2024 Prelims Exam Pattern

  • IBPS Clerk शुरुआती परीक्षा में 3 विषय होते हैं। जो अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता हैं। 
  • स्टूडेंट को परीक्षा पूरी करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। 
Sr. No.Name of TestsNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
1English Language303020 minutes
2Quantitative Aptitude353520 minutes
3Reasoning Ability353520 minutes
Total 10010060 minutes

IBPS Clerk 2024 Mains Exam Pattern

  • IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 
  • IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा में 4 सेक्शन होते हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों के पास परीक्षा पूरी करने के लिए 160 मिनट का समय होगा।
Sr. No. Name of TestsNo. of Questions Maximum MarksMedium of ExamDuration
1General/ Financial Awareness5050English & Hindi35 minutes
2English Language4040English 35 minutes
3Reasoning Ability & Computer Aptitude50 60English & Hindi45 minutes
4Quantitative Aptitude5050English & Hindi45 minutes
Total190200160 minutes

Important Note – 

  • फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए उम्मीदवार के IBPS क्लर्क 2024 मेंस परीक्षा में प्राप्त अंकों को देखा जायेगा। 
  • दोनों लिखित परीक्षाओं में नेगटिव मार्किंग है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर चौथाई अंक अर्थात .25 अंक आपके प्राप्त अंकों के घटा दिया जायेगा। 

IBPS Clerk Syllabus 2024

IBPS Clerk Prelims परीक्षा के प्राथमिक तीन भाग अंग्रेजी भाषा, तर्क क्षमता और संख्यात्मक क्षमता हैं। इनमें से प्रत्येक भाग में IBPS Clerk परीक्षा की तैयारी करते समय ध्यान देने योग्य कुछ उपविषय हैं। IBPS Clerk 2024 सिलेबस का विवरण नीचे दिया गया है।

IBPS Clerk Prelims & Mains Exam Syllabus 2024

Name of subjectTopics
अंग्रेजी भाषा (English Language)– Reading Comprehension
– Fillers
– Cloze test
– Spotting Errors
– Sentence Improvement
– Fill in the Blanks
तर्क क्षमता (Quantitative Aptitude)– पज़ल और अरेंजमेंट्स
– न्याय-निर्गमन
– असमानता
– कोडिंग-डिकोडिंग
– दिशा-ज्ञान
– रक्त संबंध
– ऑर्डर और रैंकिंग
संख्यात्मक क्षमता  (Reasoning Ability)– सरलीकरण/अनुमान
– द्विघातीय समीकरण
– संख्या शृंखला
– डेटा पर्याप्तता
– डेटा इंटरप्रिटेशन
– विविध
कंप्यूटर (Computer Aptitude)– कंप्यूटर ऑर्गनाइजेशन का परिचय
– कंप्यूटर का इतिहास और जनरेशन
– कंप्यूटर हार्डवेयर और I/O डिवाइस
– ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट
– कंप्यूटर भाषाएँ, डीबीएमएस का बेसिक
– कंप्यूटर नेटवर्क और सुरक्षा
सामान्य जागरूकता (General/ Financial Awareness)– वित्तीय जागरूकता
– बैंकिंग और बीमा जागरूकता
– सरकारी योजनाएँ और नीतियाँ
– स्थैतिक जागरुकता
– सामयिकी

How to Download IBPS Clerk 2024 Admit card?

  • IBPS Clerk की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • IBPS Clerk कॉल लेटर 2024 डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें।
  • पंजीकरण/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड टाइप करें और सबमिट करें।
  • IBPS Clerk एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और दो या तीन प्रिंट निकाल लें।

Conclusion 

मुझे उम्मीद है, की आपको मेरा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सरे सवालो के जवाब भी मिल गया होगा। अगर फिर भी आपके मन में IBPS Clerk से संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे वो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। मुझे  आपकी मदद करके काफी खुशी होगी। अगर आप किसी और ट्रोपिक के बारे में जानना चाहते है, तो आप वो भी मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। मैं आपको जल्द से जल्द उसके बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करूँगा। 

Read more……

SBI Clerk BhartiClick Here
UP Police Constable BhartiClick Here
Railway Group-D BhartiClick Here

2 thoughts on “IBPS Clerk Exam Date 2024: IBPS क्लर्क 2024 एग्जाम डेट जारी”

Leave a Comment