BNYS Course Fees कितना है?

BNYS Course फीस कितना है? ये सवाल का जवाब स्टूडेंट्स के लिए बहुत जरुरी है और इसके लिए हमने रिसर्च किया। इंडिया में BNYS Course Fees ₹63.97 हज़ार से लेकर ₹4.41 लाख तक है. जिसमे सबसे कम फीस IMS BHU Varanasi की है, जहाँ पर टूशन फीस केवल ₹63.97 रुपये है. लेकिन इंडिया के टॉप BNYS College में कितना फीस लगता है? सरकारी कॉलेज में कितना फीस लगेगा? और अगर कोर्स कर लेते है तो Per Month salary कितना मिलेगा? ये सब सवालों के जवाब यही पर है.

BNYS क्या है?

कोर्स स्तरस्नातक
अवधि(4.5 साल + 1 साल इंटर्नशिप)
पात्रतामान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड से 10+2 (विज्ञान – पीसीबी न्यूनतम 50%)
प्रवेश प्रक्रियासीधा प्रवेश
प्रमुख भर्ती क्षेत्रअस्पताल, सरकारी और निजी क्लीनिक, एनजीओ, पुनर्वास केंद्र, आदि।
प्रमुख नौकरी प्रोफाइलसामान्य चिकित्सक, प्राकृतिक चिकित्सक, पारा क्लिनिकल विशेषज्ञ, प्राकृतिक चिकित्सक, योग प्रशिक्षक, आदि।

BNYS एक अंडरग्रेजुएट डिग्री है, जो की 4.5 years पढ़ाई के साथ 1 साल के इंटर्नशिप के साथ पूरा होता है (4.5 years + 1 year Internship). BNYS कोर्स में आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध, और होमियोपैथी के बारे में बढ़ाया जाता है.

इस डिग्री को हासिल करने के बाद किसी हॉस्पिटल में जॉब मिल सकता है या फिर खुद का आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध, और होमियोपैथी बिज़नेस शुरू कर सकते है.

BNYS Course में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट के पास 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री एयर बायोलॉजी का होना जरुरी है और यह डिग्री किसी ऐसे स्कूल से होना चाहिए, जो की नेशनल या फिर स्टेट बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो. BNYS एक मेडिकल डिग्री है.

लेकिन इसकी सबसे खाश बात है. जो स्टूडेंट इसमें एडमिशन लेना चाहते है. उनको NEET (National Eligibility cum Entrance Test) एग्जाम देने की कोई जरुरत नहीं है. यहाँ पर बिना NEET के एडमिशन मिल जाता है.

BNYS Full Form क्या होता है?

BNYS का Full Form होता है “Bachelor of Naturopathy & Yoga Sciences”

BNYS Course Fees कितना है?

BNYS Course Fees की शुरुआत ₹63.97 हज़ार से होता है. यह एक सरकारी कॉलेज IMS BHU का है, लेकिन इसके अलावा देश में जितने भी टॉप colleges है. जहाँ पर फीस ₹3 लाख, ₹4 लाख ऐसे शुरू होता है.

ऐसे में जो स्टूडेंट BNYS में एडमिशन लेने का सोच रहे है. पहले फीस स्ट्रक्चर को जान लेना चाहिए और यहाँ पर पूरे 5 साल के फीस स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी दिया है.

कॉलेज का नामबीएनवाईएस फीस (रुपये)
आईएमएस बीएचयू वाराणसी63.97 हजार
आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ4.45 लाख
शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह3.37 लाख
संस्कृत विश्वविद्यालय, मथुरा5.72 लाख
महर्षि अरविंदो सुभारती संस्थान प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान, मेरठ4.41 लाख

ऊपर टेबल में देखेंगे तो इसमें सबसे कम फीस आईएमएस बीएचयू वाराणसी और सबसे ज्यादा फीस आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ की है. ये देश के टॉप colleges है, जिसमे एडमिशन पाना हर एक स्टूडेंट का सपना होता है.

अगर फीस स्ट्रक्चर की बात करे,

ऊपर जो फीस दिया है वो पूरे 5 साल कोर्स प्रोग्राम एक फीस है. बहुत सारे स्टूडेंट्स डर गए होंगे की फीस एक साथ देना पड़ेगा, जब की ऐसा नहीं है. स्टूडेंट्स को अलग अलग साल में ये फीस देना होगा और इसके लिए यहाँ पर एक example से फीस स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी हासिल करते है.

Courses Name1st Year2nd Year3rd Year4th Year5th YearTotal Fees 
BNYS91,07578,07578,07578,07530,0003,55,300

BNYS Course Syllabus में क्या पढ़ाते है?

बहुत सारे स्टूडेंट ये तक नहीं जानते है की BNYS Course Syllabus में पढ़ाई क्या होता है. क्योकि उन्होंने ये सोच लिया था की डॉक्टर बनाना है और इसके लिए कोई भी कोर्स करने को मिल जाये। लेकिन अगर अपने सोच समझ कर एडमिशन लिया है की आपको पहले से BNYS करना है. तो इसके लिए पहले इसके कोर्स को जान लीजिये, क्योकि इससे आपको एक Specialize ऑप्शन चुनने में मदद मिलेगा.

Duration66 months
Course LevelUG Degree

BNYS 1st Year Syllabus

  • Anatomy and Physiology
  • Biochemistry
  • Pathology and Microbiology
  • History and Philosophy of Yoga
  • Basic Principles of Naturopathy
  • Sanskrit
  • Communication Skills in English

BNYS 2nd Year Syllabus

  • Pharmacology
  • Diagnostic Techniques in Naturopathy
  • Yoga and Health
  • Nutrition and Dietetics
  • Fundamentals of Ayurveda
  • Community Medicine and First Aid

BNYS 3rd Year Syllabus

  • Obstetrics and Gynecology
  • Surgery and Minor Surgical Procedures
  • Yoga Therapy
  • Naturopathic Therapeutics
  • Principles of Acupuncture
  • Basics of Homeopathy

BNYS 4th Year Syllabus

  • Psychology and Psychiatry
  • Geriatrics and Pediatric Care
  • Dermatology and Cosmetology
  • Emergency Medicine
  • Physiotherapy
  • Research Methodology

BNYS 5th Year Syllabus

  • Medical Ethics and Jurisprudence
  • Professional Ethics in Naturopathy and Yoga
  • Internship (Clinical Training)
  • Dissertation and Research Project

BNYS Salary Per Month in India

BNYS Course Fees कितना है? ये तो अपने जान लिया लेकिन अगर कोई स्टूडेंट इस कोर्स को पूरा करता है. तो उसको कितना सैलरी मिलेगा? इंडिया में BNYS डिग्री हासिल करने वालो का अलग अलग होता है. जिसका जैसे पोजीशन वैसा उसका सैलरी. Naturopathy डॉक्टर की सैलरी इंडिया में शुरू होता है 3 लाख रुपए सालाना से और यह एक्सपीरियंस के हिसाब से 9 लाख रुपये हर साल तक बढ़ सकता है.

यहाँ पर BNYS डिग्री हासिल करने के बाद जो पद मिलते है. उसके हिसाब से इंडिया में कितना सैलरी का उसका पूरा लिस्ट इस टेबल में दिया है.

Job RolesAverage Entry-Level Salary (INR)Average Salary After 5+ Years of Experience (INR)
Naturopathy Doctor3 LPA9 LPA
Yoga Therapist3.5 LPA7 LPA
Research Scientist4 LPA8.5 LPA
Nutritionist3.5 LPA8 LPA
Healthcare Consultant3 LPA7 LPA

ऊपर दिए गए टेबल में जो सैलरी है, उसको हाईएस्ट मान सकते है. ऐसे में अगर स्टार्टिंग सैलरी की बात करे तो उसका डिटेल्स इस टेबल में दिया है.

Experience (In Years)Highest Salary (INR)Average Salary (INR)Lowest Salary (INR)
0-25 LPA4 LPA3 LPA
3-59 LPA7.2 LPA5.5 LPA
6-915 LPA12.5 LPA10 LPA
10-1520 LPA 17.5 LPA15.5 LPA
16 & AboveMore than 23 LPA21.7 LPA20.5 LPA

उम्मीद करते है BNYS Course Fees और डिटेल के बारे में आपको पर्याप्त जानकारी मिल गया हो. अगर फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो इसके बारे में कमेंट में जानकारी हासिल कर सकते है.

Leave a Comment